TV

Anupamaa New Entry: सीरियल ‘अनुपमा’ में एक और नए एक्ट्रेस की एंट्री, अनुपमा-अनुज की जिंदगी में मचाएंगी तूफान…

Anupamaa Upcoming Episode: टेलीविज़न की पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में एक और नए एंट्री होने वाली है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स एक और ट्विस्ट लाने वाले हैं, ये हसीना मचाएंगी अनुपमा और अनुज के लाइफ में तूफान, आइए जानते हैं ने एंट्री के बारे में…

Anupamaa
Anupamaa

सीरियल अनुपमा अक्सर टीआर लिस्ट में नंबर वन स्थान हासिल करती आ रही है. शो में अभिनेत्री रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अभिनेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की जोड़ी को दर्शक बहुत ही ज्यादा पंसद कर रहे हैं. शो में इन दोनों की जोड़ी खुब धमाल मचा रही है. शो में पांच साल के लीप आ चुकी है. जिसके बाद सीरियल को स्टोरी काफी बदल गई है. अनुपमा और अनुज एक दूसरे से अलग है हो चुके हैं. उन दोनों के बीच अब श्रुति आई हुई है. अनुज और श्रुति शादी की बात चल रही है. इस बीच अब अनुज की मुलाकात अनुपमा से हुई, जिसके बाद अनुज अपना रिलेशनशिप सुधारने की कोशिश करते नजर आ रहा है. लेकिन अभी तक दोनों एक साथ नहीं हो रहे हैं. वहीं अब मेकर्स शो में मेकर्स एक और ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. दरअसल, शो में मेकर्स एक और नए एंट्री करवाने वाले हैं.

Anupamaa में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री…

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कि सीरियल अनुपमा में मेकर्स एक और ट्विस्ट लाने की तैयारी में लगे हुए हैं. दरअसल, शो में एक और नए एंट्री होने वाली है. जिसकी वजह से अनुपमा और अनुज की लाइफ में एक बार फिर से तूफान मचने वाली है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूपाली गांगुली कि शो में एक्ट्रेस परख मदान (Parakh Madan) की एंट्री होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस शो में एक्ट्रेस परख मदान सीरियल अनुपमा में यशदीप की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल में नजर आने वाली है. बिते एपिसोड में यशदीप अपने प्यार और एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में अनुपमा से बात करते नजर आया था. यशदीप ने अनुपमा से कहता है कि वो आज भी अपने प्यार को भूल नहीं पाया है. उसे आज लवलाइफ का क्लोजर नहीं मिला है. अपने प्यार का इंतजार वो सालों से कर रहा है. वहीं अब मेकर्स सीरियल में यशदीप की स्टोरी को आगे बढ़ाने वाले हैं. सीरियल में एक्ट्रेस परख मदान की एंट्री होने वाली है. जो अनुपमा की लाइफ में भी तूफान मचाने वाली है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. अब देखना ये होगा की क्या एक्ट्रेस कि होती हैं या नहीं।

श्रुति करेगी अनुज से सवाल

बता दें, सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी एंटरटेनमेंट और ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है. वहीं शो के आने वाले एपिसोड्स में मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. बीते एपिसोड में श्रुति को अनुज और अनुपमा का सच पता चल गया है. लेकिन फिर भी श्रुति अनुज से दुर नहीं हो पाएगी, आने वाले एपिसोड में श्रुति काफी इमोशनल नजर आने वाली हैं. वो अनुज से सवाल करती नजर आने है, क्या आग आध्या अगर तुमसे कहे की पापा मैं मम्मी को एक्सेप्ट करने के लिए तैयार हूं तो क्या अनुपमा का हाथ थाम लोगें? जिसके बाद श्रुति अनुपमा से भी मिलने के लिए जाति है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड काफी दिलचस्प और धमाकेदार होने वाला है.

यह भी पढ़े:-Jaya Prada Love Story: जब शादीशुदा मर्द को दिल दे बैठी थीं जया प्रदा, बर्बाद हो गया था करियर और फिर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *