BollywoodUncategorized

Youtube पर Mahesh Babu की इस फिल्म ने मचाया गदर, बार-बार देखा जा रहा है VIDEO…

Mahesh Babu Film Srimanthudu Create New Record On Youtube: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज के इतने दिनों बाद भी सिनेमाघरों में धूम मचाए हुए है. ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सभी को पछाड़ते हुए 500 करोड़ तक का आंकड़ा पार कर चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब पर इनदिनों एक साउथ फिल्म ने गदर मचा रखा है. ये फिल्म और कोई नहीं साउथ के हैंडसम सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की श्रीमंथुडु (Srimanthudu) है. इतना ही नहीं महेश बाबू की इस फिल्म ने यूट्यूब पर एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना लिया है.

Srimanthudu and Gadar 2
Srimanthudu and Gadar 2

फिल्म Srimanthudu ने यूट्यूब पर बनाया एक नया रिकार्ड…

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ साल 2015 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन की थी. बता दें, उस वक्त भी इस फिल्म ने थिएटर में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. वहीं एक बार फिर से फिल्म सुर्खियों में आई है. इस फिल्म ने यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज पार कर लिया है. मतलब महेश बाबू की फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ ने 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि महेश बाबू की फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ यूट्यूब पर इतने ज्यादा व्यूज हासिल करने वाली पहली साउथ फिल्म है. इस लिंक पर क्लिक करके आप भी इसे देख सकते हैं …. ‘श्रीमंथुडु’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ स्टार-कास्ट..

इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ (Srimanthudu) में महेश बाबू के साथ जगपति बाबू (Jagapathi Babu) मुकेश ॠषि (Mukesh Rishi) संपत राज (Sampath Raj) वे जैसे कई और कलाकार इस फिल्म में काम किए है.

महेश बाबू अपकमिंग फिल्म..

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्‍म ‘गुंटूर करम’ (Guntur Kaaram) की शुटिंग में बीजी चल रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है. एक्टर महेश बाबू इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म ‘गुंटूर करम’ के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:-  Allu Arjun ने शाहरुख खान की Jawan में काम करने से कर दिया था साफ इंकार, वजह कर देगी हैरान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *