Bollywood

Salaar Movie Review in Hindi: एक्शन से भरपूर है Prabhas की ‘सालार’, यहां पढ़ें फुल हिन्दी रिव्यू…

Prabhas Movie Salaar Review In Hindi: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के बाद अब सुपरस्टार प्रभास की अगली अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ (Salaar) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस को आखिरकार मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. वहीं फिल्म ‘सालार’ (Salaar) की स्टोरी से लेकर प्रभास की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है. प्रशांत नील (Prashanth Neel) के निर्देशक में बनी फिल्म ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. आइए जनते हैं, फिल्म ‘सालार’ कि रिव्यू के बारे में…

Prabhas Film Salaar in hindi Review
Salaar Review in hindi 

Film Review: ‘सालार ’ (Salaar)

निर्देशक: प्रशांत नील (Prashanth Neel)

स्टारकास्ट: प्रभास (Prabhas) पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaraan) श्रुति हासन (Shruti Haasan)

लेखक: प्रशांत नील (Prashanth Neel)

प्रोड्यूसर: विजय किरागांदुर (Vijay Kiragandur)

रिलीज: 22 दिसंबर 2023

रेटिंग: 4/5

भाषा: हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, और मलयालम

बजट: 400 करोड़

‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) के लिए फैंस काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थें. आखिरकार अब फिल्म सिनेमाघर में पहुंच गई है. बता दें, फिल्म रिलीज से पहले जबरदस्त एडवांस बुकिंग की है. वहीं आज फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म देखने के लिए थियेटर्स में दर्शकों लाइन देखने को मिल रही है. फिल्म ‘सालार’ को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया के जरिए जबरदस्त रिस्पॉन्स शेयर कर रहे हैं. सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ की क्रेज दर्शकों में देखने को मिल रही है. प्रभास की ‘सालार’ को देखकर फैंस के तरफ से पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं.

Salaar फिल्म स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म की स्टोरी की शुरुआत होती है दो दोस्तों के बीच एक खूबसूरत रिश्ते से, जो अपने दोस्त के लिए कुछ भी कर सकता है. फिल्म में देवा, अपने बचपन में अपने दोस्त रुद्र से बिछड़ जाता है. इसके बाद स्टोरी में एक लंबे लीप के बाद शुरूआत होती है. फिल्म में लीप के बाद साल 2017 में आद्या अपने पिता कृष्णकांत को कुछ बताए बिना न्यूयॉर्क से भारत लौट आती है. हालांकि, 7 साल पहले हुई कृष्णकांत गलती के कारण खानसर के लोगों से आद्या खतरा है, जिसकी वजह से आद्या की सुरक्षा के लिए उसे को देवा के पास लाया जाता है, और देवा के कहने पर उसे देव के साथ असम में स्थित एक तिनसुकिया गांव में रखा जाता है.

सालार को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

सुपरस्टार प्रभास की अगली अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ (Salaar) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म देखने के बाद लोगों की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए जबरदस्त रिव्यू देखने को मिल रही हैं. बता दें, सोशल मीडिया पर एक फैन ने रिव्यू देते हुए प्रभास की इस फिल्म को ‘मस्च वॉट’ और ‘सबसे बड़ी’ वापसी बताया है. दुसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- “यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, #प्रभास का अभिनय शानदार है, शो और निर्देशन शीर्ष स्तर का है, मास ब्लॉकबस्टर फिल्म, द रिबेल वापस आ गई है” वहीं तीसरे फैन ने कमेंट कर लिखा- “सिनेमा अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है. सच कहें तो यह फिल्म एक एक्शन मास्टरपीस है. #Salaar एटीट्यूड, स्टाइल, मास एक्शन, पंच डायलॉग और #प्रभास की स्टार पावर से भरपूर एक सॉलिड एंटरटेनर है जो प्रशंसकों को और अधिक देखने के लिए मजबूर कर देगा, #SalaarCeaseFire तस्वीर.”

सालार फिल्म बजट..

सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) आज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. बता दें, इस फिल्म को KGF और KGF-1 जैसे सुपरहिट फिल्में बना चुके डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने इस फिल्म को भी डायरेक्ट किए हैं. प्रशांत नील की ये फिल्म 400 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है.

इन भाषाओं में हुई रिलीज सालार

सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) एक पैन इंडिया फिल्म है, जो 22 दिसंबर 2023 यानी आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. बता दें, प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने डायरेक्शन में बनी ये फिल्म तमिल (Tamil) तेलुगु (Telugu) कन्नड़ (Kannada) मलयालम (Malayalam) और हिंदी (Hindi) भाषा में रिलीज कि गई है.

फिल्म सालार स्टार-कास्ट

सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ (Salaar) आज बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री कर चुकी है. इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) के अलावा ‘पृथ्वीराज सुकुमारन’ (Prithviraj Sukumaraan) ‘श्रुति हासन’ (Shruti Haasan), ‘ईश्वरी राव’ (Easwari Rao), ‘जगपति बाबू’ (Jagapathi Babu), ‘श्रेया रेड्डी’ (Sriya Reddy) समेत कई और कलाकार नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े:-Salaar Leaked Online: रिलीज होते ही Full HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई Prabhas की फिल्म ‘सलार’!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *