Bollywood

Shah Rukh Khan Struggle Story: जब शाहरुख खान को प्रोड्यूसर ने कह दिया था- तुम कभी हीरो नहीं बन पाओगे और …

Shah Rukh Khan Struggling Days: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को ऐसे ही बादशाह नहीं कहा जाता है. शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) इनदिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. खैर, आज हम शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ की नहीं बल्कि उनकी स्ट्रगल लाइफ का एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं. (shahrukh khan struggle story)

कई बार रिजेक्शन झेल चुके हैं Shah Rukh Khan

खान भले ही आज बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं, लेकिन ये शौहरत उन्हें किसी विरासत में नहीं मिली है. शाहरुख (Shah Rukh Khan)  को बॉलीवुड के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. इसके अलावा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी करियर के शुरुआती दिनों में कई बार रिजेक्शन (shahrukh khan struggle) का सामना करना पड़ा है. क्या आप जानते हैं कि एक बार तो उन्हें एक प्रोड्यूसर ने यह तक कह दिया था कि तुम बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं चलोगे.

शाहरुख खान (SRK) के स्ट्रगल के दिनों का किस्सा

दरअसल, शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू (Shah Rukh Khan) के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों का किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें किस-किस तरह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. अपने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया कि मुझे सिर्फ एक्टिंग का शौक था . उन्होंने बताया कि जब मैं फिल्मों में काम मांगने जाता था उस वक्त मुझसे कहा जाता था कि- तुम्हारी हाइट छोटी है, तुम्हारी नाक खराब है इतना ही नहीं लोग ये भी कहते थे कि तुम बहुत तेज बोलते हो, तुम्हारा रंग भी सांवला है और तुम कभी हीरो नहीं बन पाओगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

‘तुम कभी हीरो नहीं बन पाओगे’ – Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बताया कि वो काम के सिलसिले में जब भी किसी बड़े आदमी से मिलते थे वो हमेशा मुझमें कमी निकाल देते थे. मैं उन लोगों से हमेशा यही कहता था कि मुझमें एक्टिंग का कीड़ा है और मैं भला उसे कैसे मार दूं. शाहरुख कहते थे कि वो हमेशा एक्टिंग करते रहेंगे

यह भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan Sister: इस दर्दनाक हादसे ने बदल दी शाहरुख खान की बहन Shehnaz की जिंदगी, DDLJ की शूटिंग के वक्त…

गोविंदा से प्रोड्यूसर ने की थी SRK की तुलना

इस दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि अपने स्ट्रगल के दिनों में वो एक प्रोड्यूसर से काम मांगने गए थे. उस प्रोड्यूसर ने गोविंदा (Govinda) और सनी देओल उदाहरण देकर दोनों से उनको कंपेयर किया था. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने यह भी बताया कि उनसे यह तक कह दिया गया था कि वो बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चलेंगे.

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इनदिनों अपनी फिल्म ‘पठान’  (Pathaan Box Office ) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 350 करोड़ का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:- Govinda Struggle Days: दोस्त के साथ पान की गुमठी पर खड़े गोविंदा को ऐसे मिला था फिल्मों में पहला ब्रेक !

 

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *