Bollywood

Mission Raniganj Trailer Out: अक्षय कुमार-परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO…

Parineeti Chopra Akshay Kumar Mission Raniganj Trailer Released: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj का ट्रेलर आज यानि सितम्बर 2023 को रिलीज हो चुका है. फिल्म का टीजर देखकर ही फैंस बड़ी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे. अब फाइनली फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का एक-एक सीन आपको हिला कर रख देगा.

Mission Raniganj
Mission Raniganj Trailer Out

फिल्म की कहानी माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह (Jaswant Singh) की जिंदगी पर आधारित है. अक्षय कुमार फिल्म में जसवंत सिंह का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि जसवंत सिंह का काफी समय पहले ही देहांत हो चुका है.

कई बार बदला गया Mission Raniganj का नाम

बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) का नाम कई बार बदला जा चुका है. पहले इस फिल्म का नाम ‘कैप्सूल गिल’ रखा गया था. फिर इसे बदलकर ‘द ग्रेट इंडियन एस्केप’ कर दिया गया. यह नाम भी मेकर्स को पसंद नही आया तो एक बार फिर इसे बदल कर ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ रखा गया. हालांकि कुछ वक्त बाद  मेकर्स ने इसे बदलकर ‘मिशन रानीगंज’ रख दिया गया. यह नाम फाइनल तौर पर रखा दिया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

फिल्म Mission Raniganj की कहानी

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की स्टोरी आज से 34 साल पहले की एक सच्ची घटना पर आधारित है. ये फिल्म ‘माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल’ के जीवन पर बनी है. जसवंत सिंह ने 1989 में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रानीगंज कोयले की खान में फंसे 65 मजदूरों को बाहर निकालकर उन सभी की जान बचाई थी. उस वक्त वहां माइनिंग इंजीनियर के तौर पर जसवंत सिंह की तैनाती थी. रानीगंज की कोयले की खान में करीब 104 फीट गहराई में उस दिन करीब 232 मजदूर काम कर रहे थे. कहा जाता है कि, उस दिन अचानक रात में कोयले के खदान में पानी का रिसाव शुरू हो गया था. इस घटना के वक्त जैसे-तैसे ट्रॉली की मदद से करीब 161 मजदूरों को कोयले की खदान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

उस घटना के वक्त 65 मज़दूर उस कोयले के खान में फंस गए थे, जिसके बाद जसवंत सिंह गिल ने कोयले के खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अपनी जान दाव पर लगा दी. माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए विशेष तरह का कैप्सूल बनाया, और उसकी मदद से उन्होंने मजदूरों को बाहर निकाला था. इस घटना के बाद से ही जसवंत सिंह गिल को ‘कैप्सूल गिल’ के नाम से भी बुलाया  जाने लगा था.

‘मिशन रानीगंज’ कब होगी रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में परिणीति चोपड़ा उनके अपोजिट नजर आने वाली हैं. फिल्म को टीनू सुरेश देसाई (Tinu Suresh Desai) ने डायरेक्ट किया हैं. इस फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी, जेकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर है. ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी.

फिल्म की स्टारकास्ट

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, कुमुद, मिश्रा, पवन मल्होत्रा, राजेश शर्मा, आरिफ जकारिया, गौरव प्रतीक, सानंद वर्मा आदि मौजूद हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़े:- Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Photos: शादी के जोड़े में खूब जचें परिणीति और राघव, देखें PHOTOS…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *