Ganapath Trailer Out, Watch Video: डायलॉग्स और एक्शन से भरपूर Tiger Shroff-Kriti Sanon की फिल्म गणपत का धांसू ट्रेलर रिलीज
Ganapath Movie Trailer Released, Watch Video: डायलॉग्स और एक्शन से भरपूर टाइगर श्रॉफ- कृति सेनन Tiger Shroff-Kriti Sanon की फिल्म ‘गणपत’ का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘गणपत’ के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. साथ ही कृति सेनन भी मार-धाड़ करती नजर आ रही हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इस फिल्म को विकास बहल (Vikas Bahl) ने डायरेक्ट किया है.
TRAILER ALERT – GANAPATH
Ab Se Ganapath Ka Chapter Shuru!#GanapathTrailer
Presenting the official trailer of the much awaited Action Entertainer #GANAPATH. In PVR this Dussehra, 20th October! pic.twitter.com/4AFwtmbEtc
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) October 9, 2023
Ganapath Movie Trailer Review
गणपत फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 28 सेकंड लंबा है. की शुरुआत डायस्टोपियन दुनिया की एक झलक के साथ होती है. जिसमे बैकग्राउंड से एक आदमी के बोलने की आवाज आती है. जिसमे वह आदमी कहता है कि ” एक दिन एक ऐसा योद्धा पैदा होगा जो अमर होगा, वो अमीरों और गरीबो के बीच की दीवार को गिराएगा. वो योधा मरेगा नहीं, मारेगा”. इसके बाद टाइगर श्रॉफ कहते हैं कि “अपुन को जब डर लगता है ना तब तब अपुन बहुत मारता है.”
इसके बाद कृति सेनन जबरदस्त डायलॉग बोलते हुए ननचाकू चलती हुई नजर आती हैं वह कहती हैं कि “मैं आखिरी वार्निंग हूं जान दे भी सकती हूं और ले भी सकती हूं” इसके बाद टाइगर-श्रुति की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलती है. हालांकि पूरे ट्रेलर में अमिताभ बच्चन कुछ क्षणों के लिए नजर आते हैं जिसमे अमिताभ बच्चन की दमदार एंट्री होती है उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि “हमारे खेल की भनक अमीरों को लग गई है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ लोगों को बुराई से बचाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में टाइगर बुरी तरह से पिटते हुए नजर आते हैं. लेकिन अपने लोगों को बचाने के लिए वो फिर से एक दमदार एक्शन में नजर आते है.
फिल्म Ganapath स्टारकास्ट
टाइगर श्रॉफ अमिताभ बच्चन कृति सेनन के अलावा आदि चुग, हिमांशु जयकार, कनिष्क महावर, जेस लियाउदीन, अली अवराम, अमित झा, ली चार्ल्स, हितेन पटेल, अतुल शर्मा, इशिका मेहरा, जियाद बकरी, आरोन जॉन उत्तर, इना सलियुक, इयान स्ट्रीटज़ ब्राहिम चाब समेत कई अन्य कलाकार भी फिल्म में मौजूद हैं. फिल्म का निर्देशन-लेखन विकास बहल द्वारा किया गया है. गणपत के प्रोड्यूसर विकास बहल, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, वरुण खंडेलवाल आदि ने किया है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अमिताभ बच्चन टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी. फिल्म गणपत का मुकाबला दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफ़री, पर्ल वी पूरी की फिल्म यारियां 2 के साथ होने वाला हैं. टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म एक पेन इंडिया फिल्म होने वाली है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: –Dhak Dhak Trailer Out: Ratna Pathak Shah-Dia Mirza की फिल्म ‘धक-धक’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO…
Editor