Chand Jalne Laga: इस दिन शुरु से होगा Vishal Aditya Singh-Kanika Mann का न्यू सीरियल ‘चांद जलने लगा’ जानें डिटेल्स…
Kanika Mann Vishal Aditya Singh Serial Chand Jalne Laga: विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और कनिका मान (Kanika Mann) के अपकमिंग शो ‘चांद जलने लगा’ (Chand Jalne Laga) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं इस सीरियल की कई प्रोमो सामने आ चुके है. बता दें, विशाल और कनिका के सीरियल की प्रोमो वीडियो देखकर काफी इंट्रेस्टिंग लग रही है. जिसकी वजह से फैंस इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ये शो ‘कलर्स’ पर टेलीकास्ट होने वाला है. आइए जानते हैं, शो के किरदारों और रिलीज डेट के बारे में..

क्या है Chand Jalne Laga सीरियल की कहानी…
एक बार फिर ‘कलर्स’ स्वस्तिक प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित सीरियल ‘चांद जलने लगा’ टेलीकास्ट होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये शो एक्टर विशाल आदित्य सिंह यानी की देव को प्यार ने एक परीकथा जैसा बना दिया है. लेकिन क्या होगा जब एक प्यार करने वाला ही उन परिस्थितियों के याद कर खलनायक बन जाएँ? ‘कलर्स’ (Color’s) टीवी एक ऐसी भावुक प्रेम कहानी को लेकर आ रहा है. ये शो दो बचपन के प्रेमियों, देव और तारा पर अधारित है. इस शो में विशाल आदित्य सिंह (देव) के किरदार में नजर आएंगे, वहीं एक्ट्रेस कनिका मान (तारा) के किरदार में नजर आने वाली हैं.
View this post on Instagram
सीरीयल Chand Jalne Laga रिलीज डेट..
अभिनेता विशाल आदित्य सिंह और एक्ट्रेस कनिका मान के सीरीयल ‘चाँद जलने लगा’ की स्टोरी काफी खूबसूरत और इंट्रेस्टिंग है. शो के प्रोमो वीडियो में देख सकते है कि दो बचपन के दोस्त एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें एक ऐसी मोड़ पर लाकर खड़ा करती है जहां वो भटक जाते है. उनके रास्ते अचानक अलग हो जाते हैं. क्या देव और तारा अपने बचपन के इतिहास को पीछे छोड़कर फिर से अपने प्यार के लिए आगे बढ़ पाएंगे? बता दें,विशाल आदित्य सिंह और कनिका मान के इस शो में एक्ट्रेस नियति फतनानी (Niyati Fatnani) भी नजर आएंगी. ये शो कलर्स पर कल यानी 23 अक्टूबर 2023 से 9:30 बजे टेलीकास्ट होने जा रहा है.
सीरीयल ‘चाँद जलने लगा’ स्टारकास्ट शोज..
एक्टर विशाल आदित्य सिंह ने अपने करियर में ‘बेगूसराय’ (Begusarai) ‘चंद्रकांता’ (Chandrakanta) ‘परशुराम’ (Parshuram) जैसे कई शोज में काम चुके हैं. वहीं विशाल की रियल्टी शो जैसे ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss13) ‘नच बलिए 9’ (Nach Baliye 9) और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) भी कर चुके हैं. एक्ट्रेस कनिका मान भी अपने करियर में कई शोज में नजर आ चुकी हैं. लेकिन कनिका मान को असल पहचान ‘जी टीवी’ (zee tv) की शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ (Guddan – Tumse Na Ho Paayega) से मिली है. कनिका मान सीरियल ‘बढ़ो बहू’ (Badho Bahu) ‘रूहानियत’ (Roohaniyat) और रियल्टी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में भी नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:- Raj Kapoor Nargis: नर्गिस की शादी से पूरी तरह टूट चुके थे राज कपूर, खुद को नुकसान पहुचाने के लिए करते थे यह हरकत…
