Bollywood

आखिर कौन हैं बाबा सिद्दीकी? जिनके मर्डर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बना मातम का माहौल…

Know Who Is Baba Siddique: NCP Ajit Pawar गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी को बीती रात कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दिया, हमलावरों द्वारा गोली लगने के तुरंत बाद लोगों ने बाबा सिद्दीकी को Leelavati Hospital में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने अपनी लाइफ की आखिरी सांस ली, इस खबर को सुनकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम का माहौल बना हुआ है. बॉलीवुड कानाफूसी (Bollywood Kanafusi) की इस रिपोर्ट में आज हम आपको बताएगे की आखिर कौन हैं बाबा सिद्दीकी, जिनके मर्डर से सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan), संजय दत्त (Sanjay Dutt) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) समेत पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है.

Baba Siddique

बीती रात यानी 12 अक्टूबर, 2024 शनिवार को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को बाइक सवार तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. खबरों की माने तो, तीनों शूटरों ने छह राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली उनके सीने में भी लगी, इस घटना के वक्त बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) के ऑफिस के बाहर गाड़ी में बैठे थे. बाबा सिद्दीकी के साथ हुए इस घटना से बॉलीवुड सेलेब्स को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बाबा सिद्दीकी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और संजय दत्त ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों की भी उनसे काफी गहरी औस अच्छी दोस्ती थीं. बाबा सिद्दीकी हर साल ईद के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थें, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत के जानी-मानी शख्सियत शामिल होती थीं. वो अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काई पार्टी में नजर आते थें.

आखिर हैं कौन बाबा सिद्दीकी

बता दें, बाबा सिद्दीकी राजनीती का एक जाना-माना नाम हैं. वो महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस का मुख्य चेहरा रहे हैं. दशकों से बाबा सिद्दीकी मुंबई पर राज करते आ रहे हैं. बाबा सिद्दीकी एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक रह चुके हैं. इतना ही नहीं, इसके अलावा बाबा सिद्दीकी मंत्री भी रह चुके हैं. बाबा सिद्दीकी ने सन् 1977 में ही कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया था.

इसके बाद वो साल 1999 से लेकर 2009 तक तीन बार बांद्रा पश्चिम सीट से विधायक भी रहे. वो लगभग 48 साल तक कांग्रेस से जुड़े थे और इसी साल उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ जुड़े थे. बता दें, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी मुंबई के बांद्रा पूर्व से विधायक हैं.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी

NCP Ajit Pawar गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी को बीते रात Mumbai में गोली मार कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद एंटरटेनमेंट वर्ल्ड ही नहीं बाल्की पूरा मीडिया इंडस्ट्री में यह खबर आग के तरह फैली हुई है. वहीं बाबा सिद्दीकी के मौत के बाद उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग ने ले ली है.

बता दें, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया के जरीए एक पोस्ट शेयर कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपनी इस पोस्ट को शेयर कर लिखा- “जो भी कोई सलमान खान या दाऊद गैंग की हेल्प करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखना”, “हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हमने कभी पहले वार नहीं किया है.”

सलमान खान और शाहरुख खान के बीच कराई सुलह

बाबा सिद्दीकी सिर्फ पॉलिटिक्स ही नहीं बल्कि इद के वक्त इफ्तार पार्टी के लिए भी काफी फेस है. हर साल ईद के मौके पर बाबा सिद्दीकी बहुत शानदार इफ्तार पार्टी रखते थे, इस पार्टी में टीवी औ बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल भी होती थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2008 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बर्थडे पार्टी के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के बीच झगड़ा हो गया था और इस फाइट के बाद दोनों के बीच काफी दुश्मनी हो गई थी. इन दोनों की ये दुश्मनी 2013 तक बरकरार रही थी. हालांकि, बाद में बाबा सिद्दीकी ने अपनी इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच सुलह करवाई थी.

यह भी पढे़ं:-Review: कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है Rajkumar Rao की ‘Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’, पढ़ें हिंदी रिव्यू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *