BollywoodPhoto Gallery

Bollywood Movies: Salman Khan से लेकर Akshay Kumar तक की ये फिल्में हैं कोरियन-फिल्मों की रीमेक, लिस्ट देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान…

Bollywood Movie Which Remake From Korean Drama: हिन्दी सिनेमा में अधिकतर तौर पर फिल्में कहीं-न-कहीं से प्रेरित होकर बनाई जाती हैं. वहीं बॉलीवुड के कुछ फिल्में रीमेक्स भी होती हैं, तो कुछ फिल्मों सीन्स कॉपी लिए गए होते हैं. बॉलीवुड के कई फिल्में आपको साउथ सिनेमा से लेकर हॉलीवुड फिल्मों तक के रीमेक्स मिल जाएगें, ये तो आप लोगों को बहुत अच्छे से पता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं की अक्षय कुमार से सलमान खान, ऐश्वर्या राय, इरफान खान जैसे दिग्गज कलाकार के कई फिल्में ‘के-ड्रामा’ (कोरियन) फिल्मों के बॉलीवुड फिल्मों में रीमेक्स कर काम कर चुके हैं. जानिए इन फिल्मों की लिस्ट…

Bollywood Movie
Bollywood Movie

कोरियन फिल्मों की रीमेक हैं ये Bollywood Movie

हिन्दी सिनेमा की अधिकतर फिल्में कहीं न कहीं से कॉपी रीमेक्स कर बनाई होती हैं. हालांकि, ये सब दर्शंकों को पता लग ही जाता है. लेकिन बॉलीवुड के फिल्में साउथ या हॉलीवुड तक रिमेक में सिमित नहीं है. दरअसल, बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं, जो साउथ और हॉलीवुड नहीं, बल्कि के-ड्रामा की रीमेक्स हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमाम खान से लेकर अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, इरफान खान, कार्तिक आर्यन, जैसे कई कलाकारों की फिल्में शामिल हैं. बता दें, के-ड्रामा के रीमेक्स ये फिल्मों कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुईं, तो कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई, आइए देखिए आप इन फिल्मों के ओरिजनल लिस्ट…

सलमान खान फिल्म ‘राधे’

Radhe and The Outlaws
Radhe and The Outlaws

अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ (Radhe) साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. बता दें, सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ साल 2017 में रिलीज हुई कोरियन ड्रामा के फिल्म ‘The Outlaws’ की रीमेक है.

Salman Khan and Katrina Kaif Film ‘Bharat’

Bharat and Ode To My Father
Bharat and Ode To My Father

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमाम खान (Salman Khan)की साल 2019 में आई फिल्म ‘भारत’ (Bharat) साल 2014 में ही रिलीज हुई के-ड्रामा फिल्म ‘ओढ टू माय फादर’ (Ode To My Father)की हिंदी रीमेक है.

धमाका:  Kartik Aaryan

Dhamaka and The Terror Live
Dhamaka and The Terror Live

एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की साल 2021 में आई फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) भी के-ड्रामा फिल्म ‘द टेरर लाइव’ (The Terror Live) की रीमेक कॉपी है, बता दें, कोरियन ड्रामा फिल्म ‘The Terror Live’ साल 2013 में ही रिलीज हो चुकी थी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘एक विलेन’

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक विलेन’ (Ek Villain) कोरियन ड्रामा ‘Saw The Devil’ के रीमेक फिल्म है. इस फिल्म में अभीनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) विलेन के किरदार में नजर आए थें. बता दें, I Saw The Devil’ ये फिल्म साल 2010 में कोरिया में रिलीज हुई थी.

‘सिंह इज ब्लिंग’ अक्षय कुमार (Bollywood Movie)

Singh Is Bliing and My Wife Is A Gangester
Singh Is Bliing and My Wife Is A Gangester

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एमी जैक्शन (Amy Jackson) की साल 2015 में आई फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ (Singh Is Bliing) भी कोरियन ड्रामा ‘My Wife Is A Gangester’ की रीमेक फिल्म है. बता दें ये कोरिया में ये फिल्म साल में 2006 रिलीज हो चुकी थी.

‘मर्डर 2’ इमरान हाशमी (Bollywood Movie)

Murder 2 and The Chaser
Murder 2 and The Chaser

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की 2011 में आई फिल्म ‘मर्डर 2’ (Murder 2) भी साल 2008 में रिलीज हुई के-ड्रामा फिल्म The Chaser का हिंदी रीमेक है.

इरफान खान और ऐश्वर्या राय फिल्म ‘जज्बा’ (Bollywood Movie)

Jazbaa and Seven Days
Jazbaa and Seven Days

बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकार इरफान खान (Irrfan Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की साल 2015 में आई फिल्म ‘जज्बा’ (Jazbaa) भी के-ड्रामा फिल्म Seven Days रीमेक है. बता दें ये फिल्म कोरिया में साल 14 नंबर 2007 में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़े:- KKK 13: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की पहली फाइनलिस्ट बनीं ऐश्वर्या शर्मा, टिकट टू फिनाले की में मारी बाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *