BollywoodPhoto GalleryTV

Poonam Pandey Death: क्या जिंदा हैं पूनम पांडे? मौत बनी सस्पेंस, इस क्रिटिक ने किया जिंदा होने का दावा, बोले…

Poonam Pandey death controversy: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) की निधन की खबर सुनकर उनके तमाम चाहने वाले सदमे हैं. एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है, कोई इस खबर को सुनकर सच मानने के लिए तैयार ही नहीं है. सोशल मीडिया पर उनके तमाम चाहने वाले उनके फैंस अपना दुख जाहिर करते नजर आए है. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस को लेकर फिल्म क्रिटिक उनकी निधन नहीं हुई है. कहा है पूनम की शव कहां है? क्या जिंदा है एक्ट्रेस पूनम पांडे? आइए जानते हैं.

Poonam Pandey Died
Poonam Pandey Died

एक्ट्रेस पूनम पांडे की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को शॉक्ड में डाल दिया है. बिते दिन एक्ट्रेस की ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर उनकी मौत की जानकारी दी गई है. जिसके बाद पूनम पांडे की टीम ने उनकी निधन को कंफर्म किया था. एक्ट्रेस की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताया गया, उनकी निधन की जानकारी देने के बाद परिवार का फोन बंद आने लगा, एक्ट्रेस की निधन की पोस्ट शेयर करने के बाद नहीं ये जानकारी मिली की उनकी मौत किस हॉस्पिटल हुई है, इतना हीं एक्ट्रेस की शव तक का कुछ पता नहीं चल है. ऐसे में अब एक्ट्रेस की निधन पर सस्पेंस बना चुका है. इसी बीच अब एक्ट्रेस की मौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Poonam Pandey को जिंदा होने का किया दावा

बीते दिन पुनम पांडे की निधन की खबर ने हर किसी को शॉक्ड में डाल दिया था. लेकिन अब एक्ट्रेस की मौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वहीं कुछ सेलिब्रिटीज और फैंस एक्ट्रेस की मौत पर श्रद्धांजली दिए, तो कुछ लोग इस खबर को फेक बताए, वहीं अब एक्ट्रेस की मौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, फिल्म क्रिटिक जर्नलिस्ट उमर संधु ने दावा किया है की एक्ट्रेस की मौत नहीं हुई है. उमर संधु ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्विटर कर लिखा-“अभी-अभी #पूनमपांडे की चचेरी बहन को बुलाया गया है, और वह जीवित है और अपनी मौत की खबर का आनंद ले रही है। उसने पब्लिसिटी स्टंट किया!!!

यूजर्स ने किया कमेंट्स…

Users Comments
Users Comments

पूनम पांडे के निधन के खबर के बीच अब फिल्म क्रिटिक जर्नलिस्ट उमैस संधु की इस पोस्ट हलचल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस की जिंदा होने की सबूत मंग रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा’ “पूनम नहीं रही ये सच है कानपुर में है बॉडी.” किसी दुसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा-“क्या आप श्योर हैं, किसी तीसरे यूजर ने कंमेट कर लिखा-“क्या आप को यकीन है??? हमें जिंदा होने का प्रूफ चाहिए.” एक किसी अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, “वह इससे क्या हासिल करना चाह रही है? अगर वह मरी नहीं है तो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.”

इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली थी उनकी मौत की जानकारी

Poonam Pandey Post
Poonam Pandey Post

बता दे, एक्ट्रेस पूनम पांडे की इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 फरवरी 2024 को एक पोस्ट शेयर कर उनकी निधन की जानकारी दी गई थी. एक्ट्रेस मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस सेलिब्रिटीज हर कोई हैरान हो गया थें. एक्ट्रेस की निधन की न्यूज हर किसी को हर हैरान कर दिया है. वहीं अब एक्ट्रेस की मौओ सस्पेंस बन चुकी है.

यह भी पढ़े:-Godhra Teaser Watch Video: ‘गोधरा’ का धमाकेदार टीजर आउट, 2002 के दंगों से उठेगा पर्दा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *