TV

Bigg Boss 17: विकेंड के वार में बेहोश होने की वजह से हॉस्पिटल पहुंचे आयशा खान Ayesha khan, और फिर…

Bigg Boss 17 Ayesha Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्सियल रियल्टी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों खूब सुर्खियों में है. दरअसल, वीकेंड के वार एपिसोड में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान (Ayesha Khan) को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से हॉस्पिटल ले जाया गया है. आयशा खान वीकेंड के वार एपिसोड में अचानक से बेहोश हो गई थीं. बता दें, आयशा खान इन दिनों अपने और मुनव्वर फारुकी रिश्ते की वजह से सुर्खियों में हैं.

Bigg Boss 17 Ayesha Khan
Bigg Boss 17 Ayesha Khan

वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में ‘बिग बॉस 17’ के सलमान खान (Salman Khan) वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान (Ayesha Khan) की जमकर क्लास लगाए हैं. इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) ने मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और आयशा खान के डबल स्टैंडर्ड पर भी कई सवाल उठाए हैं. बीते कुछ दिनों से आयशा खान अपने और मुनव्वर फारुकी की रिश्तो की वजह से लाइमलाइट में हैं.

Bigg Boss 17 सलमान खान ने लगाए क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Khan (@ayeshaakhan_official)

वीकेंड के वार एपिसोड में जब सलमान खान ने आयशा खान और मुनव्वर फारूकी के रिश्तो पर सवाल उठाए, उन्हें उनकी गलती बताए, इसके बाद आयशा खान काफी रोने नजर आई हैं. जिसकी वजह से वो पैनिक अटैक का शिकार होई हैं. बता दें, आयशा रोते-रोते कमरे से बाहर आते वक्त बेहोश हो गईं थीं. जिसके बाद आयशा को मेडिकल रूम में चेक किया गया, इस घटना के बाद होस्ट सलमान खान खूद घर के अंदर आकर शो कंटेस्टेंट्स से बात करते नजर आए हैं.

Ayesha Khan शोज

आयशा खान (Ayesha Khan) ने अपने में स्टार प्लस (StarPlus) की शो ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) में अपने काम और ‘रीबॉर्न हीर’ (Reborn Heer), ‘गिटार’ (Guitar), ‘दिल ने’ (Dil Ne), ‘मोहब्बत के काबिल’ (Mohabbat Ke Kabil) जैसे म्यूजिक वीडियो और सिरीज में नजर आ चुकी हैं. वहीं हिल ही में वो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के घर में बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली हैं. शो में एंट्री लेके के दौरान उन्होंने दावा किया है कि मुनव्वर फारुकी ने नाजिला सीताशी और उनके साथ डबल डेटिंग कर रहे थें. वहीं आयशा खान की फैन फॉलोविंग की बात करे तो, इंस्टाग्राम पर उन्हें 3M फॉलोवर्स हैं.

आयशा खान मेडिकल रिपोर्ट्स

वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में आयशा खान (Ayesha Khan) बेहोश होकर गिर गई थीं, जिसके वजह से शो के मेकर्स ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है. वहीं आज यानी रविवार के एपिसोड में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जायेगा, जिसमें आयशा नजर नहीं आएंगी, स्पोर्ट्स के मुताबिक, आयशा खान की तबियत अभी ठीक बताई जा रही है.

यह भी पढ़े:-OTT Upcoming January 2024 release: इस जनवरी ‘Animal’ से लेकर ‘Indian police force’ तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर होंगी रिलीज, देखें लिस्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *