Bollywood

Bollywood Kissa: मुफ्त का एक गिलास दूध पीना भारी पड़ा था Anand Bakshi, जानिए वजह…

Anand Bakshi Flashback Story: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर आनंद बख्शी को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार नगमों और गानों का तोहफा दिया है. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अब भी उन्हें और उनके गाने को लोगों अपने दिलों में जिंदा रखे हुए हैं. चलिए जानते हैं शब्दों के बाजीगर आनंद बख्शी के लाइफ से जुड़ा एक मजेदार स्टोरी के बारे में…

Anand Bakshi
Anand Bakshi

हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर आनंद बख्शी अंग्रेजों के जमाने में फौज की नौकरी करते थें. लेकिन उन्होंने अचानक से अपनी नौकरी छोड़ दिया और सिंगर बने का सपना लेकर मुंबई की ओर रूख लिया और अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने दिए हैं. आज भी उनके लिखे नगमें लोगों की जुबान पर छाए रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार सिंगर सिर्फ एक गिलास दूध के लिए बुरी तरह पिट गए थें, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं ये दिलचस्प किस्सा…

Anand Bakshi काफी शरारती थें बचपन

हिन्दी सिनेमा के मशहूर सिंगर आनंद बख्शी ने अपने करियर में 1962 से लेकर 2002 तक करीब 600 से ज्यादा फिल्मों के लिए करीब 3300 से ज्यादा गाने लिखे हैं. उनके गानों की शब्द के जादू आज भी लोगों के दिलों में छाए हुआ है. शब्दों के बाजीगर कहलाने वाले सिंगर के गानें में भले ही वो सादगी हो लेकिन असल जिंदगी में काफी शरारती हुआ करते थें और एक दिन उनकी शरारत उनपर काफी भारी पड़ गई थी.

आनंद बख्शी पर भारी पड़ी थी उनकी शरारत

दरअसल, एक बार सिर्फ एक गिलास दूध पीने के चक्कर में आनंद बख्शी को जबरदस्त पिटाई झेलनी पड़ी थी. जी हां, ये बात साल 1943 की है. जब आनंद बख्शी के घरवालों ने उन्हें जम्मू की एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने के लिए भेज दिया था. उनके परिवार का मानना था कि अगर आनंद बख्शी को बोर्डिंग स्कूल रख दिया जाए तो, वो अपने रावलपिंडी के दोस्त (जो अब पाकिस्तान में है) एक्टिंग और गाने-बजाने का शौक खत्म दूर हो जाएगा, क्योंकि उन्हें बचपन से ही फिल्मों का शौक था.

आनंद बख्शी
आनंद बख्शी

आनंद बख्शी ने एक बार अपने दोस्तों के साथ किताबें बेचकर ट्रेन से मुंबई जाने का फैसला किया और किताबें बेचकर वो रावलपिंडी स्टेशन पहुंचे, लेकिन उनके दोस्त वहां नहीं आए. अब जाहिर है जब इस बात का पता उनके घरवालों को चला तो उनकी खूब पिटाई हुई और उनकी शरारत की वजह से फिर परिवार वाले ने आनंद बख्शी को जम्मू के बोर्डिंग स्कूल भेज दिया. बोर्डिंग स्कूल में जाते ही आनंद बख्शी ने साल की शुरुआत में ही मुक्केबाज क्लास में एडमिशन लिया था.

आनंद बख्शी टीचर ने की थी जमकर पिटाई

मुक्केबाजी की क्लास में उन्होंने इसलिए एडमिशन लिया था. क्योंकि मुक्केबाजों को यहां एक गिलास दूध रोज मिलता था. लेकिन मुक्केबाजी सिखाने वाले टीचर का अंदाज काफी जालिमाना था. वो रोजाना एक बच्चे को चुनते और उसे तब तक मारते जब तक वह बेहोश ना हो जाता था. हालंकि, इसमें आनंद बख्शी का नंबर ही नहीं आया. बता दें, आनंद बख्शी ने इस बात खुलासा खुद किया था.

आनंद बख्शी

उन्होंने कहा था की मैं किसी न किसी तरह से हमेशा टीचर से बच जाता था और रोजाना एक गिलास दूध पी लेता था. लेकिन एक दिन टीचर ने मुझे देख लिया और फिर उन्होंने मुझे इतना मारा कि मैं बेहोश ही हो गया था, मेरे लाइफ के वो आखिर दिन था जब मैंने मुफ्त का दूध पिया था. इसके बाद मैंने कभी भी फ्री का दूध नहीं पिया.

यह भी पढ़ें:-Muqaddar Ka Sikandar Kissa: जब Vinod Khanna पर इस एक्टर ने फेंका था गिलास, लगे थे 16 टांके और फिर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *