Dharmendra Birthday Special: करोड़ो की संपत्ति, कार कलेक्शन, घर, फीस, नेटवर्थ जानिए धर्मेंद्र के लाइफस्टाइल के बारे में…
Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) आज अपना 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज धर्मेंद्र (Dharmendra) किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की धर्मेंद्र ने अपनी करियर की शुरुआत 51 रुपए से किए थें. लेकिन आज वो करोड़ो के मालिक है. अपने एक्टिंग से जरिए अभिनेता ने हिन्दुस्तान के करोड़ो आबादियों के दिलों में बसते हैं. अभिनेता धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 (Dharmendra Birthday) में पंजाब के (नसराली) में हुआ था. आइए जानते हैं धर्मेंद्र के टोटल नेटवर्थ (Total Net worth) के बारे में…
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी करियर की शुरुआत 51 रुपए से किए थें, जी हाँ, पहली फिल्म के लिए एक्टर को 51 रुपए मिलें थें. लेकिन आज वो करोड़ो के मालिक हैं. बॉलीवुड अभिनेताओं की अलग-अलग काम के जरिए इनकम होती है. वहीं अगर बात करे धर्मेंद्र की नेटवर्थ की तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता धर्मेंद्र के नेटवर्थ करीब 500 करोड़ की बताई गई हैं. आइए जानते हैं, उनके नेटवर्थ के बारे में…
इस फिल्म में आखिरी बार नजर आए हैं…
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, आज 88 साल के हो चुके हैं. लेकिन इतनी उम्र में भी अभिनेता धर्मेंद्र ना केवल सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं बल्कि, फिल्मों में भी काम करते नज़र आते हैं. हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) में नजर आए थें. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाई है. इस फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र के साथ आलिया भट्ट(Alia Bhatt) रणवीर सिंह (Ranveer singh) शबाना आजमी (Shabana Azmi) जया बच्चन (Jaya Bachchan) जैसी कई कलाकार नजर आए थें.
View this post on Instagram
धर्मेंद्र ने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत कब किए थें..
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी करियर की शुरुआत 51 रुपए से शुरू किए थें, लेकिन आज उनका नेटवर्थ जानकार हैरान रह जाएंगे, बता दें, बितें कई सालों पहले ही धर्मेंद्र ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत किए हैं. जिसका नाम Vijayta Films, इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत 1983 में हुई थी. इस प्रोडक्शन हाउस से बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने इंडस्ट्री में लॉन्च किए थें. आज भी धर्मेंद्र (Dharmendra) के इस प्रोडक्शन हाउस में बॉलीवुड की फिल्में प्रोड्यूस की जाती है. जिससे अभिनेता की कमाई भी होती है.
करोड़ की Net Worth है धर्मेंद्र की
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की नेटवर्थ लगाफग 500 की बताई जाती है. धर्मेंद्र के पास 100 एकड़ का फार्महाउस है, जहां वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना बेहद पसंद करते हैं. अपने फार्महाउस में वो खेती भी करते हैं. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर तसवीरें शेयर करते रहते हैं. वहीं अभिनेता धर्मेंद्र के पास महाराष्ट्र में लगभग 17 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास कई आलिशान बंगलों है, उस बंगलों की किमत 150 करोड़ है.
Dharmendra कार कलेक्शन
अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra Cars Collection) को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास Mercedes-Benz SL500 इस किमत लगभग 1-2 करोड़ रूपए है. इसके अलावे Land Rover marque, Range Rover Evoque जैसी आलीशान कारों की कलेक्शन है अभिनेता धर्मेंद्र के पास, इन कारों की किमत भी करोड़ो में आती है.
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं Dharmendra
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने करियर में ‘ललकार’ (Lalkar) ‘मां’ (Maa) ‘जुगनू’ (Jugnu) ‘गज़ब’ (Ghazab) ‘आतंक’ (Aatank) ‘करिश्मा कुदरत का’ (Karishma Kudrat Kaa) ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) ‘दिल का हीरा’ (Dil Kaa Heera) ‘फरिश्ते’ (Farishtay) ‘सचाई की तकाती’ (Sachai Ki Taqat) ‘हिम्मतवार’ (Himmatvar) ‘गंगा तेरे देश में’ (Ganga Tere Desh Mein) ‘ज़ुल्म ओ सीता’ (Zulm O Situm) ‘सच्चा झूठा’ (Jhutha Sach) जैसे 200 से भी अधिक सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़े:-Fighter Teaser Watch video: Hrithik Roshan-Deepika Padukone की ‘फाइटर’ टीजर आउट, देखिए VIDEO