TRP Week 38th: एक बार ‘समर’ की मौत से सीरीयल Anupamaa की टीआरपी में आया बड़ा उछाल, देखें टीआरपी लिस्ट..
Ormax Media Reveal TV Serial TRP List Of 38th Week: ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) रिपोर्ट्स ने एक बार फिर से इस साल के 38th हफ्ते की टीआरपी लिस्ट शेयर कर दी है. हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, और दिलीप जोशी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चशमा’ को पीछे छोड़ दिया है. आइए देखिए इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट..
टेलीविजन जगत में हर हफ्ते सीरियल की टीआरपी लिस्ट जारी की जाती है. हर सप्ताह दर्शक बेसब्री से सीरियल की टीआरपी लिस्ट का इंतजार करते हैं. वहीं दर्शकों के साथ शो मेकर्स, स्टार-कास्ट और पूरे टीम को भी अपने शो की टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है. वहीं हर हफ्ते की तरह 38th सप्ताह की टीआरपी लिस्ट आ चुकी है. ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट्स ने अपने 38th सप्ताह की टीआरपी लिस्ट शेयर कर दिया है, और इस हफ्ते भी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) नंबर वन की पोजिशन हासिल की है. वहीं दुसरे स्थान पर दिलीप जोशी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चशमा’ और तीसरे स्थान पर ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने हासिल किया है. देखिए ऑरमैक्ट मिडिया रिपोर्ट्स के इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट…
(TV Serial): Anupamaa
‘स्टार प्लस’ (StarPlus) सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में समर की मौत का ट्रैक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस हफ्ते रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ‘अनुपमा’ ने टीआरपी लिस्ट में 74वीं रेटिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (TV Serial)
दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने टीआरपी लिस्ट में 73 रेटिंग के साथ पर दूसरे स्थान हासिल किया है.
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein
‘स्टार प्लस’ (StarPlus) का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) ने टीआरपी की इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) के सीरियल ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को पीछे कर 70 की रेटिंग पर आगे चल रहा है.
TV Serial: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
View this post on Instagram
प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने टीआरपी लिस्ट में 69 की रेटिंग के साथ चौथा नंबर हासिल किया है.
Radha Mohan
‘जी टीवी’ (zee tv) की सीरियल ‘राधा मोहन’ (Radha Mohan) ने टीआरपी की लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है. इस हफ्ते शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) और निहारिका रॉय (Neeharika Roy) का सीरियल ‘राधा मोहन’ ने 69 की रेटिंग पर है.
Kundali Bhagya
‘जी टीवी’ (zee tv) के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) इस हफ्ते छठे नंबर पर चल रही है. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ ने टीआरपी लिस्ट में 65 की रेटिंग हासिल की है.
Bhagya Lakshami
‘जी टीवी’ (zee tv) के सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ (Bhagya Lakshami) ने 7वें नंबर पर अपना स्थान हासिल किया है. इस हफ्ते ऐश्वर्या खरे (Aishwarya Khare) और रोहित सुचांतीशो (Rohit Suchanti) के शो ने टीआरपी की इस लिस्ट में 63वें नंबर की रेटिंग हासिल की है.
Teri Meri Doriyaann: (TV Serial)
‘स्टार प्लस’ (StarPlus) के सीरियल ‘तेरी मेरी डोरियां’ (Teri Meri Doriyaann) भी ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट्स की इस लिस्ट में शामिल है. हिमांशी परासर (Himanshi Parashar) और विज्येंद्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria) के शो ने 62 की रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर है.
Kumkum Bhagya
‘जी टीवी’ (zee tv) के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) ने टीआरपी के इस लिस्ट में 9वें नंबर पर शामिल है. मुग्धा चापेकर (Mugdha Chaphekar) के इस सीरियल ने 61 की रेटिंग हासिल किया है.
Kaun Banega Crorepati: (TV Serial)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) ने 61वीं रेटिंग हासिल की है. टीआरपी की लिस्ट में KBC ने 10वां नंबर हासिल किया है.
यह भी पढ़ें:- Tiger 3 Trailer Out: Salman Khan-Katrina Kaif की मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO…