Bollywood

Dhak Dhak Trailer Out: Ratna Pathak Shah-Dia Mirza की फिल्म ‘धक-धक’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO…

Ratna Pathak Shah-Dia MIrza Dhak-Dhak Trailer Video: रत्ना पाठक, दिया मिर्ज़ा फातिमा सना सेख (Fatima Sana Saikh),और संजना संघी (Sanjana Sanghi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म धक-धक का धमाकेदार ट्रेलर ( Dhak-Dhak Trailer) आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म ‘धक धक’ का आज 9 अक्टूबर 2023 को ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 4 महिलाओं की बाइक ट्रिप पर फिल्म की कहानी को केन्द्रित रखा गया है. महिलाओं पर आधारित फिल्म का ‘धक धक’ (Dhak Dhak) का ट्रेलर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ती नजर आ रही है.

Dhak Dhak
Dhak Dhak Starcast

इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के साथ दिया मिर्जा (Dia Mirza) संजना सांघी (Sanjana Sanghi) जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. बता दें, इस फिल्म में एक्ट्रेस Sanjana Sanghi काफी अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. फिल्म ‘धक धक’ (Dhak Dhak) का ये धांसू ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस भी मिलता नजर आ रहा है.

फिल्म Dhak Dhak का ट्रेलर रिलीज, Watch Video…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

फिल्म ‘धक-धक’ (Dhak Dhak) की कहानी चार ऐसी महिलाओं की है. जो समाज की बनाई हुई बंदिशों को तोड़कर, बाइक चलाने का शौक रखती हैं. ये महिलाएं अलग-अलग उम्र और अलग-अलग धर्म की होती हैं. ये महिलाएं अलग-अलग उम्र वर्ग और धर्म की होने के बावजूद भी एक-दूसरे के लिए दिलों में जो प्यार है.

इसकी वजह हैं, इनकी बाइकिंग के लिए प्यार है. फिल्म ‘धक धक’ (Dhak Dhak) की ट्रेलर में में फिल्म की स्टोरी में चार अलग-अलग वर्ग उम्र और धर्म की महिलाओं के बीच बॉन्डिंग दिखने को दिखाई गई है. ऐसी बॉन्डिंग शायद ही आपने किसी और फिल्म की स्टोरी में देखी दी होगी. फिल्म के इस ट्रेलर में ये चारों महिलाएं सात दिन के लिए बाइक ट्रिप पर जाती हैं. इस ट्रिप के दौरान उन्हें अपने उस आजादी का अनुभव होता है, जो शायद उन्हें पूरी जिंदगी में कभी नहीं हुई होगी.

इस दिन  रिलीज होगी फिल्म ‘धक धक’

बता दें, वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म को तापसी पन्नू, अजीत अंधारे, केविन वाज़ और प्रांजल खंडड़िया ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 13 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म की स्टोरी महिलाओं के बीच के अनकहे रिश्ते को बड़े पर्दे पर एक नए अंदाज में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को पारिजात जोशी और तरुण डुडेजा ने लिखा है.

फिल्म को तरुण डुडेजा ने निर्देशित किया है. इस फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली, मनाली, लेह-लद्दाक, ग्रेटर नोएडा में की गई है. इस फिल्म के द्वारा तापसी पन्नू दूसरी बार फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखने जा रही हैं. इससे पहले उन्होंने फिल्म ब्लर के साथ प्रोडक्शन में अपना डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें:- Sonu Nigam का छलका दर्द, बोले- अगर Shah Rukh Khan गायकों के लिए लड़ते तो मैं अभी भी उनके…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *