Bollywood

Yaariyan 2 Review: रिश्तों की ओवरडोज दे चमक उठी Divya Khosla Kumar, उम्मीद से ज्यादा अच्छी Meezaan Jafri-Pearl V Puri फिल्म पढ़ें रिव्यु…

Divya Khosla Kumar Film Yaariyan 2 Review In Hindi: दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) मीज़ान जाफरी, (Meezaan Jafri) पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) की मच अवेटेड फिल्म आज 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर आप इस फिल्म को देखने जा रहे हैं तो एक बार यह रिव्यु जरुर पढ़ें…

Yaariyan 2
Yaariyan 2 Review In Hindi

फिल्म यारियां 2 का निर्देशन राधिका राव और विनय सपरू ने किया है. फिल्म को दिव्या कुमार ने अपने पति भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार एक्टिंग भी कर रही हैं. फिल्म के ट्रेलर आते ही दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. आज उनका इंतजार खत्म हो चुका है.

फिल्म रिव्यु (Film Review): यारियां 2 (Yaariyan 2)

स्टारकास्ट (Starcast): दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी, पर्ल वी पुरी, यश दासगुप्ता, वरीना हुसैन, मुरली शर्मा, प्रिया प्रकाश वरियर, भाग्यश्री बोरसे, उषा सुब्रमणयन आदि

निर्देशक (Director): राधिका राव, विनय सपरू

प्रोड्यूसर (Producer): भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, गुलशन कुमार, कृषण कुमार, आयुष महेश्वरी आदि

राइटर (Writer): मुहम्मद आसिफ अली, राधिका राव, विनय सपरू

रिलीज डेट (Released Date): 20 october 2023 Theater

केटेगरी (Category): Drama Comedy

कैसी है Yaariyaan 2 की कहानी

भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार द्वारा निर्मित फिल्म ‘याारियां 2’ दोस्ती, प्यार और सपनों के सफर की एक दिलकश कहानी है. फिल्म तीन कजिन्स की कहानी है. जिसे लाडली (Divya Khosla Kumar), बजरंग (Pearl V Puri) और शिखर (Meezaan Jafri) ने बयां किया गया है. तीनों अपने-अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आते हैं, लेकिन यहां आने के बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ाता है. लाडली की शादी हो चुकी है, लेकिन उसकी शादीशुदा जिंदगी में भी काफी परेशानियां हैं. बजरंग अपने प्यार में धोखा खा जाता है और शिखर को बाइक रेसिंग से बैन कर दिया जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

तीनों अपने-अपने दुखों से जूझ रहे होते हैं, लेकिन उनकी गहरी दोस्ती उन्हें हर मुश्किल का सामना करने की शक्ति देती हैं. फिल्म में दोस्ती के खूबसूरत पलों को बखूबी दिखाया गया है. तीनों कजिन्स एक-दूसरे के लिए हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं. उनकी दोस्ती ही उन्हें हर चुनौती का सामना करने और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देती है. फिल्म में प्यार की कहानी भी है. लाडली और उसके पति के बीच रिश्तों में आई दरार से कैसे निपटा जाता है, यह फिल्म का एक दिलचस्प पहलू है. इसके अलावा, बजरंग और शिखर की लव स्टोरी भी फिल्म में रोमांस का तड़का लगाती है.

फिल्म Yaariyan 2 की खास बातें और कमजोरियां

राधिका राव और विनय सपरू ने फिल्म का निर्देशन बखूबी किया है. उन्होंने फिल्म की कहानी को बहुत ही सरल और सहज तरीके से पेश किया है. दिव्या कुमार की फिल्म दोस्ती, प्यार और सपनों के सफर की एक दिलकश कहानी है. फिल्म में तीनों कजिन्स के बीच की शानदार केमिस्ट्री दिखाई गई है. फिल्म में संगीत भी काफी अच्छा है. इसमें 10 गाने हैं. पंजाबी गानों के साथ-साथ फिल्म में अरिजीत सिंह और जुबिन नौटियाल की दमदार आवाज में बेहतरीन नम्बर भी आपको सुनने को मिलने वाले हैं. फिल्म के गाने खासकर युवाओं को पसंद आएंगे. ‘ब्लू है पानी पानी’ और ‘सौरे घर’ जैसे गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. फिल्म यारियां 2 शिमला की खूबसूरत वादियों से लेकर बाइक रेसिंग के दमदार एडवेंचर्स तक का फील देने की कोशिश की गई है. फिल्म शुरुआत में थोड़ी सी बोझिल लगने लगती है क्योंकि तीनो कजिन की कहानी को स्टेबल करने में काफी समय लग जाता है लेकिन सेकंड हाफ में कहानी रफ़्तार पकड़ती है. फिल्म में कुछ इमोशनल सीन्स है जो इसे बेहद दिलचस्प बना देते हैं. कुछ जगहों पर फिल्म की कहानी थोड़ी धीमी हो जाती है. फिल्म का क्लाइमेक्स थोड़ा predictable है

कैसा है Yaariyan 2 के कलाकारों का काम

दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और मीजान जाफरी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। तीनों की एक्टिंग काफी नेचुरल है और दर्शकों को उनके किरदारों से जुड़ाव महसूस होता है. दिव्या कुमार इस फिल्म में एक पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हैं. वहीं मीजान जाफरी फिल्म में दिव्या के कजिन शिखर रंधावा के रोल में महफिल लूट ली है जो अपने परिवार के अतीत से परेशान बाहर से शख्त बाइकर और अन्दर से बेहद नरमदिल इंसान हैं. अन्स्वरा राजन फिल्म में मीजान की गर्लफ्रेंड बनी हैं तो वहीं यश दासगुप्ता दिव्या के पति के रोल में हैं. लाडली के तीसरे कजिन पर्ल वी पूरी ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है. बाकि के सभी सपोर्टिंग एक्टर्स ने फिल्म में अपने रोल के साथ बखूबी न्याय किया है.

देखें या नहीं

कुल मिलाकर, ‘याारियां 2’ एक अच्छी पारिवारिक फिल्म है. फिल्म में दोस्ती, प्यार और सपनों के सफर को खूबसूरती से दिखाया गया है. यदि आप एक हल्की-फुल्की और दिल को छू लेने वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘याारियां 2’ आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है.

यह भी पढ़ें:- Yaariyan 2 First Day Collection: ‘यारियां 2’ बॉक्स ऑफिस पर हुई रिलीज, जानें फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन के बारें में…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *