Bigg Boss 17 में बड़ा बदलाव, Salman Khan ही नहीं भाई Arbaaz-Sohail Khan भी करेंगे शो होस्ट, VIDEO
Salman Khan Brother’s Arbaaz Khan- Sohail Khan Host Bigg Boss 17 : सलमान खान (Salman Khan) के बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) शो में घरवालों के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा लगातार जारी है. इस बीच शो को लेकर एक बेहद बड़ी खबर सामने आई है. बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17 Contestent) सीजन के आगे के एपिसोड को अब सलमान की जगह उनके भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) होस्ट करेंगे. हालांकि भाईजान के फैन्स को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बिग बॉस के मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लेकर आए हैं.

आपने कई बार देखा होगा कि शो में सलमान खान हर वीकेंड का वार (Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar) में कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आते हैं. कई बार सलमान खान की गैर मौजूदगी में करण जौहर या फराह खान भी शो को होस्ट करते दिखे हैं. लेकिन मेकर्स शो की टीआरपी की बूस्ट करने के लिए बिग बॉस के घर में बहुत ही बड़ा बदलाव लेकर आ रहे हैं.
बिग बॉस 17 प्रोमो (Bigg Boss 17 New Promo)
दरअसल, बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान बिग बॉस के घर के अंदर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अरबाज खान बिग बॉस बॉस के घर के अंदर पूल एरिया में बैठकर भाई सोहेल से बात करते दिख रहे हैं कि – सोहेल ये क्या कर रहा है कॉन्ट्रैक्ट है ये. इस पर सोहेल खान कहते हैं कि भाई का शो है ये सोचना क्या पढ़ना? लेकिन हम लोग कर क्या रहे हैं.
View this post on Instagram
इस पर अरबाज खान कहते हैं कि अरे बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं सोहेल. इसी बीच प्रोमों दबंग अंदाज में एंट्री लेते हैं सलमान खान कहते हैं- गलत, फ्राइडे, सेटेरडे यानि शुक्रवार और शनिवार मैं होस्ट करूंगा और तुम दोनों संडे को रोस्ट करोगे. इसके बाद प्रोमो में हैलो ब्रदर के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ तीनों भाई एक बाईक पर सवार होकर बिग बॉस के स्टेज पर एंट्री मारते हैं.
सोहेल खान-अरबाज खान करेंगे बिग बॉस 17 होस्ट
अब तो आपको समझ ही आ गया होगा कि आखिर मामला क्या है? यानि बिग बॉस 17 को शुक्रवार और शनिवार को सलमान खान कंटेस्टेंट पर वीकेंड का वार करेंगे. वहीं रविवार को सोहेल खान और अरबाज खान कंटेस्टेंट को रोस्ट करते हुए तीनों भाई खूब एंटरटेन करेंगे.
Editor