BollywoodPhoto Gallery

Bollywood Kissa: ‘Jiya Jale’ गानें की रिकॉर्डिंग से पहले Lata Mangeshkar ने AR Rehman के सामने रखीं थीं ये बड़ी शर्त, किस्सा सुन रह जाएंगे दंग…

AR Rehman-Lata Mangeshkar Story: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rehman) ने अपने करियर में हिंदी फिल्मों से लेकर साउथ फिल्मों को कई सुपरहिट सॉन्ग्स दिए हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सिंगर एआर रहमान (AR Rehman) का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की, बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर एआर रहमान और भारत की स्वर कोकिला कहलाने वाली सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का पहला गाना ‘जिया जले’ कैसे रिकॉर्ड हुआ था, अगर नहीं तो आइए जानते हैं  इस गाने से जुड़ा दिलतस्प स्टोरी

AR Rehman-Lata Mageshkar Song Jiya Jale
AR Rehman-Lata Mangeshkar Song Jiya Jale

हिन्दी सिनेमा के जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rehman) फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम हैं. वहीं आज सुपरस्टार सिंगर एआर रहमान ने अपने करियर में कई सुपरहिट सॉन्ग्स दिए हैं. उनके सॉन्ग्स के लोग दिवाने हैं. वहीं सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के साथ एआर रहमान का पहला सॉन्ग ‘जिया जले’ (Jiya Jale) आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. जानिए कैसे हुआ था लता मंगेशकर और एआर रहमान का पहला सॉन्ग का रिकॉर्ड..

AR Rehman ने साल 1995 में किए थें करियर की शुरुआत

फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rehman) ने साल 1995 में आई ‘रंगीला’ (Rangeela) से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किए थें. इस फिल्म बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और दिग्गज एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) नजर आई थीं. लेकिन साल 1998 में तमिल फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म ‘दिल से’ (Dil Se) के लिए लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और एआर रहमान (AR Rehman) को एक सॉन्ग के लिए साइन किया गया, इस सॉन्ग था ‘जिया जले’ (Jiya Jale), इस सॉन्ग में लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARR (@arrahman)

हालांकि, एआर रहमान के लिए इस गाना को रिकॉर्ड करना उनके लाइफ की सबसे यादगार पल है. बता दें, सिंगर एआर रहमान बचपन से लता मंगेशकर के फैन ही नहीं बल्कि खुद को लता मंगेशकर का भक्त मानते थें. क्योंकि एआर रहमान के घर में बचपन से ही ‘स्वरकोकिला’ लता मंगेशकर का एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ था. उनके पिता जी रोज उस पोस्टर की पूजा कर अपने दिन की शुरुआत करते थें. ऐसे में जब सिंगर एआर रहमान के पास जब ‘स्वरकोकिला’ लता मंगेशकर के साथ गाना गानें का मौका मिला तो, सिंगर इस खबर को सुनकर काफी एक्साइटेड थें.

Lata Mangeshkar ने रखीं थीं शर्त

बता दें, जब सुपरस्टार एआर रहमान को ‘स्वरकोकिला’ लता मंगेशकर के साथ गाना गानें का मौका मिला तो, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन प्रॉब्लम ये थी की, एआर रहमान उस वक्त सिर्फ चेन्नई में ही गाने रिकॉर्ड किया करते थें. लेकिन एआर रहमान मुंबई आकर लता मंगेशकर के साथ गाने रिकॉर्डिंग करने के लिए भी तैयार हो गए थें. इसके बाद फिर ‘स्वरकोकिला’ लता मंगेशकर मंगेशकर ने एआर रहमान को परेशानी में डालकर वो खुद चेन्नई जाकर उस गाना को रिकॉर्ड करने का फैसला कि थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर मंगेशकर इसके चीज के लिए एक शर्त रखी थीं. लता मंगेशकर ने शर्त रखते हुए ये कहा था कि वो इस सॉन्ग को सिर्फ गुलजार साहब (Gulzar) की मौजूदगी में ही रिकॉर्डिंग करेंगी, दरसल, सिंगर लता मंगेशकर उन्हें भाई जैसा मानती थीं. लता मंगेशकर की इस शर्त के लिए वो तैयार हो गए थें.

AR Rehman-Lata Mageshkar
AR Rehman-Lata Mangeshkar

लता मंगेशकर जब ‘जिया जले’ (Jiya Jale) गाना को रिकॉर्ड करने के लिए चेन्नई पहुंची तो, रिकॉर्डिंग रूम देखकर ‘स्वरकोकिला’ लता मंगेशकर हैरान हो गईं थीं. दरअसल, रिकॉर्डिंग रूम में लता मंगेशकर को कोई नजर नहीं आया, उन्हें रिकॉर्डिंग रूम में अकेले ही उस सॉन्ग को गाना था. रिकॉर्डिंग रूम को देखकर लता मंगेशकर ने नाराज़गी जताई तो, एआर रहमान ने रिकॉर्डिंग रूम में सेटिंग करके शीशे लगा दिए थें. जिसके बाद लता मंगेशकर गुलजार साहब को अपने सामने देखकर, गाना गाई थीं. लता मंगेशकर और एआर रहमान की खूबसूरत आवाज में गया हुआ गाना आज भी हिट लिस्ट में शामिल है.

यह भी पढ़े:-Ajay Devgan Raid 2: इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर बवाल मचाने आ रहे हैं अजय देवगन, “रेड 2” की रिलीज डेट आउट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *