Sushmita Sen: सरोजनी नगर की ड्रेस, जुराबों से बने गल्व्स पहन Miss India बनी थीं सुष्मिता सेन, आसान नहीं था मिस यूनिवर्स तक का सफर
Sushmita Sen Struggle Story : 1994 की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. सुष्मिता सेन आज भी लाखों दिलों पर राज़ करती हैं. आज हम सुष्मिता सेन की स्ट्रगल स्टोरी (Sushmita Sen Inspiring Story) के बारे में बताने जा हैं. क्या आप जानते हैं कि मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में सुष्मिता ने सरोजनी नगर की ड्रेस और जुराबों से बने ग्लव्स पहने थे…

Sushmita Sen ने साल 1994 में जीता था मिस यूनिवर्स का ताज़
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के लिए साल 1994 बेहद खास रहा है. इसी साल उन्होंने मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. लेकिन यहां तक का सफर तय करने के लिए सुष्मिता सेन के लिए आसान नहीं थी. सुष्मिता सेन एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. इतना ही नहीं मिस इंडिया कॉम्पिटिशन की खातिर महंगे कपड़े खऱीदनें के लिए उनके पास पैसे भी नहीं थे.
Sushmita Sen ने एक इंटरव्यू में किया खुलासा
दरअसल, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Struggle Story in hindi) ने खुद एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल की स्टोरी को शेयर किया था. सुष्मिता ने बताया कि कैसे जब वो मिस इंडिया कॉम्पिटिशन के लिए सिलेक्ट हो गई थीं तो उनके पास डिजाइनर कपड़े खरीदने तक के पैसे नहीं थे. सुष्मिता सेन के कहा था कि उस वक्त इतने पैसे नहीं थे कि डिजाइनर कपड़े खरीद सकें.
View this post on Instagram
Sushmita Sen : सरोजनी नगर का पहना था गाउन
सुष्मिता ने आगे बताया कि मिस इंडिया कॉम्पिटिशन के लिए 4 कॉस्ट्यूम यानि ड्रेस चाहिए थी. मैं काफी परेशान थी तो उस वक्त मेरी मां ने कहा कि वहां तुम्हारे कपड़ों को नहीं देखने जा रहे हैं. वो तुम्हें देखेंगे. इसके बाद हम दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट गए. वहां हमने एक लोकल टेलर को अपनी ड्रेस सिलने के लिए दी.
Sushmita Sen : ‘ मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में जुराबों से बने गल्व्स पहने’
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया कि मां ने उस टेलर से कहा कि ये ड्रेस टीवी पर दिखेगी इसलिए अच्छे से सिलना. इसके अलावा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने यह भी बताया कि मिस इंडिया कॉम्पिटिशन के दौरान जुराबों से बने गल्व्स भी पहने थे. सुष्मिता सेन ने आगे इमोशनल होकर यह भी कहा कि सरोजनी मार्केट का वो गाउन पहनकर मिस इंडिया का टाइटल जीतना मेरे लिए बेहद खास था. उन्होंने यह भी कहा कि अपनी चाहत को पूरा करने के लिए पैसों की नहीं मजबूत इरादों की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें:- Salman Khan : जब भरी महफिल में राजकुमार ने सलमान खान से कह दिया था- ‘अपने अब्बा से पूछ कर आओ मैं कौन हूं ?’
Editor