Bollywood

Sara Ali Khan Diwali Bash: सारा अली खान के दीवाली पार्टी में शामिल हुए एक्स बॉयप्रेंड Kartik Aaryan, देखें VIDEO..

Sara Ali Khan Diwali Bash Video: बॉलीवुड सारा अली खान (Sara Ali Khan) के दीवाली पार्टी में अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी नजर आए, कार्तिक आर्यन पीले रंग कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे है. बॉलीवुड के क्यूट ये कपल अब लग हो चुके हैं. लेकिन दीवाली पार्टी के दौरान दोनों एक बार फिर साथ नजर आए. सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन को सारा अली खान के घर के अंदर जाते हुए की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है.

Sara Ali Khan Diwali Bash Video
Sara Ali Khan Diwali Bash Video

Sara Ali Khan के दीवाली पार्टी शामिल हुए Kartik Aaryan

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के क्यूट कपल अब लग हो चुके हैं. हाल ही में, मीडिया में ये खबर छाई हुई थी की, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, ये कपल किसी लड़ाई-झड़के के साथ नहीं, बल्कि आपसी सहमती से अलग हुए थें. वहीं ब्रेकअप के बाद एक बार फिर ये कपल एक साथ नजर आए हैं. एक्ट्रेस ने दिवाली के इस पार्टी में अपने खास दोस्त और बॉलीवुड के सितारों को इंवाइट किए, सारा अली खान दीवाली पार्टी एक्टर कार्तिक आर्यन शामिल हुए जिसकी वीडियों सोशल मीडीया पर जमकर वायरल हो रही है. देखें वीडीयो…

Koffee With Karan 8 चैट शो Sara Ali Khan ने किया बात..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

हाल ही में ‘कॉफी विद करण 8’ (‘Koffee With Karan 8) चैट शो में पहुंची थीं. जहां सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के साथ अपने ब्रेकअप पर बात की थी. वहीं दीवाली के ग्रैंड पार्टी में कार्तिक आर्यन को सारा अली खान के घर के अंदर जाते हुए देखा गया है. शो में बातचीत के दौरान करण जौहर ने दोनों अभिनेत्रियों से उनके एक्स बॉयप्रेंड को लेकर कुछ सवाल किए थें. कार्तिक आर्यन के साथ हुए ब्रेकअप को लेकर सवाल पर सारा अली खान ने अपनी चुप्पी चोड़ी कहा कि, ये मेरे लिए काफी मुश्किल था. मैं ये नहीं कहूंगी कि ये सब आसान है, क्योंकि ये अजीब लगेगा. क्योंकि ये आसान नहीं होता. “जब आप किसी के साथ इन्वॉल्व होते हैं, “चाहे वह दोस्त हो, प्रोफेशनली हो, रोमांटिक तौर पर हो, खास तौर से अगर बात मेरी हो तो मैं इंवॉल्व होती हूं और इन्वेस्ट करती हूं. नेवर से नेवर.”

Gadar2 की सक्सेस पार्टी साथ आए थें नजर

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है की, सरा अली खान और कार्तिक आर्यन ब्रेकअप के बाद की पहली मुलाकात हुई है. इस पहले भी एक्ट्रेस सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर2’ (Gadar2) की सक्सेस पार्टी के दौरान एक साथ नजर आए थें. दोनों सितारे आपस में एक-दूसरे के साट फोटोज क्लीक करवाए थें, और एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए थें. वहीं हाल हीं गणपति दर्शन के दोनों स्टार्स एक साथ स्पॉट हुए थें.

यह भी पढ़े:Bollywood Stars: Salman-Aishwarya से लेकर Ranbir-Deepika तक, इन स्टार्स की लव स्टोरी का अंत हुआ था बेहद दर्दनाक!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *