Bollywood Kissa: जब Ajay Devgn की फिल्म के लिए Nusrat Fateh Ali Khan ने गाना गाने से किया था मना, फिर ऐसे बनी थी बात…
Nusrat Fateh Ali Khan-Ajay Devgn Kissa: बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) अजय देवगन (Ajay Devgn) आज किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के दिवाने हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उन्हीं फिल्मों में से एक साल 1999 में आई एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘कच्चे धागे’ (Kachche Dhaage) जी हां इस फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग के साथ लोगों ने इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं की इस फिल्म के म्यूजिक बनाने के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार और गायक नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) ने पहले मना कर दिया था. आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी ये दिलचस्प किस्सा…
म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार नुसरत फतेह अली खान को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपनी गानों और गजलों से फैंस के दिलों में अपने लिए एक अलग ही पहचान बनाई है. उनके गानें और गजलें को आज भी लोग बड़े ही सुकून से सुनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार नुसरत फतेह अली खान ने अजय देवगन की फिल्म के गाना गाने से मना कर दिया था. हम उनके गानों से जुड़ा ऐसा की एक खास किस्सा आपको बताने जा रहे हैं, जो बेहद दिलचस्प है. ये किस्सा है साल 1999 में आई अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म ‘कच्चे धागे’ की, लेकिन बाद में फिल्म के निर्देशक से इंप्रेस होकर संगीतकार नुसरत फतेह अली खान ने महज 4 घटों के अंदर 55 गाने सुना डालते थे. आइए जानते हैं क्या है ये पुरा किस्सा…
Ajay Devgn के फिल्म गाना गाने से किया था मना
बता दें, साल 1999 में आई फिल्म ‘कच्चे धागे’ की स्टोरी लाइन और इस फिल्म के गाने आज भी ऑडियंस के दिलों पर छाई रहती है. लेकिन जब इस फिल्म का गाना गाने के लिए नुसरत फतेह अली खान को अप्रोच किया गया था तो, उन्होंने उस वक्त साफ मना कर दिया था.
View this post on Instagram
दरसल, इस शुरूआत फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया (Milan Luthria) से हुआ था. वो चाहते थे कि गजलों के सम्राट नुसरत फतेह अली खान उनकी फिल्म ‘कच्चे धागे’ के लिए म्यूजिक बनाए, लेकिन नुसरत फतेह अली खान ऐसा करने से मना कर दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने इस फिल्म के लिए 4 घटों के अंदर 55 गाने सुना डालते थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
Milan Luthria ने कहा ये बात
इस फिल्म के जरिए फिल्म डायरेक्ट मिलन लुथरिया ने अपना डायरेक्शन के दुनिया में कदम रखा था. बता दें, बॉलीवुड हंगामा (Bollywood Hungama) के साथ दिए गए एक इंटरव्यू में फिल्म निर्देशक मिलन लुथरिया ने बातचीत के दौरान बताया था की मैं उन दिनों एक साथ 6-7 फिल्में प्रोड्यूस कर रहा था और उन्हीं में से एक फिल्म ‘कच्चे धागे’भी थी. इसी दौरान जब फिल्म प्रोड्यूस रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने पूछा कि मिलन किस म्यूज़िक डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते हो, उस वक्त उन्होंने किसी भी म्यूजिक डायरेक्टर का नाम नहीं लिया, मगर उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी इस फिल्म के लिए थोड़े गांव के फील, लेकिन इंटरनेशनल फ्लेवर के गाने चाहिए और ये उनकी बड़ी अटपटी डिमांड थी’.
इस वजह से माने थें नुसरत फतेह अलि खान
फिल्म डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने आगे बताया, लेकिन एक दिन रमेश तौरानी ने मिलन को बताया कि उन्होंने अपनी एक फिल्म के लिए नुसरत फतेह अली खान को साइन किया है. इसके बाद रमेश तौरानी से मिलन लुथरिया से पुछा कि क्या वो नुसरत फतेह अली खान के साथ काम करना चाहते हैं. इस बात को सुनकर उन्होंने रमेश तौरानी से हां में जवाब दिया है. लेकिन नुसरत फतेह अली खान ने मना कर दिया था.
जिसके बाद रमेश तौरानी ने मिलन लुथरिया से कहा कि तुम लंदन जाकर पर्सनली नुसरत साहब से मिलों. रमेश तौरानी की यह बता सुनकर मिलन लंदन गए और उन्होंने पर्सनली नुसरत फतेह अली खान से मिला और पूछा क्यों वो काम नहीं करना चाहते हैं, जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया की देखिए आप ‘बुरा मत मानिए, मगर मैं आपके साथ काम नहीं कर सकता, मेरा शऊर मेरे लिए ज़्यादा ज़रूरी है’. फिल्म डायरेक्ट मिलन लुथरिया ने संगीतकार नुसरत साहब की बात सुनी और समझी और फिर वो वहां से निकलने लगे.
इतने में नुसरत फतेह अली खान ने मिलन लूथरिया से पूछा कि आपका पसंदीदा म्यूज़िक डायरेक्टर कौन है. इस बात को सुनकर उन्होंने कहा, की मदन मोहन (Madan Mohan), इसके बाद नुसरत साहब ने कहा, बाप रे बाप! इसके बाद उन्होंने अपने एक शागिर्द से हार्मोनियम मंगवाई और अगले चार घंटों में उन्होंने बिना रुके मदन मोहन के गाने गाते रहे. शाम के 6:30 बजे से उन्होंने मिलन लुथरिया को कहा कि अभी आप जाएं और कल आकर आप मुझसे मिलें. अगले दिन मिलन लुथरिया दोपहर 2:30 से लेकर शाम 6:30 तक नुसरत साहब ने मिलन लूथरिया को 55 नए गाने सुनाए और उन्होंने मिलन से कहा की आप- “इसमें से कोई भी 7 गाने चुन लीजिए.”
यह भी पढ़ें:-Dev Anand Marriage Kissa: जब फिल्म के सेट पर शूटिंग के बीच लंच ब्रेक में अपनी हीरोइन संग रचा ली थी शादी…