Avengers Endgame Next Part: ‘एवेंजर्स एंडगेम’ फैंस के लिए आई गुडन्यूज, जानिए कब रिलीज होगा अगला पार्ट?
Avengers Endgame Next Part Release Date: हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को आए 5 साल हो चुके हैं और फैंस इस फिल्म के अगले पार्ट के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म एवेंजर्स एंडगेम जब बॉक्स ऑफिस पर में आई थी तो ये फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन की थी. इंडिया में भी इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. वहीं अब इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर नए अपडेट सामने आई है. चलिए जानते हैं.
अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं तो आपने हॉलीवुड की मोस्ट-अवेटेड सीरीज एवेंजर्स एंडगेम तो जरूर देखें होंगे. भारत में दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पंसद किया था साल 2019 में इस सीरीज की पिछली फिल्म आई थी. इस फिल्म के अगले पार्ट के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं.
बता दें, साल 2019 में आई फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को देखने के बाद, लोग इस फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब, इस फिल्म के अगले पार्ट को लेक एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, बताया जा रहा है कि ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के अगला पार्ट जल्द आने वाली है.
Avengers Endgame कब होगी रिलीज
बता दें, फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के फैंस के लिए खुशखबरी है. फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आ रही है. कहा जा रहा है इस फिल्म के अगले पार्ट पर मेकर्स ने काम शुरू कर दिया है. हॉलीवुड मूवीज ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को लेकर अब धीरे-धीरे डिटेल्स सामने आने लगने लगी हैं.
View this post on Instagram
वहीं फिल्म की कहानी में काफी बदलाव किया जा रहा है. सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के आने वाले पार्ट में सुपरहीरोज की टीम काफी लिमिटेड स्टार्स नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग साल 2025 तक शुरू हो सकती है, और ये फिल्म 1 मई साल 2026 में रिलीज होने की संभावना है.
‘एवेंजर्स एंडगेम’ का अगले पार्ट में होंगे लिमिटेड स्टारकास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के अगले पार्ट को बताया जा रहा है कि इस बार स्टार कास्ट को काफी लिमिटेड रखा जाएगा. इस पार्ट में डॉक्टर स्ट्रेंज के भूमिका में बेनाडिक्ट टेलर (Benedict Taylor) नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में स्पाइडर मैन के किरदार में टॉम हॉलेंड (Tom Holland) और थॉर के किरदार में क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) निभाते नजर आने वाले हैं.
बताया जा रहा है की इस फिल्म के पांचवे पार्ट में फेंटास्टिक 4 को भी शामिल कर सकता था. हालांकि ऐसा भी होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि इस फिल्म के पार्ट में फिलहाल टीम को काफी लिमिटेड रखा जाएगा और फेंटास्टिक 4 के कैरेक्टर्स नहीं हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल आपको आधिकारिक अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा. इसके अलावा साल 2027 में ‘एवेंजर्स सीक्रेट वॉर्स’ भी आने वाली है. इस फिल्म में हॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को साइन किया जा सकता है.
‘एवेंजर्स एंडगेम’ को दर्शकों किया था बेहद पंसद
बता दें, साल 2019 में आई ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को लोगों ने दुनियाभर भर में खूब पसंद किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में बहुत अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म के पिछले पार्ट्स को मेकर्स ने इंग्लिश (English) के अलावा हिंदी (Hindi), मलयालम (Malayalam), तेलुगू (Telugu) और तमिल (Tamil) भाषाओं में रिलीज किया गया था. इन फिल्मों को इंडिया में लोगों ने हर भाषाओं में काफी पसंद किया हैं.
यह भी पढ़े:-Kalki 2898 AD Release Date: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, ने पोस्ट के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज डेट अनाउंसमेंट…