Muqaddar Ka Sikandar Kissa: जब Vinod Khanna पर इस एक्टर ने फेंका था गिलास, लगे थे 16 टांके और फिर…
Amitabh Bachchan-Vinod Khanna Muqaddar Ka Sikandar Movie Kissa: फिल्मी दुनिया में अक्सर शूटिंग के दौरान ऐसे कई किस्से होते हैं, जिन्हें बाद में लोग याद करते हैं और ये किस्से लोगों के लाइफ में यादगार बन जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा है अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकन्दर’ की शूटिंग के दौरान की. ये एक गंभीर वाक्या था जिसकी वजह से दो कलाकारों के बीच दुश्मनी पैदा हो गई थी. चलिए जानते हैं वो किस्सा…
साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकन्दर’ तो आपको याद ही होगा. ये फिल्म हिन्दी सिनेमा के सुपरहिट फिल्मों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म मुकद्दर का सिकंदर शुटिंग के दौरान बिग बी ने विनोद खन्ना पर गिलास फेक दिया था, जिसकी वजह से एक्टर बुरी तरह घायल हो गए थें. इनका ये किस्सा काफी फेमस है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त दोनों स्टार्स में दुश्मनी का भाव आ गया था. हालांकि, बाद में वो दोनों दोस्त बन गए थें.
Amitabh Bachchan-Vinod Khanna फेमस किस्सा
फिल्म के शूटिंग के दौरान ऐसे कई किस्से होते हैं जिन्हें लोग बाद में याद करते हैं और ये किस्से कई बार लोगों को हैरान कर देती है तो, कई बार ऐसे भी किस्से होते हैं जिन्हें सुनकर खुशी लोगों को भी होती है और ऐसा ही एक वाकया विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन के बीच में भी हुआ था. जब ये दोनों दिग्गज अभिनेता फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग कर रहे थें. उस वक्त एक्टर के साथ ऐसा वाकया हुआ था.
View this post on Instagram
जिसकी वजह से एक्टर विनोद खन्ना को काफी गहरी चोट लग गई थी. इस वाक्य को लेकर कहा जाता है कि एक्टर अमिताभ बच्चन ने खुन्नस दिखाया था. हालांकि इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के शुटिंग के दौरान एक सीन में अमिताभ बच्चन ने विनोद खन्ना के ऊपर एक कांच का गिलास फेंकना था और उस सीन के वक्त विनोद खन्ना को कांच के गिलास को बचना था.
लेकिन खबरों की माने तो, उस सीन के दौरान अमिताभ बच्चन ने गिलास को इतनी तेज फेंका कि उस गिलास को विनोद खन्ना संभल नहीं पाए और उस समय वो बुरी तरह घायल हो गए थें. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के बाद विनोद खन्ना को 15-16 टांके लगाया गया था. लेकिन बाद में एक्टर बिल्कुल ठीक हो गए थें.
खबरों की मानें तो विनोद खन्ना उस घटना के बाद बिल्कुल ठीक होने के बाद फिल्म की उस सीन को शुट किए. मगर काफी समय तक विनोद खन्ना अपने को-एक्टर अमिताभ बच्चन से बातचीत नहीं किए थें. वहीं अमिताभ बच्चन ने भी अपनी इस गलती के लिए एक्टर विनोद खन्ना से कई बार माफी भी मांगी और अंत में इन दोनों सितारें के बीच सब ठीक हो गया था और वो दोनों फिर से एक दुसरे के दोस्त बन गए थें.
अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना मूवी लिस्ट
बता दें, विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन का नाम उस दौर के सुपरहिट अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल हुआ करते थें. आज भले बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार विनोद खन्ना हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. आज भी फैंस उनके एक्टिंग और स्टाइल के दिवाने हैं. वहीं अमिताभ बच्चन आज भी अपना एक्टिंग का जलवा फिल्म इंडस्ट्री में बिखेर रहे हैं.
बता दें, विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक साथ ‘अमर अकबर एंथोनी’ (Amar Akbar Anthon, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (Muqaddar Ka Sikandar), ‘खून पसीना’ (Khoon Pasina), ‘हेरा-फेरी’ (Hera Pheri), ‘परवरिश’ (Parvarish) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दे चुके हैं.
यह भी पढे़ं:-Birthday Special: Suhana Khan का फैशन आइकन में कोई जवाब नहीं, जानिए एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म, नेटवर्थ, लव लाइफ…