Gurmeet Choudhary: कभी राम बनकर दर्शकों के दिलों पर छाए, अब रियल हीरो बन एक शख्स की बचाई जान, Video Viral…
Gurmeet Choudhary Saved Life Of A Person By Giving CPR: टेलीविज़न जगत के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेता गुरमीत चौधरी बीच सड़क पर एक अनजान शख्स की जान बचाते नजर आ रहे हैं.

टेलीविज़न एक्टर गुरमीत चौधरी काफी लंबे वक्त से छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मिडिया के जरिए अक्सर अपने फैंस से अपनी चीजें शेयर करते हैं. वो अपने फैंस से कनेक्ट में रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. गुरमीत चौधरी की एक्टिंग को फैंस हमेशा ही तारीफ करते हैं. लेकिन आज गुरमीत चौधरी अपने फैंस के नजरों में रियल हीरो बन गए हैं. क्या है सच आइये बताते हैं…
Gurmeet Choudhary का वीडियो वायरल
View this post on Instagram
दरअसल, उनका एक वीडियो (Gurmeet Choudhary Video viral) सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में वो सड़क के किनारे गिरे एक अनजान व्यक्ति की जान बचाते उसे सीपीआर देते नजर आ रहे हैं. गुरमीत चौधरी का यह अंदाज देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, और अपने फेवरेट स्टार की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो को देखकर कुछ लोग हमेशा की तरह उनका मजाक भी बना रहे हैं, लेकिन गुरमीत चौधरी के फैंस ने उनके हेटर्स को करारा जवाब भी दे रहे हैं.
फैंस के रीयल हीरो बने Gurmeet Choudhary
अभिनेता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शक्स सड़क किनारे जमीन पर गिरा हुआ नजर आ रहा है, और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary Saved the man life) इस मौके पर आगे आकर उस शक्स की हेल्प करते नजर आ रहे हैं. सड़क किनारे जमीन पर गिरा बेहोश व्यक्ति को सीपीआर देते नजर आ रहे हैं. गुरमीत चौधरी उस व्यक्ति को सीपीआर भी दिए और वहां पर खडे़ बाकी लोगों से भी उस व्यक्ति की मदद करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. एक्टर को ऐसे बीच सड़क पर देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इस वीडियो को सोशल मिडिया पर देखने वाले लोगो गुरमीत चौधरी को रियल हीरो बता रहे हैं. एक यूजर ने कंगन में लिखा- “आपके लिए इज्जत और बढ़ गई हैं.” किसी दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा-“रियल हीरो गुरमीत पाजी” वहीं किसी तीसरे यूजर ने लिखा- “आप सच में भगवान राम हो, “जय श्री राम”
राम बन फैंस के बीच छाए गुरमीत चौधरी
बता दें, टेलीविज़न जगत में एक्टर गुरमीत चौधरी सालों से काम कर रहे हैं. एक्टर को टेलीविज़न की लोकप्रिय धारावाहिक सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) में ‘श्री राम’ के किरदार में नजर आए थें. इस किरदार से गुरमीत चौधरी अपने फैंस के दिलों खास जगह बना लिए थें. वहीं इस सीरियल में उनकी रियल लाइफ पत्नी देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) माता सीता के किरदार में नजर आई थीं. इसके बाद गुरमीत चौधरी ने ‘गीत हुई सबसे पराई’ (Geet-Hui Sabse Parayi) ‘पुन्नर विवाह’ (Punar Vivaah ) जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं. वहीं गुरमीत चौधरी ने रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें:- Salman Khan-Arijit Singh: सलमान खान-अरिजीत सिंह के बीच सालों पुराना झगड़ा हुआ खत्म! देखें Viral Video…
