Jigra Review: कैसी है Alia Bhatt-Vedang Raina की ‘जिगरा’, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू…
Jigra Review In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट वांटेड फिल्म ‘जिगरा’ (Jigar) आज यानी 11 अक्टूबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. आलिया भट्ट की एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थें, वहीं अब मेकर्स ने आखिरकार इस फिल्म को सिनेमाहॉल में रिलीज कर दिया है. फिल्म ‘जिगरा’ की स्टोरी से लेकर आलिया भट्ट और वेदांग रैना (Vedang Raina) की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है. वसन बाला (Vasan Bala) के निर्देशक में बनी फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रही है. आइए जनते हैं, फिल्म ‘जिगरा’ कि रिव्यू के बारे में…
Film Review: ‘जिगरा’ (Jigra)
निर्देशक: वसन बाला (Vasan Bala)
स्टारकास्ट: आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वेदांग रैना (Vedang Raina), आदि.
लेखक: वसन बाला (Vasan Bala)
प्रोड्यूसर: वसन बाला (Vasan Bala), अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta), आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
प्रोडक्शन: धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions)
रिलीज: 11 अक्टूबर 2024
रेटिंग: 4/5
भाषा: हिन्दी
बजट: 80 करोड़
फिल्म डायरेक्ट वसन बाला के डायरेक्शन में बनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर, 2024 यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ द आर्चीज (The Archies) एक्टर वेदांग रैना नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘जिगरा’ के लिए फैंस काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थें. वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि अब ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट की इस फिल्म ने रिलीज से पहले जबरदस्त एडवांस बुकिंग की है. फिल्म ‘जिगरा’ को देखने के लिए थियेटर्स में दर्शकों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. वहीं आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया के जरिए काफी अच्छा रिस्पॉन्स शेयर कर रहे हैं. फिल्म ‘जिगरा’ की क्रेज दर्शकों के बीच जबरदस्त देखने को मिल रही है. आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ को देखकर फैंस पॉजिटिव रिव्यूज दे रहे हैं. यहां पढ़िए फिल्म की रिव्यू.
Jigra फिल्म स्टोरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म के जरिए एक्टर वेदांग रैना एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी किया है. फिल्म जिगरा में एक भाई-बहन की कहानी को दिखाई गई है जिसमें आलिया भट्ट ने वेदांग रैना की बहन के किरदार में नजर आ रही है.
View this post on Instagram
फिम्ल ‘जिगरा’ की कहानी एक ऐसी बहन की है, जो अपने भाई पर मुसीबत पड़ने पर अपने हाथों में हथियार उठा लेती है. जेल में बंद अपने भाई को छुड़ाने के लिए वह एड़ी चोटी का दम लगती नजर आती है. अपने भाई के लिए वो आग से खेलती है, गोलियां चलाती है, एक वक्त आता है, जब वह अपनी नसें काटने के लिए भी तैयार हो जाती है. सत्या की भूमिका में नजर आ रहीं आलिया भट्ट की यह फिल्म भूल एक्शन और इमोशन से भरा हुआ है. फिल्म में आलिया भट्ट जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रही हैं. वहीं इस फिल्म में मनोज पाहवा, आदित्य नंदा और राहुल रविंद्रन जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं.
फिल्म ‘जिगरा’ नीतू कपूर ने दिया रिव्यू
आलिया भट्ट और एक्टर वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जिसमें हिन्दी के कई बेहतरीन सितांरे एक साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के जरिए देशभर के ऑडियंस अपने पसंदीदा कलाकारों को एक साथ एक फिल्म में देखकर काफी उत्साहित हैं. और सोशल मीडिया के जरिए जनता इस फिल्म को लेकर जमकर रिव्यू दे रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट की सास यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों के साथ जबरदस्त रिव्यू शेयर किया है, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. नीतू कपूर ने अपनी अइंस्टाग्राम हैड़ल पर जिगरा का पोस्टर शेयर किया और उन्होंने फिल्म को 5 स्टार भी दे दिए हैं.
‘जिगरा’ स्टार-कास्ट एक्टिंग
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्ट वसन बाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जिगरा’ बेहद ही शानदार तरीके से बॉक्स ऑफिस पर उतारी गई है. इस फिल्म में डायरेक्ट वसन बाला ने हर एक कलाकार से बहुत ही शानदार तरीक़े से काम करवाए हैं. वहीं अगर स्टार-कास्ट कि एक्टिंग की बात करे तो, इस फिल्म में आलिया भट्ट हमेंशा की तरह इस फिल्म में उनकी एक्टिंग जबरदस्त है.
आलिया भट्ट की एक्शन और इमोशन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तरका लगा रही है. अपने हर फिल्मों की तरह आलिया भट्ट इस फिल्म में भी बेहद ही शानदार काम किया है. आलिया ने इस फिल्म के जरिए एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं फिम्ल में वेदांग रैना के साथ मनोज पाहवा, आदित्य नंदा और राहुल रविंद्रन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा दी हैं. फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है.
फिल्म ‘जिगरा’ देखें या नहीं
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्ट वसन बाला के डायरेक्शन में बनी आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ एक एक्शन फिल्म है, जिसे आप सिनेमाहॉल में देखते वक्त खूब एन्जॉय कर सकते हैं. आलिया भट्ट की एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म ‘जिगरा’ सिनेमाहॉल में आपको कुर्सी से बंधी रखेगी और जरा भी बोर नहीं होने देगी.
अगर आप अपने परिवारों या दोस्तों के साथ जाकर इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ज़रूर जाए और इस एक्शन से भरपूर फिल्म को सिनेमाहॉल में एंजॉय करें. आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ इस हॉलीडे पर अपके के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. जो आपकी स्ट्रेस को दूर कर देगी.
यह भी पढे़ं:-Bigg Boss 18: पहले दिन अतीत सामने आते ही खौल उठा Rajat का खून, Tajinder को दी धमकी, वीडियो वायरल…