Bollywood

OMG 2 Movie Review In Hindi: समाज को आईना दिखाती Akshay Kumar की OMG 2, पढ़ें फुल मूवी रिव्यू…

Akshay Kumar OMG 2 Movie Hindi Review: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म ‘ओएमजी 2’ OMG 2 रिलीज हो चुकी है. फैंस इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. सोशल मीडिया पर फिल्म को काफी अलग रिव्यू मिल रहे है. आज OMG 2 का मुकाबला सनी देओल की Gadar 2 से हो रहा है. OMG 2 फिल्म समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दे रही है.

OMG 2
OMG 2 Movie Hindi Review

Film Review: OMG 2
Starcast: Akshay Kumar, Pankaj Tripathi,Yami gautam, Pawan Malhotra, Arun Govil
Category: Social Education
Writer: Amit Rai
Director: Amit Rai
Producer: Aruna Bhatiya, Vipul D Shah, Ashwin, Ajit Andhare Jyoti Pandit
Date: 11 August 2023 in Theater

एक महत्वपूर्ण सामाजिक सन्देश दे रही है OMG 2

OMG 2 फिल्म का फोकस धर्म नहीं बल्कि स्कूलों में यौन शिक्षा है, जो बताता है कि निर्माताओं ने UAE प्रमाणपत्र क्यों मांगा था. सेंसर बोर्ड ने अपनी समझदारी दिखाते हुए कई बदलावों का आदेश दिया और इसे ‘ए’ रेटिंग दी. इसमें कथित तौर पर अक्षय कुमार के चरित्र को भगवान शिव से हटा कर करके भगवान के ‘दूत’ के रूप में बदल दिया गया था.

कैसी है OMG 2 फिल्म की कहानी

ओएमजी 2 फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है कांति शरण मुद्गल (Pankaj Tripathi) से, जो उज्जैन के एक हिंदू शिव मंदिर में एक श्रद्धालु दुकानदार है. कांति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मंदिर आवास में सुखपूर्वक तब तक रहता हैं. जब तक कि उनके बेटे विवेक को स्कूल से यह कहकर निकाल दिया जाता है कि आपके बेटे ने बेहद शर्मनाक हरकत की है. कांति के बेटे की कुछ आपत्तिजनक विडियो (Masturbating) इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. जिसकी वजह से कांति का बेटा डिप्रेशन का शिकार हो जाता है और आत्महत्या करने की कोशिश करता है.

बेटे को न्याय दिलवाने निकले कांति शरण मुदगल

कांति को पता चलता है कि कुछ बदमाश लड़के कांति के बेटे को उसके लिंग के आकार पर तंज कसते है. जिसकी वजह से वह अपनी इस समस्या को लेकर दर-दर भटकता रहता है. अपनी परेशानी से लड़ते हुए उसे (Mastubation) की लत लग जाती है. बाद में वही लड़के (जो उसे इस चीज के लिए बुली करते है.) उसका वीडियो बनाकर ऑनलाइन अपलोड कर देते है. बेटे के आत्महत्या के प्रयास से कांति बहुत दुखी रहने लग जाता है. ऐसे में शिव के दूत बने अक्षय कुमार उसकी मदद करने के लिए आते हैं और अपने भक्त कांति को सही राह दिखाते हैं. अब कांति अपने बेटे को समाज में सम्मान दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ता है.

अदालत में कांति की दलीलें मूर्खतापूर्ण और सरलता से शुरू होती हैं लेकिन एक बड़े मुद्दे तक पहुंच जाती है. जज (पवन मल्होत्रा) और एक तेज-तरार बचाव पक्ष की वकील (Yami Gautam) कांति शरण की दलीलें सुन हैरान हो जाते हैं. अब कांति लाल अपने बेटे को न्याय दिलवा पायेगा या नही इसके लिए आपको यह फिल्म सिनेमाघर में जाकर देखनी चाहिए.

कैसा है अन्य कलाकारों का अभिनय

देखा जाये तो OMG 2 पंकज त्रिपाठी की फिल्म है. वह अपनी एकटिंग से दर्शकों को इस फिल्म से अंत तक बांधे रखते हैं. पंकज त्रिपाठी के द्वारा बोले गये डायलॉग हो या उनके चेहरे के हाव-भाव सभी पर तालियां बजती हैं. पंकज त्रिपाठी को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. भाषा पर पंकज त्रिपाठी ने अच्छी पकड़ बना रखी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार सहायक कलाकार के रूप में आते हैं. भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार शानदार लग रहे हैं. यामी गौतम एक तेज तरार वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं. जो पंकज त्रिपाठी के खिलाफ केस लड़ रही है. फिल्म के बाकि सभी कलाकारों का रोल भी सराहनीय है सभी अपने किरदार में खरे उतरे हैं.

समाज को आईना दिखाती है OMG 2

OMG 2 एक ऐसी फिल्म है जिसको पूरे परिवार के साथ जाकर देखना चाहिए. यह फिल्म उन माता-पिता और बच्चों के लिए है जो कुछ विषयों जैसे पर बात करने में सहज नही हो पाते हैं. OMG 2 फिल्म यौन शिक्षा को जरूरी बनाने पर जोर देती है.

यह भी पढ़े:- Gadar 2 Review in Hindi: Sunny Deol-Ameesha Patel स्टारर फिल्म में छा गया तारा सिंह का हथौड़ा! डायलॉग्स, एक्शन, इमोशन का जबरदस्त तड़का है गदर 2..

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *