Vivek Agnihotri On Bollywood: विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड स्टार्स को बताया बेफकूफ! कहा-इन स्टार्स से अधिक बुद्धिमान…
Vivek Agnihotri Criticies Bollywood Stars: The Kashmir Files ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अक्सर अपनी बेबाक बातों को लेकर विवादों में बने रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधते हुए उन्हें बेवकूफ कहा है. हाल ही में, एक अनस्क्रिपटेड पॉडकास्ट में, अग्निहोत्री ने बॉलीवुड अभिनेताओं की आलोचना की और कहा कि मैं उनसे कहीं अधिक बुद्धिमान हूं. विवेक अग्निहोत्री ने क्यों बॉलीवुड स्टार्स को बेवकूफ बताया है आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला..

बॉलीवुड स्टार्स को Vivek Agnihotri ने बनाया अनपढ़
कश्मीर फाइल्स के निर्देशक ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम करना बंद कर दिया क्योंकि वे ‘अनपढ़ ही नहीं’ बल्कि ‘मूर्ख’ भी हैं. मैं इसे अहंकार से नहीं कह रहा हूं, बल्कि मैं सच कह रहा हूं. विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “मुझे लगने लगा था कि जिन सितारों के साथ मैंने काम किया है, वे पढ़े-लिखे नहीं हैं और उन्हें दुनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है.”
विवेक ने खुद को बताया स्टार्स से अधिक बुद्धिमान
फिल्म निर्माता ने आगे कहा कि “मैं बॉलीवुड सितारों से कहीं अधिक बुद्धिमान हूं और मेरा विश्वदृष्टिकोण (दुनिया को देखने का नजरिया) उनसे बेहतर है. इसलिए उनकी मूर्खता मुझे नीचे खींच रही थी. वे इतने मूर्ख हैं कि वे आपको भी अपने साथ नीचे खींच लेंगे.”
खुद को Vivek Agnihotri ने बॉलीवुड से किया अलग
भारतीय सिनेमा इतना मूर्ख क्यों है? अग्निहोरी ने आगे पूछा, और फिर प्रश्न का उत्तर दिया. “बॉलीवुड अपने फ़िल्मी सितारों की वजह से गूंगी हैं. बॉलीवुड सितारे इतने बेवकूफ हैं कि वे हर निर्देशक और लेखक को गूंगा बना देते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “फिल्म कभी भी मेरी वजह से नहीं जानी जाती. फिल्म हमेशा मूर्ख अभिनेता की वजह से जानी जाती है. इसलिए मैंने मानसिक रूप से बॉलीवुड से इस्तीफा दे दिया है.
‘ऑडियंस को बेवकूफ समझते हैं बॉलीवुड सितारे’
विवेक ने बताया कि बॉलीवुड के ये सितारे अपने साथ काम करने वाले निर्देशकों और राइटर को बेफकूफ बनाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये सितारे ऑडियंस को भी बेवकूफ समझते है. साथ ही इनको लगता है कि दर्शक बेवकूफ है. उनको लगता है कि दर्शको को जैसी भी फ़िल्में परोसोगे वह देख लेगी इसलिए वह दर्शकों को एक जैसी फिल्में दिखा रहे हैं लेकिन ऑडियंस काफी होशियार हो गई है. अब दर्शक अच्छी और बुरी फिल्मों को पहचानने लगी है. अगर आप उन्हें अच्छा कंटेंट देगे तो ही वह फिल्म देखेंगे.
View this post on Instagram
इस फिल्म के लिए Vivek Agnihotri को मिला है नेशनल अवार्ड
2005 में विवेक अग्निहोत्री ने अपने निर्देशन की शुरुआत क्राइम थ्रिलर ‘चॉकलेट’ से की थी, जो 1995 की हॉलीवुड फिल्म ‘नियो-नोयर’ क्राइम थ्रिलर ‘द उसुअल सस्पेक्ट्स’ की रीमेक थी. अपने फिल्म निर्देशक के रूप में अपने करियर में, अग्निहोत्री ने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है, जिनमें अनुपम खेर और पल्लवी जोशी शामिल हैं, पल्लवी जोशी उनकी पत्नी भी हैं. हाल ही में, विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन कियाथा. जिसने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म की श्रेणी में नरगिस दत्त अवार्ड जीता था.
Vivek Agnihotri की अपकमिंग फिल्म
हाल में विवेक अग्निहोत्री वर्तमान में अपनी अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं , जिसमें नाना पाटेकर, अनुपम खेर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इन स्टार्स के साथ कर चुके हैं काम
विवेक अग्निहोत्री ने किसी स्टार का नाम तो लिया. बता दे कि विवेक ने अब तक नसीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी, मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, इमरान खान, जॉन अब्राहिम, अरसद वारसी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है.
यह भी पढ़े:- Nawazuddin Siddiqui: नवाज़ुद्दीन ने उड़ाया Shahrukh Khan का मजाक! कहा-35 सालों से कर रहे हैं एक जैसी चीजें…
