Dhak Dhak Review: समाज की बंदिश तोड़ जिन्दगी जीने निकलीं Fatima Sana Shaikh-Ratna Pathak की ‘धक धक’ गैंग, पढ़ें रिव्यू…
Ratna Pathak-Shah Fatima Sana Shaikh Dhak Dhak Review in Hindi: फिल्म ‘धक धक’ (Dhak Dhak) आज बॉक्स ऑफिस पर पर रिलीज हुई है. इस फिल्म निर्देशन तरुण डुडेजा (Tarun Dudeja) है और इस फिल्म दीया मिर्ज़ा, फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. ये फिल्म चार निडर महिलाओं की स्टोरी है, जो दिल्ली से ‘खारदुंग ला’ (Khardung La) दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल दर्रे तक की सड़क यात्रा पर निकलती हैं.
इस फिल्म में चारों महिलाएं अलग-अलग धर्म, वर्ग और उम्र की हैं. जिसे उनके अलग-अलग सपने हैं. लेकिन वे सभी अपनी जिंदगी में किसी ना किसी तरह से संघर्ष कर रही हैं. शशि को अपने करियर में सफलता तो मिली है, लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी में अकेली है. वहीं मनप्रीत अपने पति की मौत अपने सपनों को पूरा करने और बच्चों की नजरों में सम्मान पाने के लिए संघर्ष कर रही है. मंजरी अपनी जिंदगी को अपने दम पर जीना सीखना चाहती है.
मूवी रिव्यू (Movie Review): धक धक
कलाकार (Star Cast): रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, संजना सांघी
निर्देशक (Director): तरुण डुडेजा
निर्माता (Producer): अजीत अंधारे, तापसी पन्नू
लेखक (Writer): परिजात जोशी
रिलीज डेट (Released Rate): Oct 13 2023
प्लेटफॉर्म (Platform): सिनेमाहॉल
भाषा (Language): हिंदी
फिल्म Dhak Dhak की स्टोरी..
बता दें, इस फिल्म की कहानी में शशि कुमारी यादव उर्फ स्काय (Fatima) एक ट्रेवल ब्लॉगर है, जो एक ऑटोमोबाइल और गैजेट्स पर कंटेंट बनाने वाली एक इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. और एक दुखद वाकये के दर्द को झेल रही है. वह अपनी नई पहचान बनाने के लिए एक ऐसा वीडियो बनाना चाहती है जो उसके करियर को बचा सके. 60 साल की मनप्रीत कौर उर्फ (Ratna Pathak Shah) जो अपने पति की मौत के बाद अपनी जिन्दगी को अकेले काटती है. वह अपने बच्चों की नजरों में अपना खोया हुआ सम्मान पाना चाहती है. अपने पिता का गैराज संभालने वाली उज्मा (Dia Mirza) जिसके अंदर चुटकियों में बाइक सुधारने का गजब का हुनर है वह अपने घर के में ही उलझ कर रह गई है जो बस अपनी बेटी के ब्राइट फ्यूचर की उम्मीद में अपनी जिन्दगी को काट रही है.
वहीं अरेंज मैरिज करने वाली मंजरी (Sanjana Sanghi) के लिए यह अपनी नजर से दुनिया को देखने के लिए यह पहला मौका है. चारों ही महिलाए दिल्ली से लेह लद्धाख की खारदुंग ला की सबसे ऊँची छोटी पर जाने का सपना देखती हैं और चारों महिलाए अपनी हसरतों को पूरा करने के लिए बाइक लेकर निकल पड़ती है. अब देखना यह कि ये चारों महिलाए अपनी ट्रिप किन-किन चुनोतियों का सामना करती हैं. ये अपनी मंजिल पर पहुंच भी पाएंगी या नहीं…
एक दूसरे को हिम्मत देती Dhak Dhak गैंग
फिल्म ‘धक-धक’ (Dhak Dhak) की कहानी चार ऐसी महिलाओं की कहानी है. ये फिल्म समाज की बनाई हुई बंदिशों को तोड़कर है, बाइक राइड का शौक रखती है. ये महिलाएं अलग-अलग उम्र, वर्ग और धर्म के हिसाब से होने हैं, लेकिन फिर भी एक-दूसरे से बहुत प्यार और सम्मान करती हैं. इसकी वजह हैं, उनकी बाइकिंग राइडिंग के लिए प्यार, चारों महिलाएं सड़क यात्रा के दौरान, एक-दूसरे के साथ बंधती हैं और अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती हैं. वे एक-दूसरे को सपोर्ट करती हैं, और मुश्किल समय में एक-दूसरे के लिए रहती हैं.
View this post on Instagram
पूरी यात्रा के दौरान, वे खुद को भी ढूंढती हैं और अपनी जिंदगी में बदलाव लाने का फैसला करती हैं. फिल्म ‘धक धक’ (Dhak Dhak) एक दिल को छू लेने वाली और प्रेरणादायक स्टोरी है जो दोस्ती, सपनों और जिंदगी की खुशियों की बात करती है. यह फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और सोचने पर मजबूर करेगी, बता दें, ये फिल्म फेमिनिज्म के उपर अधारित है. इस फिल्म को आमलोगों को जरूर देखाना चाहिए, लेकिन दुख की बात यह है कि, इस फिल्म को जोर-शोर से बॉक्स ऑफिस रिलीज किया जाना चाहिए था, जिसकी वजह से ये फिल्म ज्यादा लोगों तक पहुंचती, और वो इस फिल्म को पर्दे पर देखने आते.
कैसा है फिल्म धक धक की स्टार कास्ट का काम
अगर अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) की एक्टिंग की बात करें, तो वह इस फिल्म की जान हैं. उनकी एक्टिंग को देखकर यही कह सकते हैं कि यह एक अनुभवी एक्टर ही कर सकता है. रतन पाठक शाह की एक्टिंग में उनके डायलॉग फिल्म में जान डालते है. वहीं दीया मिर्ज़ा, फतिमा सना शेख और संजना संघी ने भी अपनी एक्टिंग से इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. सभी कलाकारों ने अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लिया है.
फिल्म ‘Dhak Dhak’ की खास बातें..
इस फिल्म की सबसे खास बात इसकी स्टोरी है. यह एक ऐसी कहानी है जो हर किसी से जुड़ सकती है. फिल्म की दूसरी खास बात इसकी कास्ट है. चारों अभिनेत्रियों ने अपनी किरदार में कमाल का अभिनय किया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी बहुत खूबसूरत है. लेह-लद्दाख की खूबसूरती को फिल्म में बहुत खूबसूरती से कैद किया गया है. फिल्म का संगीत अच्छा है. फिल्म के गाने आपको लंबे समय तक याद रहेंगे. कुल मिलाकर, ‘धक धक’ एक बहुत अच्छी फिल्म है.
कहानी में हैं कुछ कमजोर पहलू, फिल्म देखें या नहीं
बता दें, फिल्म की स्टोरी थोड़ी धीमी है. कुछ जगहों पर फिल्म बोरींग भी हो जाती है. फिल्म के कुछ डायलॉग थोड़े क्लिच हैं. फिल्म के कुछ दृश्य भी थोड़े अनजाने से लगते हैं. लेकिन थोड़ी कमी को नजर अंदाज कर ये फिल्म उन सभी औरतों को जरूर देखनी चाहिए जिन्हें दोस्ती, सपनों और जिंदगी की खुशियों की कहानियां पसंद हैं, जो लेह-लद्दाख की खूबसूरती को देखना चाहते हैं. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आपको अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर देखना चाहिए.