Jasmine Bhasin: ‘बिग बॉस 14’ से बाहर आने के बाद Jasmine Bhasin को मिली थी रेप की धमकी, एक्ट्रेस बोली- “मैं डिप्रेशन में चली गई थी”
TV Actress Jasmine Bhasin On Rape Threat: टेलीविजन जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. जैस्मिन भसीन अपने और एक्टर अली गोनी के रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को उनके चुलबुले अंदाज के लिए काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में जैस्मिन भसीन ने बॉस के लेकर कुछ चौका देने वाला खुलासा किया हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) से बाहर निकलने के बाद रेप की धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी. आखिर क्यों, क्या हुआ था ऐसा, आइये आपको बताते हैं…

ट्रोलिंग पर बोली एक्ट्रेस Jasmine Bhasin
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपने एक्टिंग और दिलकश अदाओं से लाखों दिलों पर राज करती है. एक्ट्रेस अपने करियर में एक से बढ़कर एक शोज में नजर आई हैं. लेकिन जैस्मिन भसीन हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि ‘बिग बॉस 14′ के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि “बिग बॉस’ में, मेरे साथ जो भी कंटेस्टेंट थे, उनके फैंस की तरफ से मुझे बहुत नफरत का सामना करना पड़ा था.” आगे एक्ट्रेस ने कहा, “ ये अन्य कंटेस्टेंट के फैन ही थे. किसी से प्यार करते हुए मुझे समझ नहीं आता कि वे किसी अन्य से नफरत कैसे शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आप वहीं देते हैं जो आपके पास है. आप प्यार देते हैं. अगर आपके अंदर प्यार है. आप नफरत देते हैं, अगर आपके अंदर नफरत है, तो वही व्यक्तित्व का निर्माण करता है. मुझे समझ नहीं आता कि वही इंसान जो किसी और के लिए प्यार रखता है. वह मेरे लिए इतनी नफरत कैसे कर सकता है?”
Jasmine Bhasin ने रेप पर किया खुलासा..
‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में बतौर कंटेस्टेंट्स रह चुकी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने एक इंटरव्यू के दौरान चौंका देने वाला खुलासा किया, उन्होंने बताया कि शो से बाहर आने के बाद उन्हें रेप की धमकी मिलनी शुरु हुई थी. ‘बिग बॉस 14’ से बाहर आने के बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रोलर्स से रेप की धमकियां मिलनी शुरू हुई. एक्ट्रेस ने कहा कि “आप नफरत देते हैं अगर आपके अंदर नफरत है तो, वही आपकी पर्सनैलिटी होती है.” उन्होंने बताया मुझे समझ नही आता कि जो मैंने हासिल किया है. उसके लिए मुझे हेटर्स क्यों सुनाते हैं. मुझे बहुत ही बुरा भला कहा गया. एक समय ऐसा भी था कि मैं बहुत परेशान गई थी. हेटर्स की वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थीं. जिंदगी में पहली बार मैं बहुत परेशान हो गई थी. ये लोग मुझे रेप की धमकी दिया करते थे. मुझे ऐसे ऐसे गंदे नाम से बुलाते थे. जो मैंने कभी सुने तक नहीं थे.”
View this post on Instagram
जैस्मिन भसीन टेलीविजन शोज..
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने आपने करियर में कई शोज जैसे टशन-ए-इश्क़’ (Tashan-e-Ishq) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के साथ ‘कलर्स’ (color’s) के शो ‘दिल से दिल तक’ (Dil Se Dil Tak) ‘जब वी मैच्ड’ (Jab We Matched) ‘नागिन’ (Naagin) ‘दिल तो हैप्पी है जी’ (Dil Toh Happy Hai Ji) में अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना चुकी हैं. इसके अलावा कई रियलिटी शो जैसे ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में भी नजर आ चुकी हैं.
अली गोनी को डेट कर रही हैं Jasmine Bhasin
अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें जैस्मिन भसीन शेयर की, ‘बिग बॉस 14’ के दौरान उन्होंने अली गोनी के साथ अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली स्वीकार किया था. उस वक्त से इनके फैंस इन्हें जैसली के नाम से बुलाते हैं. इनके फैंस इस जोड़ी की हर छोटी-छोटी बात को जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. अली गोनी और जैस्मिन भसीन हमेशा एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. वो दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज वीडियो शेयर करते रहते हैं. दोनों एक-दूसरे से प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते हैं.
