BollywoodTV

Poonam Pandey fake death: पूनम पांडे की बढ़ी मुश्किलें, FIR दर्ज, भारी पड़ा पब्लिसिटी स्टंट, महाराष्ट्र के MLC ने की कार्रवाई की मांग…

Poonam Pandey fake death controversy: एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) हाल ही में ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी मौत की झूठी जानकारी दी थीं. इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान हो गए थें, एक्ट्रेस मौत की खबर ने हा किसी इंसान को परेशान कर दिया था. एक्ट्रेस ने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी मौत की खबर फैलाई थी, अपनी मौत की झूठी न्यूज ने फैलाने बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर कर बोली की वो जिंदा है. इस खबर को सुनकर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज से लेकर यूजर्स भड़डे उठे, इतना ही नहीं महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य ने अपनी मौत की झूठ खबर फैलाने पर कार्रवाई की मांग की है.

Poonam pandey
Poonam pandey

एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर खी वजह से मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. हर किसी का रिएक्शन यही कहना था की 32 साल के उम्र इस दुनिया अलविदा कह चुकी है. लेकिन लोगों को हैरानी उस वक्त हुई जब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर जिंदा होनी की न्यूज दी, पूनम पांडे ने सोशल मीडिल पर कई वीडियोज और पोस्ट शेयर कर बोली की मैं जिंदा हूँ. एक्ट्रेस ने खुद कैमरे के सामने आकर अपनी मौत को खबर झूठ साबीत की, इस खबर को सुनकर सेलिब्रिटीज नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम लोगों को को हैरान कर के रख दिया, इस घटना हर किसी का रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर तरह-तरह के बाते सुना रहे हैं. उनके तमाम चाहने वाले दोस्त हो या उनके जान-पहचान वाले हर कोई अपना रिएक्शन दे रहे हैं, वहीं अब महाराष्ट्र विधानसभा काउंसिल (MLC) के सदस्य सत्यजीत तांबे (Satyajeet Tambe) ने मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ एक्शन लेने की मांग किए हैं.

Poonam Pandey पर भड़के महाराष्ट्र के MLC

एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर से मौत की झूठी खबर ने हर किसी हैरान कर दिया है. इस खबर को सुनकर सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि तमाम देशवासियों को हैरान कर दिया है. इतना ही राजनीति जगत से जुड़े लोगों ने इस खबर को सुनकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा (MCL) सत्यजीत तांबे ने मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ एक्शन लिए के लिए बोले है. सत्यजीत तांबे ने चारू प्रज्ञा (Charu Pragya) नाम की वकील के एक्स ट्वीटर पोस्ट पर री-पोस्ट कर उन्होंने कहा-“मैं सहमत हूं, और मुंबई पुलिस को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। #पूनम पांडे

FIR File
FIR File

आज तक के रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेंट दर्ज कराई है. इतना ही नहीं उन्होंने की पूनम पांडे की मैनेजर निकिता शर्मा और एजेंसी Hautterfly के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 417, 420, 120B, 34 के तहत FIR करने की मांग की है. एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने पब्लिक को चीट करने के लिए और सर्वाइकल कैंसर के नाम पर देश के धोखाधड़ी करने का मामला बनाने के लिए कहा है.

पूनम पांडे ने किया मौत ड्रामा

Poonam Pandey
Poonam Pandey

एक्ट्रेस पूनम पांडे ने 2 फरवरी 2024 शुक्रवार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर मौत की झुठी जानकारी दी थी. एक्ट्रेसे की मौत को नयूज ने सुनकर सभी शॉक्ड हो गए थें. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बाई थी उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो चुकी है. लेकिन एक दिन बाद पूनम पांडे ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक और पोस्ट शेयर बोली की मैं जिंदा हूँ. एक्ट्रेस की इस वीडियो ने हर किसी को को शॉक में डाल दिया, एक्ट्रेस कहा की उन्होंने अपनी मौत की झूठी न्यूज सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाई के लिए की है.

यह भी पढ़े:-Me At 21: Priyanka Chopra के साथ Kajol-Kareena Kapoor ने क्लासिक तस्वीरें शेयर कर ली Me At 21 में एंट्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *