Emraan Hashmi OG Look: एक बार फिर विलेन किरदार में नजर आएंगे इमरान हाशमी! सामने आया ‘OG’ से एक्टर का किलर लुक…
Emraan Hashmi First Look From OG: बॉलीवुड फिल्म एक्टर इमरान हाशमी बहुत जल्द साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘ओजी’ (OG) में नजर आने वाले हैं. इमरान ने अपने 45वें बर्थ-डे के मौके पर फिल्म ‘ओजी’ से अपना पहला लुक शेयर किया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक्टर बेहद ही किलर अंदाज में नजर आ रहे हैं. देखिए तस्वीर…
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आज यानी 24 मार्च 2024 को अपना 45वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर के बर्थ-डे के खास मौके पर उनके फैंस को एक खास सरप्राइज मिला हैं. दरअसल, इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ओजी’ से मेकर्स ने एक्टर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. बता दें, साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी मेन विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं.
जिसका पहला लुक आज मेकर्स ने रिवील कर दिया है. फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ‘डीवीवी मूवीज’ (Dvvmovies) ने अपने अफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इमरान हाशमी के फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है.
Emraan Hashmi का फस्ट लुक
फिल्म ‘ओजी’ की प्रोडक्शन कंपनी ‘डीवीवी मूवीज’ (Dvvmovies) ने अपने अफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा-“हैप्पीएस्ट बर्थडे डेडलिस्ट ओमी भाऊ…। इस अधिक रोमांचक टकराव की कल्पना नहीं की जा सकती #OG” इमरान हाशमी के लेटेस्ट लुक देखकर फैंस की एक्साइटमेंट लेवल सीर चढ़कर बोल रहा है. इस तस्वीर में एक्टर इमरान हाशमी सिगार पीते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
उनके आईब्रो पर एक कट, हाथ में गोल्ड का कड़ा, अंगूली में अंगूठी और मिडिल फिंगर पर एक डिजायनर टैटू बना हुआ नजर आ रहा है. इमरान हाशमी का लुक ये लुक सोशल मीडिया पर आग के तरह वायरल हो रहा है. वहीं अपने फस्ट लुक को खुद इमरान हाशमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा-“गंभीरा, सुना है तू बंबई आ रहा है, वादा करता हूं, हम दोनों में से किसी एक का सिर जरूर कटेगा.”
इमरान हाशमी फिल्मी करियर
बता दें, निर्देशक सुजीत (Sujeeth) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ में इमरान हाशमी साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण से भिड़ते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए दोनों स्टार्स के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसे पहले निर्देशक सुजीत ने ‘साहो’ (Saaho) और ‘बाहुबली’ (Baahubali) जैसे सुपरहिट फिल्में दिया है. वहीं अगर इमरान हाशमी के फिल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने अपने करियर में ‘मर्डर’ (Murder), ‘मर्डर 2’ (Murder 2), ‘हमारी अधूरी कहानी’ (Hamari Adhuri Kahani),
‘राज: द मिस्ट्री’ (Raaz: The Mystery), ‘जन्नत’ (Jannat), ‘आवारापन’ (Awarapan), ‘आशिक बनाया आपने’ (Aashiq Banaya Aapne), ‘टाइगर 3’ (Tiger3), ‘गैंगस्टर’ (Gangster: A Love Story) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दिए हैं. इसके अलावा हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हुई फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) में नजर आए हैं.