Ye Rishta Kya Kehlata Hai में अरमान के रोल के लिए रोहित पुरोहित नहीं बल्कि, इस एक्टर को मेकर्स ने किया था अप्रोच, लेकिन…
YRKKH Farman Haider Reject Aramaan Role: ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई है. मेकर्स सीरियल में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आ रहे हैं. हाल ही में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही और अरमान के किरदार में नजर आने वाले सुपरस्टार शहजादा और प्रतीक्षा को रातों-रात बाहर कर दिया था. जिसके बाद अरमान के किरदार में अब एक्टर रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की मेकर्स का पहला पंसद रोहित पुरोहित नहीं बल्कि ये एक्टर थें. अगर नहीं तो आईए जानते हैं इस खबर के बारे में…
टेलीविज़न का सबसे पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बीते करीब 15 सालों से टीवी पर छाया हुआ है. ये सीरियल लगातार दर्शकों का एंटरटेन करते आ रहा है. बता दें, मेकर्स हाल ही में सीरियल में नया मोड़ लेकर आ चुके हैं. जिसके बाद मेकर्स ने शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) एक झटके में शो से बाहर कर दिया था. वहीं अब सीरियल में नए अरमान (रोहित पुरोहित) और रूही (गर्विता साधवानी) की एंट्री हो चुकी है.
दर्शक दोनों नए कलाकारों को रूही और अरमान के किरदार में स्वीकार भी कर चुके है. इसी बीच अब अरमान के किरदार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल एक्टर फरमान हैदर (Farman Haider) का कहना है इस किरदार के लिए मेकर्स ने पहले उन्हें अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इस किरदार को ठुकरा दिए थें. इस बायन को सुनकर फैंस हैरान हो चुके हैं।
YRKKH को फरमान हैदर ने ठुकरा
टेलीविज़न एक्टर फरमान हैदर आखिरी बार कलर्स (Color’s) की सीरियल ‘सवि की सवारी’ (Saavi Ki Savaari) घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं. इस सीरियल में एक्टर फरमान हैदर और एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला (Samridhi Shukla) लीड रोल में नजर आए थें. वहीं अब एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ‘स्टार प्लस’ के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीड किरदार में नजर आ रही हैं. और शायद इसी वजह से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स ने एक्टर फरमान हैदर को भी अरमान के किरदार के अप्रोच किया था.
View this post on Instagram
इस बात का खुलासा खुद एक्टर फरमान हैदर ने टेलीचक्कर को दिए गए एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंने ने कहा की अरमान के रोल के लिए उन्हें पहले अप्रोच किया गया था, लेकिन मैंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को रिजेक्ट किया था. क्योंकि फरमान हैदर पहले से ही एक शो को साइन कर चुके हैं और वो उस शो को यू बीच में नहीं छोड़ सकते हैं. फरमान हैदर ने कहा की अगर फ्यूचर में उन्हें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम करने का मौका मिला उन्हें शो के टीम के साथ जुड़ने का मौका मिला तो वो जरूर काम करेंगे.
शहजादा- प्रतीक्षा विवाद पर बोले फरमान
फरमान हैदर ने शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के विवाद को लेकर कहा की इसके बारे में मेकर्स और स्टारकास्ट को ही सब कुछ पता होगा, इस मामले में किसी तीसरे को बोलना नहीं चाहिए. बता दें, एक्टर फरमान हैदर ‘सावी की सवारी’ (Saavi Ki Savaari) और आईना रूप नहीं हकीकत भी दिखाएं (Aaina – Roop Nahin, Haqeeqat Bhi Dikhaye) जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं.