Parveen Babi: जब Amitabh Bachchan को कोर्ट तक ले गई थी परवीन बाबी! लगाया था किडनैप करने का आरोप जानें पूरा किस्सा…
Parveen Babi Tragic Life Story Death Reason: हिन्दी सिनेमा में 70-80 के दशक की बेहद ही खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी (Parveen Babi) अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई थीं. परवीन बॉबी (Parveen Babi) उस वक्त की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं, लेकिन क्या आप जानते है कि एक्ट्रेस परवीन बॉबी की लाश मिलने से तीन दिन पहले ही मौत हो चुकी थी. एक्ट्रेस, परवीन बॉबी के साथ ना कोई परिवार, दोस्त और ना ही कोई रिश्तेदार रहता था. वो अपने घर में अकेले रहती थीं. उस वक्त परवीन बॉबी की सड़ी हुई लाश मिलने की खबर से पूरा बॉलीवुड से लेकर पूरे देश सहम गया था.
तीन दशक तक Parveen Babi ने भारतीय सिनेमा में कई थीं राज…
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री परवीन बॉबी (Parveen Babi) को हिन्दी सिनेमा में महिलाओं के रूढ़िबद्ध प्रतिनिधित्व को तोड़ने के लिए जाना जाता था. 70 – 80 के दशक में एक तरफ बॉलीवुड के कई एक्ट्रेसेस सलवार सूट, साड़ी, पहनकर फिल्मों की शूटिंग किया करती थीं, और स्क्रीन पर नजर आती थीं, वहीं दूसरी तरफ दिग्गज कलाकार परवीन बॉबी अपने बोल्ड अंदाज में स्क्रीन पर नजर आती थीं. हिन्दी सिनेमा में तीन दशक राज करने वाली अभिनेत्री परवीन बॉबी ने 20 जनवरी 2005 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आइए जानते हैं, दिवंगत अभिनेत्री परवीन बॉबी की बेहद दर्दनाक मौत के बारे में..
इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी Parveen Babi ने
साल 1949 में 4 अप्रैल को सौराष्ट्र के जूनागढ़ में एक मिडिल क्लास मुस्लिम परिवार में जन्मीं एक्ट्रेस परवीन बॉबी ने सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier’s College) से अंग्रेजी साहित्य में बीए की पढाई कंप्लीट की थी. इसके बाद वो अपना करियर मॉडलिंग में बना रही थीं. उस वक्त उनकी मुलाकात फिल्म निर्देशक बीआर इशारा (B. R. Ishara) से हुई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जाता है कि अभिनेत्री परवीन बॉबी को (Parveen Babi) सिगरेट का जबरदस्त कश लगाते देख फिल्म निर्देशक बीआर इशारा (B. R. Ishara) ने उस वक्त तय कर लिया था कि वहीं उनकी हीरोइन बनेंगी. इसके बाद साल 1973 में आई फिल्म ‘चरित्र’ (Charitra) के साथ निर्देशक बीआर इशारा ने पहली बार क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के साथ अभिनेत्री परवीन बॉबी का स्क्रीन पर डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाया था. लेकिन अभिनेत्री परवीन बॉबी दर्शकों के बीच छा गई थीं.
View this post on Instagram
Parveen Babi लव लाइफ स्टोरी..
कहा जाता है कि अभिनेत्री परवीन बॉबी की लाइफ में कई अफेयर की खबरें आई थीं. उनका पहला अफेयर डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongpa) के साथ रहा था. बता दें, अभिनेता डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongpa) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. कि उन्होंने तकरीबन चार साल तक अभिनेत्री परवीन बॉबी को डेट किया था. हालांकि, परवीन बॉबी और डैनी डेंजोंगप्पा रिलेशन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था.
इस रिलेशन के खत्म होने के बाद, एक्ट्रेस के लाइफ में कबीर बेदी (Kabir Bedi) की एंट्री हुई. इन दोनों का रिलेशन तकरीबन तीन साल तक रहा, हालांकि, परवीन बॉबी का ये रिलेशन भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था. अभिनेत्री परवीन बॉबी दो-दो रिलेशनशिप टूटने की वजह से बिलकुल टूट चुकी थी. इसके बाद उन्हें फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का सहारा मिला, बता दें, उस वक्त परवीन बॉबी बॉलीवुड में अपनी एक मजबूत पहचाना बना चुकी थीं. वहीं महेश भट्ट एक फ्लॉप फिल्ममेकर थे.
इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं Parveen Babi
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि, अभिनेत्री परवीन बॉबी जिस वक्त फिल्ममेकर महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप में थीं उस वक्त परवीन बॉबी (Parveen Babi) ‘पैरानॉइड सिजोफ्रैनिया’ नाम की बीमारी से जूझ रही थी. कहा जाता है कि, इस बीमारी की वजह से उन्हें ऐसा लगता था कि, उन्हें कोई मार रहा है. अभिनेत्री परवीन बॉबी को इस बीमारी की वजह से वहम होने लगा था कि लोग उनकी जान लेना चाहते हैं. कभी वो ये कहती थी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उन्हें मारना चाहते हैं, तो कभी कहती थीं कि अमिताभ बच्चन के लोगों ने मुझे किडनैप किया है. कहा जाता है कि एक्ट्रेस 6 सालों तक अचानक सेट से गायब हो गई थीं. तो कभी सेट पर आकर खूब हंगामा करती थीं.
बताया जाता है कि उनका इतना बुरा बर्ताव हो चुका था कि एक बार परवीन बॉबी को न्यूयॉर्क के एयरपोर्ट पर पकड़कर उन्हें बेड़ियों में बांधकर पागलखाने भेज दिया गया था. फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) एक्ट्रेस की बीमारी का इलाज करवाना चाहते थे लेकिन अभिनेत्री परवीन बॉबी ने अपनी जिद में आकर महेश भट्ट को अपने आप से दूर कर दिया था. ऐसी बीमारी में अकेले रहने की वजह से अभिनेत्री परवीन बॉबी की हालत और बिगड़ती चली गई.
अमिताभ बच्चन संग उड़ी परवीन बाबी की अफेयर्स की खबरें
अभिनेत्री परवीन बॉबी (Parveen Babi) और अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था. बता दें, एक वक्त ऐसा भी आया जब परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन की डेटिंग की खबरें ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. हालांकि, जब मीडिया ने परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन के बीच डेटिंग की आहट को पकडा. तो अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ये रिलेशन तोड़ दिए थे.
जब अमिताभ बच्चन को कोर्ट तक ले गई थीं Parveen Babi..
इसके बाद अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि, अमिताभ बच्चन ने उनकी अपहरण करने की कोशिश की थी, इसके साथ उन्होंने ये भी कहा था की वो एक अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर भी हैं. उस वक्त परवीन बॉबी ने दावा किया था की अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनका अपहरण करके एक द्वीप पर ले गए थे. परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाया कि, वहां पर अमिताभ बच्चन ने उनकी सर्जरी की थी और सर्जरी कर परवीन बॉबी के दाहिने कान के नीचे एक ट्रांसमीटर या चिप लगा दिया था.
बता दें, अभिनेत्री परवीन बॉबी ने इस मामलों को लेकर अमिताभ बच्चन को खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था. अभिनेत्री ने इस बात को लेकर अमिताभ बच्चन को अदालत तक भी घसीटा. हालांकि जब अभिनेत्री परवीन बॉबी के पैरानायड स्कित्ज़ोफ़्रेनिया बीमारी का पता चला तो अमिताभ बच्चन के उपर लगे सारे आरोपों को खारिज कर दिया गया था.
तन्हाई बन गई थी परवीन बाबी की मौत की वजह
साल 2005, में अभिनेत्री परवीन बॉबी (Parveen Babi) रिवेरा बिल्डिंग की 7वीं मंजिल, जुहू, मुंबई में अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. बता दें, अपार्टमेंट के बाहर कई दिनों से दूध के पैकेट, न्यूज पेपर पड़े हुए थे. उनके घर के दरवाज़े पर कोई ताला भी नहीं लगा हुआ था. और न ही कोई घर के अंदर से अवाज आती थी.
तब उनके पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ, तो वह घर के दरवाज़े के पास गए तो उन्हें कुछ सड़न की बदबू आई, जिसकी वजह से वे लोग ज्यादा देर तक वहां रुक नहीं पाए, और उनके पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की, इसके बाद पुलिस उनके घर पर पहुँची और उनके घर का दरवाजा तोड़ा, तो उस अपार्टमेंट के अंदर से अभिनेत्री परवीन बॉबी का शव पड़ा मिला था. जिसे देखकर सभी की होश उड़ गए. परवीन बॉबी की लाश उनके बिस्तर पर पड़ी हुई थीं.
महेश भट्ट ने किया परवीन बाबी का अंतिम संस्कार
अभिनेत्री का पूरा शरीर सड़ चुका था, पूरे घर में सड़न की बदबू थी. परवीन बॉबी के बिस्तर के पास एक व्हीलचेयर पड़ी थी. बताया जाता है कि, एक्ट्रेस की मौत उनकी लाश मिलने से तीन दिन पहले ही हो चुकी थी. बीमारी में अकेलेपन की वजह से आखिरकार परवीन बॉबी की मौत हो गई. बता दें, उनके मौत के वक्त परवीन बाबी का कोई परिवार, दोस्त या रिश्तेदार उनके शव क्लैम करने नहीं आया था. उस वक्त फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अभिनेत्री की अंतिम संस्कार की पुरी जिम्मेदारी उठाई थी. उनके साथ एक्ट्रेस के दोनों एक्स बॉयफ्रेंड डैनी डेंजोंगप्पा और कबीर बेदी भी शामिल हुए थे.