Amitabh Bachchan Birthday Special: जब अमिताभ बच्चन हो गए थे क्लिनिकली डेड, डॉक्टर्स ने छोड़ दी थी उम्मीद…
When Amitabh Bachchan Was Almost Clinically Dead On Coolie Film Set: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Mahanayak Amitabh Bachchan) ने अपनी एक्टिंग के जरिए, लाखों-करोड़ों के दिलों में बस्ते हैं. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. बॉलीवुड के हैंडसम हंक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, एक समय में अमिताभ बच्चन ने मौत को बेहद ही करीब से देखा है. आपको बता दें, एक वक्त ऐसा था जब वो ‘क्लिनिकली डेड’ हो गए थें, डाक्टर्स तक ने भी उम्मीद छोड़ दी थीं. आइए जानते हैं, पूरा किस्सा…
साल 1973 में 11 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में जन्मे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले कई दशकों से हिन्दी सिनेमा के हिस्सा बने हुए हैं. अमिताभ बच्चन ने न सिर्फ फिल्मों में काम किए हैं, बल्कि इतने वर्षो से इस इंडस्ट्री फिल्मों और स्टाइल को बदलते हुए भी देखा है, और उन्हें जिया भी है. अमिताभ बच्चन ने ये प्रूफ किया है कि चाहें उनका रील रियल लाइफ हो रियल लाइफ, उन्होंने अपनी मुश्किलों का सामना कर ये साबित किया हैं कि चाहें लाइफ में कुछ भी हो जाए कभी भी उन हालातों से हार नहीं माननी चाहिए, बल्कि उन हालातों से लड़कर अपने लाइफ आगे बढ़ना चाहिए.
जब Amitabh Bachchan के जीवन के लिए लोगों ने मांगी दुआ
हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और हैंडसम हंक अमिताभ बच्चन लाइफ में कई बीमारीयों के कारण बहुत मुश्किल दौर में पड़े भी और उस मुश्किल दौर से बाहर भी निकले. लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब अमिताभ बच्चन लगभग ‘क्लिनिकली डेड’ हो गए चुके थे. उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) से तो ये भी कह दिया गया था, कि वो आखिरी बार जाकर उन्हें देख लें, इस बात सभी के लाइफ में उथल-पुथल मच गई थी. वो एक ऐसा वक्त था जब सभी लोग दुआ मांग रहे थे, अमिताभ बच्चन के ठीक होने का, अमिताभ बच्चन के परिवार से लेकर उनके दोस्त, रिश्तेदार, और उनके फैंस सभी लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर रब से दुआएँ मांग रहे थे.
View this post on Instagram
इस फिल्म के सेट पर हुई थी Amitabh Bachchan की गंभीर हालत
साल 1983 में आई फिल्म कुली (Coolie) के शुटिंग के दौरान एक्शन सीन करते वक्त अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बहुत ही गंभीर तरह से घायल हो गये थे. अमिताभ बच्चन के साथ ये गंभीर हादसा पुनीत इस्सर के फाइट सीन के शुटिंग के दौरान हुआ था. उस हादसे में अभिनेता उस वक्त जिंदगी और मौत के बीच पहुँच गये थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन उस वक्त बेंगलुरु में फिल्म कुली (Coolie) की शूटिंग कर रहे थे. जब वो फिल्म ‘कुली’ में एक्शन सीन में लगें हुए थे. उस वक्त अमिताभ बच्चन को बहुत ही तेज दर्द होना शुरू हुआ था, फिल्म के सीन कट होते ही अमिताभ बच्चन डायरेक्टर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) को बताया की मुझे कुछ ठीक नही लग रहा है, मुझे दर्द से राहत नहीं मिल रही है. अमिताभ बच्चन ने फिल्म के शूटिंग से छुट्टी ली और वो होटल रूप पहुंचे, लेकिन होटल आकर रेस्ट लेने के बावजूद भी अभिनेता को दर्द से राहत नहीं मिली, अमिताभ बच्चन ने दर्द में ही अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) को तबीयत खराब होने की बात बताई, वहीं, फिल्म डायरेक्टर मनमोहन देसाई डॉक्टर लेकर अमिताभ बच्चन के होटल पहुंचे, लेकिन अमिताभ बच्चन को उन दवाइयों और इंजेक्शन से हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था.
गंभीर स्थिति में थे Amitabh Bachchan
बता दें, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस बीमारी का किसी को कोई पता नहीं लग रहा था, लेकिन इस बीमारी से अमिताभ बच्चन का हालत बहुत ही गंभीर हो रही थी. अमिताभ बच्चन को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. उनकी गंभीर हालत को देखकर जया बच्चन, उनके दोस्त परिवार सब इस बात से परेशान हो गये थे कि आखिर अब हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में दर्द में तड़प रहे थें. उन्हें सांस लेने में काफी प्रॉब्लम हो रही थी. उस वक्त उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि वो कभी भी कोमा में जा सकते थें. अमिताभ बच्चन के मुश्किल वक्त में, उनका पुरा परिवार, उनके दोस्त सभी लोग उनके पास मौजूद हो गए थें. अमिताभ बच्चन की गंभीर हालत को देखकर उस वक्त फैसला लिया गया कि अमिताभ बच्चन को तुरंत मुंबई लेकर जाया जाए, उस हॉस्पीटल में महजूद अमिताभ बच्चन के डॉ हट्टंगडी शशिधर भट्ट ने उनकी हालत को देखकर समझ गए थे, और उन्होनें तुरंत अमिताभ बच्चन को ऑपरेटिंग टेबल पर ले जाने के लिए कहा, बता दें, अमिताभ बच्चन के सर्जरी के बाद पता चला कि उनकी आंत फट गई थी, और उनके पूरे पेट में जहर फैल चुका था. इसी वजह से जहर धीरे-धीरे उनके शरीर के दूसरे भागों में फैल रहा था.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन की हो गई थी ‘क्लिनिकली डेड’..
बता दें, इतने बड़े सर्जरी होने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. उनसे मुलाकात करने के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स लगातार अस्पताल पहुंच रहे थे. बता दें, सर्जरी के बाद डॉक्टर्स के इतने कोशिशों के बावजूद भी अमिताभ बच्चन के बीपी और पल्स जीरो हो गया था. डॉक्टरों ने तो अमिताभ बच्चन की ये हालत देखते हुए उम्मीद भी छोड़ दी थीं. यही तक की अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन से यह भी कह दिया गया था की, वो उनसे एक बार जाकर देख लें, क्योंकि अब कोई उम्मीद नहीं बची हुई है. बता दें, देखते ही देखते अमिताभ बच्चन ‘क्लिनिकली डेड’ हो चुके थें. अमिताभ बच्चन की इस गंभीर हालत को देखकर सभी लोग बेहद ही परेशान हो रहे थें. लेकिन उस वक्त डॉक्टर ने अमिताभ बच्चन को दवाई के ओवरडोज के रूप में इंजेक्शन दिए गाए थें, और कुछ वक्त बाद अमिताभ बच्चन के शरीर ने रिस्पांस करना शुरू किया था. उस वक्त इस चमत्कार को देखकर वहां मौजूद सभी लोग खुशी से झुम उठे थें. बता दें, करीबन 11 मिनट बाद उनकी सांसे चलनी शुरू हुई थी. ये वो वक्त था जब मानों अमिताभ बच्चन ने तो पुनर्जन्म ही लिए थें. ये दिन था 2 अगस्त, इस दिन को याद करते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन हमेशा अपने सभी चाहने वालों की शुक्रिया अदा करते हैं.