The Goat Life Trailer Review: ‘द गोट लाइफ’ के ट्रेलर ने किए रोंगटे खड़े, मुश्किलों से जूझते दिखे Prithviraj Sukumaran, पढ़े रिव्यू…
The Goat Life Trailer Review In Hindi: साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की मच-अवेटेड फिल्म ‘द गोट लाइफ’ काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. इस सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है. जिसको देखने के बाद फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. पढ़े ‘द गोट लाइफ’ ट्रेलर रिव्यू…
साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘द गोट लाइफ’ बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है. सोशल मीडिया पर ‘द गोट लाइफ’ का ट्रेलर जमकर धमाल मचा रहा है. पृथ्वीराज सुकुमारन की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘द गोट लाइफ’ बहुत जल्द एक सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी,
ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म ‘द गोट लाइफ’ का ट्रेलर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. दिलचस्प बात ये है की कि फिल्म ‘द गोट लाइफ’ मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई है.
The Goat Life ट्रेलर रिलीज
मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द गोट लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, इस सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म के इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि पृथ्वीराज सुकुमारन कई अलग-अलग किरदारों में नजर आए हैं, ये फिल्म पूरी तरफ एक सर्वाइवल ड्रामा है.
View this post on Instagram
जिसका अंदाजा आप इस ट्रेलर वीडियो को देख लगा सकते हैं. इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं की कैसे एक बेहतर जीवन की तलाश में पृथ्वीराज सुकुमारन मुश्किलों से जूझते नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आपका रेंगटे खड़े कर देगा। ‘द गोट लाइफ’ का ट्रेलर ही इतना शानदार है तो फिल्म वाक्य दर्शकों का दिल जीत लेगा
‘द गोट लाइफ’ रिलीज डेट
पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘द गोट लाइफ’ की ट्रेलर देखकर फैंस बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ‘द गोट लाइफ’ 28 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. बता दें, ये फिल्म हिंदी (Hindi) तमिल (Tamil) तेलुगु (Telugu) और कन्नड़ (Kannada) भाषाओं में रिलीज की जाएगी,
ये फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ अमला पॉल (Amala Paul), विनीत श्रीनिवासन (Vineeth Sreenivasan), संतोष कीझट्टूर (Santhosh Keezhattoor), नसर करुथेनी (Nasar Karutheni) समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं.