IPL 2023 RR vs CSK: संजू सेना और माही ब्रिगेड होगी आमने-सामने, देखिए संभावित प्लेइंग इलेवन
IPL 2023 RR vs CSK: गुरूवार को आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होगी। पहले मैच में राजस्थान ने बाजी मारी थी। 15 साल बाद चेपॉक में राजस्थान को जीत मिली थी.
IPL 2023 जयपुर में खेला जाएगा मुकाबला
बता दे कि, गुरूवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबला जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा। ऐसे में चेन्नई राजस्थान के घर में घुसकर हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से 4 में जीत और 3 में हार मिली है. हालांकि, आखिरी मैच में राजस्थान को बैंगलोर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। सीएसके से हुई पिछली भिड़ंत में जोस बटलर का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने चेपॉक में महफिल लूटी थी। जिसके बाद राजस्थान चेन्नई को हराने में कामयाब हुआ था।
चेन्नई ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
वहीं, अगर चेन्नई की बात करे तो बीते दो मैचों में चेन्नई का नया अवतार देखने को मिला है। पिछले दो मैचों में चेन्नई ने रनों का अंबार लगाया हैं। अंजिक्य रहाणे और शिवम दुबे ने जमकर तबाही मचाई। गेंदबाजी की बात करे तो आकाश सिंह, पथिराना और तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा।
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, अंबाती रायुडू, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, एम पथिराना।
IPL 2023 RCB vs KKR Live: जेसन रॉय के सामने गेंदबाजी करना भूले शाहबाज…6,6,6,6 लगा छक्कों का चौका
Editor