Hema Malini Rekha Dance Viral Video: ‘हेमा मालिनी’ के बर्थडे पर रेखा ने जमकर किया डांस, दोनों एक्ट्रेस की केमेस्ट्री ने लूटी महफिल देखें वीडियो…
Rekha Dance And Sang Song On Hema Malini Birthday: कल 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी (Hema Malini Birthday) ने अपना 75 वां बर्थडे सेलेब्रेट किया. उनके इस खास मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में कई बड़े सेलेब्रिटीज मौजूद रहे. इस पार्टी में फोरेवर ब्यूटी क्वीन रेखा (Beauty Queen Rekha) भी मौजूद रही. रेखा ने इस बर्थडे पार्टी में ऑफ वाइट कलर की हैवी सीक्वेंस साड़ी पहन रखी थीं. जैसे ही वह इस पार्टी में पहुंची तो वहां मौजूद लोग उनके लुक को देखते ही रह गए. हेमा की बर्थडे पार्टी में रेखा ने ड्रीम गर्ल (Dream Girl)पर जमकर प्यार बरसाया, खूब डांस किया और गाना भी गया. जिसकी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल (Dance Viral Video)हो रही हैं.
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में गोल्डन टाइम 70-80 के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई है लेकिन उस दौर की दो ऐसी अभिनेत्रियां जिनकी केमेस्ट्री लोगों को हमेशा ही अपना दीवाना बना देती है. जब भी ये दोनों एक्ट्रेस एक साथ मंच पर नजर आई तब-तब उनके चाहने वालों ने दोनों लेजेंडरी एक्ट्रेस पर जमकर प्यार बरसाया है. आज हम बात कर रहे हैं अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और फोरेवर ब्यूटी क्वीन रेखा (Hema Malini Rekha) जी की.
Hema Malini-Rekha की डांस Viral Video
View this post on Instagram
हेमा मालिनी और रेखा दोनों ही एक्ट्रेस ने एक ही समय में कई सुपरहिट फिल्में अपने नाम की है. दोनों ही एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री से आई हैं. हालांकि दोनों ने बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. इसके बावजूद भी दोनों एक्ट्रेस की आपस में बहुत अच्छी दोस्ती, बेहद प्यार और अपनापन देखने को मिलता है. उनके इसी प्यार और अपनेपन के सबूत उस वक्त मिले जब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के बर्थडे पर एक पार्टी रखी गई. इस पार्टी में दोनों एक्ट्रेस आपस में मिली और एक दूसरे पर खूब प्यार बरसाया.
रेखा ने लुटाया Hema Malini पर जमकर प्यार
उनके इस प्यार की गवाही देती एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप दोनों एक्ट्रेसेज के बीच का प्यार देख सकते हैं. दोनों एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत साड़ियां पहन रखी हैं जब रेखा और हेमा आपस में मिलीं तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और दोनों ने एक दूसरे के उपर खूब सारा प्यार भी बरसाया. इस वीडियो में रेखा हेमा मालिनी से मिलकर काफी एक्साइटटेड नजर आ रही थी. रेखा जी ने हेमा जी को गले लगया, उन्हें प्यार से चूमा और उनकी बलाएं भी ली.
हेमा मालिनी-रेखा की केमेस्ट्री ने लूटी महफिल…
दोनों को देखकर लग रहा था कि जैसे कोई वर्षो से बिछड़ा हुआ उन्हें मिल गया हो. उनके इस प्यार भरे वीडियो को देख कर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. हेमा मालिनी के जन्मदिन पर उनकी फिल्म के गाने ‘क्या खूब लगती हो’ (Kya Khub Lagti Ho).. पर दोनों ने डांस करके महफिल ही लूट ली. रेखा के डांस और उनकी अदाओं का जलवा देख लोग हैरान रह गए. रेखा और हेमा मालिनी ने इस गाने पर जमकर डांस किया और साथ में गाना भी गाया. दोनों ने अपने समय और नए दौर को काफी इंजॉय किया.
यह भी पढ़ें:- Salman Khan-Saroj Khan Kissa: जब Aamir Khan की वजह से सलमान खान ने दे ड़ाली थी सरोज खान को धमकी, फिर जो हुआ…
Editor