Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने चैट शो में की नोरा फतेही की बेइज्जती ! गुस्से में ‘दिलबर गर्ल’ ने किया ये काम…
Moving In With Malaika Nora Fathi: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने चैट शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार (Disney Hotstar) पर स्ट्रीम हो रहा मलाइका का ये शो पहले एपिसोड से ही चर्चा में हैं. लेकिन अब शो के दूसरे एपिसोड में मलाइका की गेस्ट के तौर पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) और टेरेंस लुइंस पहुंच रहे हैं. शो के प्रोमो वीडियो में मलाइका अरोड़ा एक्ट्रेस नोरा फतेही की बेइज्जती करती दिखीं हैं. वहीं नोरा फतेही गुस्से में शो छोड़ती भी दिखीं.
‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो आउट
दरअसल, ‘मूविंग इन विद मलाइका’ ( Moving In With Malaika) शो के पहले एपिसोड में मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती नजर आई थीं. इतना ही नहीं इस एपिसोड में मलाइका अपने और एक्स हसबैंड अरबाज खान संग तलाक को लेकर भी बात करती दिखी थीं. मलाइका के शो का ये एपिसोड खूब चर्चा में भी रहा है. अब मेकर्स ने ‘मूविंग इन विद मलाइका’ चैट शो दूसरे एपिसोड का प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिया है, जो कि जल्द ही स्ट्रीम की जाएगी.
चैट शो के बीच में नोरा फतेही की बेईज्जती करती दिखीं मलाइका !
‘मूविंग इन विद मलाइका’ ( Moving In With Malaika) के इस प्रोमो वीडियो की शुरुआत करण जौहर (Karan Johar) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के मस्ती और सवाल-जवाब के साथ होती है. वीडियो में कऱण मलाइका से कुछ तीखे सवाल करते दिख रहे हैं, जिससे मलाइका थोड़ी गुस्से में भी दिखती हैं. इसके बाद शो में एंट्री होती है बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की जो अपने दोस्त टेरेंस संग पहुंचती हैं, वीडियो में मलाइका अरोड़ा एक्ट्रेस नोरा का इंट्रोडक्शन कभी हां कभी न करने वाले व्यक्ति के तौर पर करवाती हैं.
View this post on Instagram
नाराज होकर शो के बीच में से जाती दिखीं नोरा फतेही
वीडियो में नोरा (Nora Fatehi) नाराज होकर कहती हैं कि उनकी भी कोई इज्जत है और शो (Moving In With Malaika) छोड़कर जाने लगती हैं. जिसके बाद नोरा के फ्रेंड टेरेंस लुईस उन्हें मनाने पहुंचते हैं. नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर चैट शो का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें:- OTT Released This Week: थैंक गॉड, कांतारा से लेकर ब्लैक एडम तक….इस वीकेंड ओटीटी पर देखें ये 5 दमदार फिल्में
Editor