TV

Dinesh Phadnis Died: CID एक्टर दिनेश फड़नीस निधन, पूरी इंडस्ट्री में छाया मातम का माहौल…

CID Actor Dinesh Phadnis: सोनी टीवी (Sony TV) की लोकप्रिय शो सीआईडी (CID) में इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स के किरदार में नजर आने वाले एक्टर दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) का निधन हो गया है. बता दें, ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से एक्टर पिछले कुछ दिनों से मुंबई के Tunga हॉस्पिटल में भर्ती थें. लेकिन 5 दिसंबर 2023 को उन्होंने इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं.

CID Actor Dinesh Phadnis
CID Actor Dinesh Phadnis

टेलीविज़न इंडस्ट्री से बेहद ही दुख भरी हुई खबर सामने आई है. बता दें, टीवी शो सीआईडी (CID) में इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स के किरदार में नजर आने वाले एक्टर दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) ने इस दुनिया को अलविदा का चुके हैं. हाल ही में खबर आई थी कि, उन्हें हार्ट अटैक आया है जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. एक्टर दिनेश फडनीस ICU में वेंटिलेटर पर रखें हुए थें. पिछले कुछ दिनों से एक्टर तबीयत नाजुक बताई जा रही थी. लेकिन 5 दिसंबर 2023 को दिनेश फडनीस दम तोड़ दिए हैं. एक्टर मौत की वजह से उनके चाहनेवालों को गहरा सदमा पहुचा है.

Dinesh Phadnis ने दुनिया को किया अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Phadnis (@dineshphadnis)

दिनेश फडनिस बीते कुछ दिनों से हॉस्पिटल में ICU में वेंटिलेटर पर जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रहे थे. वहीं आज एक्टन ने मुंबई के हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. रिपोर्ट के मुताबिक, CID को-एक्टर दयानंद शेट्टी ने बताए हैं की, दिनेश फडनिस ने बीती रात दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. एक्टर दिनेश फडनिस ने 4 दिसंबर की रात 12 बजकर 8 मिनट पर मुंबई के हॉस्पिटल में ही अंतिम सांस लिए, बता दें, ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से एक्टर मुंबई के Tunga हॉस्पिटल में भर्ती थें. वो डॉक्टर्स निगरानी थें. लेकिन 57 साल की उम्र में सीआईडी एक्टर दिनेश फडनिस ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिए हैं.

इन शोज में नजर आए हैं Dinesh Phadnis

दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) लंबे समय से ‘सी डॉक्युमेंट’ (CID) में काम कर रहे थें. बता दें, ये शो साल 1998 में ‘सोनी टीवी’ (Sony TV) प्रसारित हुआ था. इसके अलावा दिनेश फडनीस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में भी नजर आ चुके हैं. बता दें, शो के अलावा साल 2019 में आई ‘सुपर 30’ (सुपर 30) और साल 1999 में आई फिल्म ‘सरफरोश’ (सरफरोश) जैसी फिल्मों में दिनेश फड़नीस नजर आ चुकी हैं.

यह भी पढ़े:-Dunki Trailer Out Watch Video: Shahrukh Khan की फिल्म ‘डंकी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *