Uncategorized

Sachin Tendulkar Birthday Special: सचिन के 50वें जन्मदिन पर विशेष, आखिर क्यों कहलाते हैं ‘क्रिकेट के भगवान’

Sachin Tendulkar 50th Birthday Special : सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 16 साल का लड़का क्रिकेट की पिच पर इतिहास रचेगा यह शायद किसी ने सोचा नहीं था.  24 अप्रैल 1973 को सचिन तेंदुलकर पूरे 50 (Sachin Tendulkar Age) साल के हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सचिन रमेश तेंदुलकर ने जब अपना पहला मैच खेला तो दुनिया चौंक गई. 15 नवंबर 1989 में उन्होंने कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में दुनिया को अपना परिचय दिया।

Sachin Tendulkar 50th Birthday
Sachin Tendulkar 50th Birthday

Sachin Tendulkar चट्टान की तरह डटे रहे

पाकिस्तान (Pakistan) के अपने पहले दौरे पर इमरान खान, वसीम अकरम और वकार युनुस की कहर बरपाती गेंदों के आगे सचिन चट्टान की तरह डटे रहें। इस दौरान एक मैच में सचिन (Sachin Tendulkar) बुरी तरह से चोटिल भी हो गए, लेकिन उन्होंने अपने साथी नवजोत सिंह सिद्धू से कहा ‘मैं खेलेगा’। सचिन ने उस मैच में शानदार 59 रनों की पारी खेली थी।

Sachin Tendulkar का 22 गज की पिच पर जलवा

इसके बाद तो फिर सचिन ने 22 गज की पिच पर एक के बाद एक कई कीर्तिमान स्थापित किए। सचिन (Sachin Tendulkar Runs) ने अपने करियर में 100 शतक लगाए और कई यागदार पारियां खेलीं। उन्होंने भारत कई मैचों में जीत दिलाई। सचिन के जिंदगी का सबसे बड़ा सपना साल 2011 में पूरा हुआ। जब 6 विश्व कप खेल चुके सचिन ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में उठाई। सचिन के करियर का यह सबसे खुबसूरत पल था जिसनें उनके साथ ही भारत के 125 करोड़ लोगो के चेहरे को खुशियों से भर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Sachin Tendulkar का 50वां जन्मदिन

24 साल तक भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनका जलवा कम नहीं हुआ है। मास्टर ब्लास्टर सचिन क्रिकेट में आज भी उस शिखर पर हैं, जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता है। दुनियाभर के तमाम रिकॉर्ड उनके नाम हैं। सचिन की फैन फॉलोविंग में भी कोई कमी नहीं हुई है। आज भी जब वो क्रिकेट के मैदान में नजर आते हैं तो स्टेडियम सचिन.. सचिन… के नाम से गूंज उठता है।

Sachin Tendulkar  : 100 शतक 34,357 रन

सचिन तेंदुलकर ने 24साल लंबे करियर में 463 वनडे मैचों में 18,426 रन बनाए। उन्होंने वनडे इतिहास सबसे पहले दोहरा शतक जड़ा। साल 2010 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी। मास्टर ब्लास्टर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 664 मैच खेले और 34,357 रन बनाए हैं। सचिन ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

यह भी पढ़ें:- Dev Anand – Suraiya Love Story : जब देव आनंद-सूरैया की लव स्टोरी के बीच विलेन बन गए थे Dilip Kumar और फिर ऐसे बन गए दुश्मन …

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *