MC Stan Post: ‘Bigg Boss 16’ विनर एमसी स्टेन का हुआ ब्रेकअप, वायरल हुआ पोस्ट…
MC Stan Latest Post: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ (Bigg Boss Season 16) के विनर एमसी स्टेन इस वक्त फिलहाल, अपनी पर्सनल-लव लाइफ को लेकर एंटरटेनमेंट न्यूज वर्ल्ड में चर्चाओं में हुए हैं. दरअसल, रैपर एमसी स्टैन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड बूबा के साथ अपने ब्रेकअप का एलान कर दिया है.
दरअसल, एमसी स्टेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा स्टोरी पोस्ट साक्षा किया है, जो इंटरनेट वर्ल्ड में आग के तरह वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के जरिए रैपर एमसी स्टेन ने अपनी गर्लफ्रैंड बुबा के साथ ब्रेकअप खुलासा किया है. एमसी स्टेन ने बेहद ही इमोशनल स्टोरी शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. हालांकि, कुछ वक्त बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट भी कर दिया, लेकिन ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
MC Stan ने शेयर किया पोस्ट
बता दें, एमसी स्टेन बिग बॉस के घर में उन्होनें अपनी गर्लफ्रेंड बुबा का जिक्र कई दफा किया था. वहीं अब ये खबर आ रही है एमसी स्टेन का उनकी गर्लफ्रेंड बुबा से ब्रेकअप हो चुका है. एमसी स्टेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा-“द एंड” वहीं एक और पोस्ट में पर हार्ट इमोजी शेयर कर लिखा-“ब्रेकअप”.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं उन्होेंने अपने टूटे दिल का दर्द बयां करते हुए लिखा-“यहां तक कि सबसे मजबूत भावना भी समाप्त हो जाती है, जब नजर अंदाज किया जाता है और मान लिया जाता है.” एमसी स्टेन का ये पोस्ट इंटरनेट पर चर्चाओं का विषय बन गया है. खबरों के मुताबिक, एमसी स्टेन का उनकी गर्लफ्रेंड बुबा के साथ ब्रेकअप हो चुका है.
एमसी स्टेन फॉलोइंग
बता दें, एमसी स्टेन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दुनियाभर में उनकी काफी तगड़ी लोकप्रियता है. फैंस उनके दीवाने हैं, अगर उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग की बात करे तो इंस्टाग्राम पर उन्हें 11 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. एमसी स्टेन को महंगे कपड़े, महंगे जूते का बहुत शौक है.
बिग बॉस के घर में वो अपने कपड़ों और जूते की प्राइज के बारे में कई बार खुलासा किया था. बिग बॉस के घर में एमसी स्टेन की दोस्ती शिव ठाकरे (Shiv Thakare), साजिद खान (Sajid Khan), अब्दु रोजिक (Abdu Rozik), निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) और सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के साथ काफी अच्छी दोस्ती थीं. घर बाहर भी इनकी दोस्ती की काफी चर्चा किया जाता था.
यह भी पढ़ें:-Srikanth Review: Rajkumar Rao की ‘श्रीकांत’ ने जीता दर्शकों दिल, पढ़ें हिन्दी रिव्यू…