TV

Kapil Sharma New Show: कपिल शर्मा ने नए कॉमेडी शो का किया ऐलान, TV पर नहीं OTT पर होगा स्ट्रीम, देखिए VIDEO..

Kapil Sharma New Show Promo: टेलिविज़न के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने नए कॉमेडि शो का ऐलान कर दिए हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के बार फैंस अगले सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं कपिल शर्मा ने अपने दर्शंकों को सरप्राइज कर दिए हैं. दरअसल, कपिल शर्मा का नया शो TV पर नहीं बल्कि Ott पर आने वाला है.

Kapil Sharma New Show Promo
Kapil Sharma New Show Promo

टेलिविज़न जगत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा कई सालों से टीवी के कई जाने-माने कॉमेडियन के साथ टीवी पर अपना ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ (Comedy Nights with Kapil) इसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के जरिए दर्शंकों को हंसाने का काम कर रहे हैं. वहीं इसी साल जुलाई में कपिल शर्मा का कॉमेडि शो ‘द कपिल शर्मा शो’ खत्म हुआ, उस वक्त से लोगों कपिल शर्मा के नए शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो को लेकर बड़ा एलान कर चुके हैं. आइए जानते हैं, क्या है बड़ा अनाउंसमेंट…

किस Ott पर स्ट्रीम होगा Kapil Sharma का नया शो

मशहूर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के नए शो का प्रोमो स्ट्रीम हो चुका है. इस शो का नाम ‘कपिल शर्मा कॉमेडी शो’ होने वाला है. बता दें, कपिल शर्मा का ये टीवी पर नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है. कपिल शर्मा का नया शो ‘कपिल शर्मा कॉमेडी शो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Ott platform Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस शो कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. शो फॉर्मेट के साथ-साथ घर में भी कई बदलाव आएंगे, लेकिन कपिल शर्मा का टीम वहीं होने वाले हैं. उनके टीम में बदलाव नहीं आया है. अभी शो के प्रीमियर डेट का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन नए शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है. देखिए शो का नया प्रोमो वीडियो..

Kapil Sharma का नया कॉमेडी शो का प्रोमो वीडियो..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस प्रोमो वीडियो में अपनी मैनेजर से कहते हैं सभी पुरानी चीज़ को बदना हैं, कपिल शर्मा मैनेजर को कहते हैं, घर नया है तो सामान भी नया होना चाहिए, वहीं वो मैनेजर से घर के पुराने फ्रिज को हटाने के लिए कहते हैं, लेकिन जब वो फ्रिज खोलते हैं तो उस फ्रिज में अर्चना सिंह पूरन (Archana Puran Singh) बैठी मिठाई खाती नजर आती हैं, जिसे देख कपिल शर्मा चौंक जाते हैं. वो अपनी मैनेजर से कहते हैं, “इनको यहां किसने बुलाया, एक तो फ्रिज इतना पुराना और उसके अंदर सामान उससे भी पुराना.” इसी बीच कपिल शर्मा को कुछ टूटने की आवाज आती है, जब उनकी ध्यान उस तरफ जाती है तो कपिल शर्मा की नजर राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur) पर पड़ती है, राजीव ठाकुर को देखकर कपिल शर्मा कहते हैं, “अवे तू, ये यहां कसे आ गाया”, इसके बाद कपिल शर्मा बंद किए बॉक्स को खोलते हैं तो उसमें कीकू शारदा (Kiku Sharda) बैठे रहते हैं, जिसे देखकर कॉमेडियन चौंक डाते हैं, कीकू शारदा बताते हैं, कृष्णा भी इधर ही है, कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को देख कॉमेडियन कपिल शर्मा गुस्से में कहते हैं, “मैंने कहा था, कोई भी पुरानी चीज नहीं चलेगी.” इसके बाद मैनेजर पूछती हैं कि सर क्या सबको निकाल दूं, तो उस पर कपिल शर्मा कहते हैं, “नहीं रहने दो घर बदला है परिवार नहीं.”

यह भी पढ़े:.Chhath Puja Song: छठ पूजा का नया गना हुए रिलीज, एक बार फिर छाए Khesari Lal Yadav का जादू, देखिए VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *