TV

Surbhi Chandna Wedding Photo: दुल्हन के जोड़े में बेहद ही खूबसूरत लगीं सुरभि चंदना, पति करण शर्मा का हाथ थामें आईं नजर…

Surbhi Chandna Wedding Video: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा (Karan Sharma) के साथ हमेशा के लिए शादी के पवित्र बंधन में चुकी हैं. एक्ट्रेस सुरभि चंदना और एक्टर करण शर्मा इन अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं अब कपल की वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर छाई हुई है. पति करण शर्मा के हाथों में हाथ डाले दुल्हनिया सुरभि चंदना ने स्पेशल एंट्री ली हैं. देखिए वीडियो…

सुरभि चंदना - करण शर्मा
सुरभि चंदना – करण शर्मा

टेलीविज़न की टॉप एक्ट्रेस सुरभि चंदना शादी के पवित्र बंधन में बंध गई है. एक्ट्रेस की ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर आग के तरह वायरल हो रही है. दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस बला की खुबसूरत लग रही हैं. सुरभि चंदना अपने पति करण शर्मा के हाथो में डाले बेहद ही स्पेशल एंट्री ली हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

1 मार्च 2024 से कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरूआत हुई, जिसकी झलक सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है. फैंस कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं अब सुरभि चंदना और करण शर्मा हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. कपल शादी के सात फेरे ले चुके हैं. जिसकी इसका इंटरनेट के दुनिया में आग के तरह वायरल हो रही है.

Surbhi Chandna दुल्हन के जोड़े में बला की खूबसूरत लगी

एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा शादी करके हमेशा के एक-दूसरे के हो गए हैं. उनकी प्री-वेडिंग बीते दिनों से खूब सुर्खियों में बनी हुई है, वहीं अब सास बहू और साजिश के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपल के शादी का वीडियो शेयर की गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

इस वीडियो में एक्ट्रेस सुरभि चंदना ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कपल की शादी की झलक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में सुरभि चंदना अपने होने वाले पति करण शर्मा के साथ स्टेज पर जाती नजर आई हैं. इस वीडियो में करण अपनी पत्नी सुरभि को पहले गले लगाते हैं, इसके बाद गाना गाते हुए उन्हें स्टेज की ओर उनकी हाथ पकड़कर बेहद ही रोमांटिक अंदाज में ले जाते हैं.

सुरभि चंदना ब्राइडल लुक

टेलीविजन जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने एक्टर करण शर्मा के साथ 2 मार्चा 2024 को शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी की लुक बेहद ही यूनिक रखी हैं. इस लुक में सुरभि चंदना बला की खूबसूरत लग रही हैं. बता दें, अभिनेत्री सुरभि चंदना ने अपनी ब्राइडल लुक को पेस्टल कलर का कॉन्ट्रास लहंगा के साथ पीच कलर का दुपट्टा और गले में नेकलेस और मांग टीके कंप्लीट की हैं. इस लुक में एक्ट्रेस सुरभि चंदा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दुल्हा बने करण शर्मा भी ग्रे कलर की शेरवानी और गोल्डन पगड़ी के साथ काफी हैंडसम लग रहे हैं.

सुरभि चंदना टीवी शोज

बता दें, एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थें, वहीं अब कपल ने शादी कर हमेशा के एक हो चुके हैं. एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने टेलीविजन की पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से डेब्यू की थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने कबूल है (Qubool Hai), इशकबाज (Ishqbaaaz), नागिन सीजन 6 (Naagin Season 6), संजीवनी (Sanjivani), दिल बोले ओबेरॉय (Dil Boley Oberoi), शेरदिल शेरगिल (Sherdil Shergill) समेत कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

लेकिन ‘स्टार-प्लस’ (StarPlus) शो इश्कबाज से उन्होंने जबरदस्त पॉपुलर हासिल की हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ओटोटी डेब्यू कर चुकी हैं. जी हां, सुरभि चंदना वेब सीरीज ‘रक्षक इंडियाज ब्रेव्स चैप्टर 2’ बरुण सोबती (Barun Sobti) के लीड रोल में नजर आ चुकी हैं. ये वेब-सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज की गई थी.

यह भी पढ़े:-Surbhi Chandna Pre Wedding Video: सुरभि चंदना पहना मंगेत करण के नाम का चूड़ा, हल्दी सेरेमनी की वीडियो वायरल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *