Bollywood

जब एक हादसे ने बदल कर रख दी थी Rohit Shetty के पिता जिंदगी, बन गई थी उनके मौत का कारण

Rohit Shetty father life story: रोहित शेट्टी के बारे में तो आप जानते ही होंगे. वह (Rohit Shetty famous film director) फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर में से एक हैं, लेकिन क्या आप उनके पिता M B Shetty (Rohit Shetty Father) के बारे में जानते है. नहीं! तो चलिए हम आपको बताते है. बॉलीवुड में कुछ विलेन ऐसे हुए जिन्हें पर्दे पर देखकर दर्शक असल में डर जाया करते थे. उनमें में से एक विलेन M B Shetty भी थे. अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी, लेकिन अपनी निजी जिंदगी में हार गये थे. (M B Shetty Life Story) क्या हुआ था उनके साथ आइये आपको बताते है..

Rohit Shetty
Rohit Shetty Father M B Shetty

 

मुंबई के एक होटल में बर्तन साफ़ करते थे मशहूर डायरेक्टर Rohit Shetty के पिता

70 80 के दशक के सबसे लोकप्रिय विलेन रहे चुके (Rohit Shetty Father) एमबी शेट्टी की कहानी बेहद दिलचस्प है. M B Shetty का जन्म 1 जनवरी 1931 को भारत के मैंगलोर में हुआ था. उनका पूरा नाम मुददू बाबू शेट्टी (Muddu Babu Shetty) था. वह एक साधारण गरीब परिवार से थे. बचपन में उनका मन पढ़ाई में नही लगा. उनके माता पिता को उनकी चिंता होने लगी. उनके पिताजी ने उन्हें मुबंई यह सोचकर भेज दिया था कि वह मुंबई जा कर अपने लिए रोज़ी रोटी कमाना सीख लेंगे. उस वक्त उनकी आयु केवल 8 वर्ष थी. वह मुंबई आकर टाटा कंपनी की कैंटीन में बतौर वेटर सहायक के रूप में काम करने लगे.

वेटर से बॉक्सिंग चैंपियन बने तो खुल गये M.B. Shetty के लिए बॉलीवुड के दरवाजे

कुछ दिन होटल में काम करने के बाद वहां पर भी उनका मन नही लगा. जैसे जैसे वह बड़े हुए तो उन्होंने अपनी किस्मत बॉक्सिंग में आजमाई. तभी उनकी मुलाकात K N Mandol से हुई. केएन मंडोल उस वक्त बॉडी बिल्डर हुआ करते थे. उन्होंने एमबी शेट्टी को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी. K N Mandol से ट्रेनिंग लेकर एमबी शेट्टी 6-7 साल तक बॉक्सिंग के चैम्पियन रहे. उन्होंने काफी अवार्ड भी अपने नाम किये थे. इसके बाद मानो, M B shetty के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के दरवाजे खुल गये थे.

 

Rohit Shetty के पिता की कद काठी और गंजा सिर देख डर जाते थे लोग

यूट्यूब के शो तबस्सुम टॉकीज के मुताबिक, एमबी शेट्टी ने 50 के दशक में स्टंट मास्टर शेख आज़िम से स्टंट की ट्रेनिंग ली थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1956 में हीर फिल्म से की थी. इस फिल्म में उन्होंने बतौर स्टंटमैंन काम किया था. 1957 में आई फिल्म ‘तुम सा नही देखा’ में वह बतौर एक्टर नजर आये. वह बॉडी डबल का भी काम किया करते थे. उन्होंने प्रेमनाथ, प्राण और प्रदीप कुमार जैसे कलाकारों के लिए काम किया था. वह एक स्टंटमैन और फ़ाइट कोरियोगाफर होने के साथ-साथ निगेटिव किरदार भी किया करते थे.

M B shetty ने 700 से ज्यादा फ़िल्मो में काम किया था. भले ही वह परदे पर कम दिखाई दिए हो पर उनके पास फ़िल्मों की लाइन लगी थी. बॉलीवुड के साथ-साथ वह साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर रहे थे. उनकी कुछ फ़िल्मे जैसे ‘तुम सा नही देखा, अपराध, सीता और गीता, इमान धरम, कैदी नंबर 911, डॉन, त्रिशूल, दीवार,’ आदि थी.

 

Rohit Shetty के पिता ने की थी दो शादी

M B shetty (Rohit Shetty Father) की 2 शादियाँ हुई थी. उनकी पहली पत्नी का नाम विनोदिनी था. उनके चार बच्चे थे. उनमें दो बेटी और दो बेटे थे. उनकी दूसरी शादी रत्ना से हुई थी. जिनसे उनको एक बेटा हुआ. उनके इस बेटे का नाम रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) हैं. रोहित शेट्टी बॉलीवुड से लेकर टीवी तक अपने काम का लोहा मनवा चुके है. हाल ही में रोहित शेट्टी को खतरों के खिलाड़ी में देखा जा रहा है. उनका यह शो कलर्स टीवी (Colors TV) और jio सिनेमा (JIO Cinema) पर 15 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी इस शो को रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहें हैं.

 

 

एमबी शेट्टी का नाम सुनकर डर जाते थे हीरो

70 के दशक में (M B Shetty) उस दौर के विलेन थे. जब हीरो से ज्यादा विलेन्स की चर्चा हुआ करती थी. M B shetty भी उन विलेन में से एक थे, उनका नाम सुन रियल लाइफ में भी हीरो कांप जाया करते थे, जब एमबी शेट्टी सेट पर आते थे तो सभी हीरो यही सोचने लगते थे कि हम किसी भी तरह से इसके हाथों से बच जायें. हालांकि वह एक अच्छे इंसान भी थे. उन्होंने कभी भी किसी का दिल नही दुखाया था. फिल्म के निर्देशक भी उनकी तारीफ किया करते थे. वह अपने काम को बहुत मेहनत से करते थे.

 

वह विलेन के रूप में इतने फेमस हुए थे कि हर कोई उनके साथ अपनी फिल्म में काम करना चाहता था. वह काफी बड़े कद के थे. उनका सिर गंजा था. उनकी आवाज भी काफी भारी थी. वह रियल लाइफ में भी खलनायक ही लगते थे. अक्सर लोग उनके भारी भरकम व्यक्तित्व को देखकर डर जाया करते थे.

जब एक हादसा बन गया Rohit Shetty के पिता की मौत का कारण

साल 1980 में आई एक फ़िल्म बॉम्बे 405 मील की शूटिंग के दौरान सेट पर एक स्टंटमैन ‘मंसूर’ की आग में जलने से मौत हो गयी थी. इस घटना का जिम्मेदार M. B. Shetty ने खुद को मान लिया था. उनको लगने लगा था कि यदि वह उस व्यक्ति को सही निर्देश देते तो उसकी मौत नही होती. वह इस बात को अपने दिमाग से नही निकाल पाए. और डिप्रेशन के शिकार हो गये थे. जिसकी वजह से उन्हें शराब की बुरी लत लग गयी थी. ज्यादा शराब पीने से उनका लीवर खराब हो गया था. और 23 जनवरी 1982 में 51 वर्ष के M B shetty ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

यह भी पढ़े:- Mithun Chakraborty काले रंग के वजह से बने बी-ग्रेड एक्टर

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *