Akshay Kumar Citizenship: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर अक्षय को मिली भारतीय नागरिकता, कहा- दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी…..
Akshay Kumar Indian Citizenship: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG2) के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी नजर आए हैं. आज अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सभी लोगों को Independence Day की शुभकामनाये दी हैं. इस बीच उन्होंने अपनी नागरिकता (Citizenship) को लेकर एक अनोखी जानकारी दी है. जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे. क्या आप जानते थे कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार भारतीय नही बल्कि कैनेडियन थे. जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता था.

कैनेडियन नागरिकता थी Akshay Kumar के पास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार काफी समय से भारतीय नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे थे. भारतीय नागरिकता नहीं होने के कारण उन्हें काफी प्रॉब्लम झेलनी पड़ती थी. बता दें कि अक्षय कुमार को लोग कैनेडियन कुमार के नाम से काफी ट्रोल करते थे. अक्षय कुमार ने नागरिकता से जुडे विवाद पर कई बार अपनी सफाई देते हुए कहा था कि भले ही उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं हैं लेकिन उनका दिल हिंदुस्तानी है.
Akshay Kumar ने सोशल मीडिया पर पोस्ट
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर अक्षय कुमार ने अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब वह एक भारतीय नागरिक बन गए हैं. अक्षय ने डॉक्यूमेंट के फोटो शेयर करते हुए लिखा हैं, कि “दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी, स्वतंत्रता दिवस की बधाई, जय हिंद.” अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी हैं.
View this post on Instagram
कनाडा सिटीजनशिप पर ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं Akshay Kumar
एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने कनाडा सिटीजनशिप के लिए ट्रोल पर रिएक्ट किया था. उन्होनें कहा था कि “यह देश मेरे लिए सब कुछ है. मैंने जो भी कमाया है, वो यहां रहकर कमाया है”, साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि “मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है.” इसके बाद उन्होनें कहा “मुझे बहुत अजीब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल करते हैं. लोग मुझे कैनेडियन कुमार कह कर ट्रोल करते है. वो किसी के बारे में कुछ नहीं जानते है, बस बातें ही बनाते हैं.”
खिलाड़ी कुमार के फैंस ने जताई खुशी
अक्षय कुमार के भारतीय नागरिकता के पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी खुश हो रहे हैं, साथ ही उन्हें बधाई भी दे रहें हैं. एक फैन ने पोस्ट कर कमेंट में लिखा ‘सर आपने हेटर्स के मुंह पर तमाचा मार दिया है, स्वतंत्रता दिवस की बधाई.” दूसरे फैन ने लिखा ‘आखिरकार आ गया इंडियन सिटिजनशिप का बुलावा’ हेटर्स अब किस टॉपिक को लेकर ट्रोल करोगे.” वहीं तीसरे फैन ने लिखा “सबकी बोलती बंद अब”. बता दें साल 2019 में अक्षय कुमार ने एक इवेंट में बताया था कि वो जल्द ही इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे. वहीं अक्षय कुमार के पास इंडियन पासपोर्ट भी आ गया है और उन्हें भारतीय नागरिकता भी मिल चुकी हैं.
