Chunky Panday की वजह फ्लॉप हुआ था Akshay Kumar का शुरुआती करियर!, एक्टर ने बताया राज..
Akshay Kumar-Chunky Panday Kissa: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त अक्षय कुमार सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का शुरूआती करियर अभिनेता चंकी पांडे की वजह से फ्लॉप हुआ था. इस बात की जानकारी अक्षय कुमार के अलावा चंकी पांडे ने खूद हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया है. चलिए जानते हैं इस पुरे किस्से के बारे में…
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर कलाकारों की दोस्ती चर्चाओं में बनी रहती हैं. फिल्म इंडस्ट्री के ये सितारें अक्सर अपनी दोस्ती के किस्से किसी रियलिटी शोज, इंटरव्यू में के जरिए शेयर करते रहते हैं. ऐसे ही बॉलीवुड के सुपरस्टार चंकी पांडे ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने दोस्त यानी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बारे में बात करते नरज आए, इस इंटरव्यू में बातचीत में के दौरान एक्टर ने अपने दोस्तों से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर करते नजर आए, और उन्हीं में से एक हैं अक्षय कुमार, चंकी पांडे ने कहा एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने मजाक में कहा था जो भी सीखा है मैंने चंकी पांडे से सिखा है और वो इतना गलत था की वो फिल्में ही नहीं चली.
Chunky Panday ने अक्षय को दी थी ट्रेनिंग
बता दें, हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में एक्टर चंकी पांडे ने कहा कि वो अक्षय कुमार साल 1986 से जानते हैं. अक्षय कुमार से उनका मुलाकात मधुमती एकेडमी में हुआ था.
View this post on Instagram
उन्होंने ने बताया कि जब वो मधुमती में पास हो रहे थें और वो स्कूल से निकला था और ट्रेनिंग करने आया था उधार, और ऐसे होते हैं की सीनियर छात्र अपने जूनियरों को सिखाते हैं टीचर्स तो बाद में सिखाता है. चंकी पांडे वहां अक्षय कुमार के सीनियर थे और उन्होंने भी अपने जूनियर को कई सारी चीजें सिखाईं थी.
अक्षय के बोले हुए बातों को चंकी ने किया याद
बता दें, चंकी पांडे ने अपनी इस दोस्ती को एक बेहद ही मजेदार किस्सा शेयर किया, उन्होंने बताया की अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में काफी मजाकिया अंदाज में कहा था कि मैंने अपने करियर के शुरूआत में जो भी सीखा है वो चंकी पांडे से सीखा था और चंकी पांडे का सिखाया हुआ इतना गलत था कि मेरे पहले की फिल्में चल ही नहीं पाईं. फिर मैंने चंकी पांडे का सीखी हुई सारी चीजों को बदलने का फैसला लिया और फिर मैंने कुछ नया सीखा,
और फिर मैं अक्षय कुमार बन गए. चंकी पांडे इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार के तारीफ करते हुए कहा कि जब मैंने उन्हें पहली बार देखा था तो वो जान गए था कि अक्षय एक दिन जरूर बड़े स्टार बनेंगे. चंकी पांडे ने आगे कहा कि अब अनन्या पांडे भी उनके के साथ एक फिल्म में कर रही हैं. बता दें, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की शंकरन नायर के लाइफ पर बेस्ड फिल्म में एक साथ नाम आएंगे.
चंकी पांडे-अक्षय कुमार मूवीज
बता दें, चंकी पांडे और अक्षय कुमार एक साथ कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में नजर आए हैं. जिसमे ‘हाउसफुल’ (Housefull),’हाउसफुल 2′ (Housefull 2), ‘हाउसफुल 3’ (Housefull 3), ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4), ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5), और ‘दे दाना दाना’ (De Dana Dan) जैसे फिल्में शामिल है.
यह भी पढे़ं:-Divya Bharti Tragedy: नेम और फेम नहीं, बल्कि इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखी थीं दिव्या भारती…