Photo GalleryTV

TRP Report Week 17: ‘Yeh Rishta…’ और ‘Gum Hai kisi…’ में के बीच हुई टक्कर, ‘Anupamaa’ ने मारी बाजी, जानिए टीआरपी रिपोर्ट…

TV Serial TRP Report: टीवी सीरियल्स की टीआरपी रिपोर्ट्स सामे आ चुकी है. इस वीकेंड की टीआरी रिपोर्ट्स में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) से लेकर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta kya Kehlata Hai), ‘झनक’ (Jhank), ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) और ‘इमली’ (Imlie) टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपना स्थान हासिल कर चुके हैं. चलिए जानते हैं किन सीरियल्स के टीआरपी में हुई हैं गिरावट…

TRP Report

हर वीकेंड की तरह इस वीकेंड भी सीरियल्स की टीआरपी रिपोर्ट्स जारी कर दिया गया है. टीवी शो की 17वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीकेंड कई टेलीविज़न के कईं शोज के टीआरपी में गिरावट की वजह मेकर्स और स्टार-कास्ट को झटका लगा है. हालांकि, इस वीकेंड भी टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 में सीरियल ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, गुम हैं किसी के प्यार में, के साथ टीवी के कई शोज कायम है. रुपाली गांगुली की शो ‘अनुपमा’ को टीआरपी रैंक में कोई बड़ा बदलाव देखने के लिए नहीं मिला है, हालांकि, ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है.

TRP Report Anupamaa

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

टीवी क्वीन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) कि सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) ने इस वीकेंड भी टीआरपी चार्ट में पहला स्थान हासिल किया है. बता दें, इस वीकेंड ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) कि सीरियल ‘अनुपमा’ को 2.3 की टीआरपी रेटिंग मिली है. हालंकि पिछले हफ्ते के मुताबिक, इस वीकेंड शो में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. क्योंकि पिछले हफ्ते अनुपमा को 2.4 की टीआरपी रेटिंग मिली थी.

यह भी पढ़े:-Rupali Ganguly News: Anupamaa फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने किया BJP जॉइन…

टीवी सीरियल ‘Jhanak’

Jhanak
Jhanak

बता दें, हिबा नवाब (Hiba Nawab) और कृशाल आहूजा (Krushal Ahuja) की सीरियल ‘झनक’ (Jhanak) टीआरपी लिस्ट दूसरा पोजीशन हासिल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीकेंड टीआरपी लिसट में इस शो ने 2.0 की रेटिंग मिली है. जो कि पिछले हफ्ते के टीआरपी रिपोर्ट में गिरावट आ गई है.

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को इस वीकेंड टीआरपी चार्ट में 1.8 की टीआरपी रेटिंग मिली है. इस शो की टीआरपी लिस्ट में पहले के अनुसार गिरावट आ चूकी है.

Ye Rishta Kya Kehlata Hai

Ye Rishta Kya Kehlata Hai
Ye Rishta Kya Kehlata Hai

रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) और समृद्धि शुक्ला (Samridhi Shukla) की सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) इस वीकेंड टीआरपी में सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ बरकरार की टक्कर दे रही है. क्योंकि इस वीकेंड ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ को भी 1.8 की टीआरपी रेटिंग मिली है.

ये शो ने बनाई टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह

Udne Ki Aasha-Imlie
Udne Ki Aasha-Imlie

बता दें, इन सीरियल्स के अलावा इस वीकेंड टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 की रैंक पर अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) और साई केतन राव (Sai Ketan Rao) की सीरियल ‘इमली’ (Imlie) को 1.4 की टीआरपी रेटिंग मिली है. वही ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की नया शो ‘उड़ने की आशा’ (Udne Ki Aasha) 1.3 की रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़े:-Bharti Singh Hospitalised: 3 दिन दर्द में तड़पीं भारती सिंह, हॉस्पिटल में हुईं एडमिट, जानिए हेल्थ अपडेट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *