Bollywood

Shakti Kapoor Shivangi Kohlapire: जब ‘शक्ती कपूर’ की जिन्दगी में विलेन बने शिवांगी कोल्हापुरे के घर वाले, एक्टर की पत्नी को कर दिया था कमरे में बंद…

When Shivangi Kolhapure Left Her Family To Shakti Kapoor: शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट किरदार निभाए हैं. चाहे वह किरदार फिल्म अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna) में क्राइम मास्टर गोगो का हो या फिर फिल्म राजा बाबू (Raja Babu) में Nandu का किरदार हो. शक्ति कपूर ने अपने अनोखे किरदारों से काफी स्टारडम हासिल किया हैं. आज भी लोग उन्हें वही प्यार सम्मान देते हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘शक्ति कपूर’ (Shakti Kapoor) ने अपनी पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे (Shivangi Kolhapure) के साथ अपनी शादी के बारे में बात की थी. ‘शक्ति कपूर’ ने उन बीते लम्हों को याद कर कहा कि परिवारवालों का विरोध होने के बावजूद हमने शादी की थी.

Shakti Kapoor
Shakti Kapoor Shivangi Kapoor

जब अपनी ही पत्नी के दादा जी बने थे Shakti Kapoor

DD Urdu के साथ हुए इंटरव्यू में अभिनेता ‘शक्ति कपूर’ (Shakti Kapoor) ने अपनी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे की लव स्टोरी के बारे में बात की थी. उन्होंने अपनी और ‘शिवांगी कोल्हापुरे’ की लव स्टोरी को ‘रोमियो और जूलियट’ का नाम दिया. आपको बता दें, अभिनेत्री शिवांगी कोल्हापुरे उम्र में शक्ति कपूर से 12 साल छोटी हैं. ‘शक्ति कपूर’ ने बताया कि एक फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात ‘शिवांगी कोल्हापुरे’ से हुई थी. उस फिल्म में ‘शिवांगी कोल्हापुरे’ एक चाइल्ड आर्टिस्ट थीं और मुझे उनके दादा जी का किरदार निभाना था. साथ ही शक्ति कपूर ने कहा कि ये हमारी पहली मुलाकात के बाद भी एक लंबी कहानी थी क्योंकि उस समय वो फिल्म में एक चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभा रही थीं. मैं उनके दादा के किरदार को निभा रहा था.

कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी है शिवांगी कोल्हापुरे

साल 1982 ‘शक्ति कपूर’ और ‘शिवांगी कोल्हापुरे’ शादी के पवित्र बंधन में बंधे गए थे. आपको बता दें कि उस वक्त ‘शिवांगी कोल्हापुरे’ महज 18 साल की थीं. ‘शिवांगी कोल्हापुरे’ ने बहुत ही कम उम्र में फिल्मों की दुनिया में अपना करियर की शुरुआत कर दी थीं. कई वर्षो तक ‘शिवांगी कोल्हापुरे’ ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कम किया. एक ऐसा भी समय आया जब उन्हें फ़िल्मों के अच्छे अवसर मिले तो उन्होंने मना कर दिया. उस वक्त को याद करते हुए शक्ति कपूर ने बताया कि शादी से पहले उन्हें कई अवसर मिले लेकिन उन्होंने कई अवसर को रिजेक्ट कर दिए थे. उनके बाद उनके किरदारों को अभिनेत्री ‘पूनम ढिल्लों’ ने निभाए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Kapoor (@shaktikapoor)

जब शिवांगी को घर वालों ने कर दिया था कमरे में बंद

एक दूसरे को कई साल डेट करने के बाद शक्ति कपूर और शिवांगी ने अपने रिश्ते को एक नाम देने का फैसला किया लेकिन शिवांगी के घर वाले इस रिश्ते को बिलकुल खिलाफ थे. उस वक्त शिवांगी की उम्र केवल 18 साल थी. शिवांगी के माता पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी 12 साल बड़े आदमी से शादी कर.इस वजह से शिवांगी के माता पिता ने उन्हें कमरे में भी बंद कर दिया था. लेकिन शिवांगी शक्ति कपूर के प्यार में इतनी पागल थी कि वह घर छोड़कर भाग गई थीं. और घर से भागकर उन्होंने शक्ति कपूर से 1982 में शादी कर ली थी. शिवांगी की इस बात से उनके माता-पिता इतने नाराज हुए कि उन्होंने शिवांगी से काफी दिन तक बात भी नहीं की थी.

शिवांगी कोल्हापुरे के गुस्सा होने पर ऐसे मनाते थे Shakti Kapoor

‘शक्ति कपूर’ (Shakti Kapoor) ने एक एक इंटरव्यू में बताया कि परिवार का विरोध, हमारी संस्कृतिक का मतभेद, और बहुत कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद हमारी शादी हुई थी. साथ ही ‘शक्ति कपूर’ ने बताया कि उन दोनों के बीच 12 साल का उम्र का गैप होना उनके परिवार का शादी के लिए मना करने का सबसे अहम कारण था. शादी के एक साल बाद ही ‘शक्ति कपूर’ और शिवांगी एक बेटे सिद्धांत के माता-पिता बन गये थे. फिर इसके बता श्रद्धा कपूर का जन्म हुआ. शादी के बाद शिवांगी ने अपने करियर को अलविदा कह परिवार की जिम्मेदारियों में बिजी हो गई. एक इंटरव्यू में  खुलासा किया कि जब अभिनेत्री ‘शिवांगी कोल्हापुरे’ उनसे परेशान हो जाती थीं तो उस वक्त मैं उन्हें मनाने के लिए अपना फेमस डायलॉग बोलता था. “नन्हा सा, प्यारा सा, छोटा सा बच्चा हूं” जिससे वो तुरंत मान जाती थी और हम अपनी लड़ाई को तुरंत खत्म कर लेते थे.

यह भी पढ़ें:- TV Actresses: किसी का होने वाला था तलाक तो कोई गंभीर बीमारी से थी पीड़ित, जब टीवी एक्ट्रेस ने खुलकर बयां किया अपना दर्द…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *