Krishna Mukherjee Post: कृष्णा मुखर्जी ने जाहिर किया Shubh Shagun के सेट की भावुक राज कहा- “जब मैं कपड़े बदल…”
Krishna Mukherjee New Post: ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की पॉपुलर सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी ने एक पोस्ट शेयर कर सीरियल ‘शुभ शगुन’ (Shubh Shagun) के प्रोड्यूसर पर परेशान करने के गंभीर आरोप लगाई हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा कि उन्हें सेट पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन्हें धमकी भी दी गई और उनकी पांच महीने की फीस भी दिया गाया है.
टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी अपने करियर में ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein), ‘नागिन 3’ (Naagin 3), ‘कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में’ (Kuch Toh Hai: Naagin Ek Naye Rang Mein), समेत कई शोज कर चुकी हैं. वहीं अब अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर सीरियल ‘शुभ शगुन’ के सेट पर हुए एक भावुक एक्सपीरियंस का खुलासा की हैं.
ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग के तरह फैल रही है. कृष्णा मुखर्जी ने शुभ शगुन (Shubh Shagun) के निर्माता पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ने कहा की इस टॉपिक पर बात करने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब और न भागने का फैसला की और सीरियल के निर्माता कुंदन सिंह को टैग करते हुए, प्रोडक्शन हाउस और निर्माता द्वारा परेशान करने पर आरोप लगाई हैं.
Krishna Mukherjee ने शेयर किया पोस्ट
टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने पोस्ट शेयर कर लिखा-“मुझमें कभी अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन आज मैंने फैसला किया कि मैं इसे अब और नहीं रोकूंगा। मैं कठिन समय से गुजर रहा हूं और पिछला डेढ़ साल मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थे. मैं उदास हूं, चिंतित हूं और जब मैं अकेला होता हूं तो दिल खोलकर रोता हूं। यह सब तब शुरू हुआ जब मैंने “दंगल टीवी” के लिए अपना आखिरी शो “शुभ शगुन” करना शुरू किया. वह मेरे जीवन का सबसे बुरा निर्णय था. मैं इसे कभी नहीं करना चाहता था लेकिन मैंने दूसरों की बात सुनी और कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर कर दिया. प्रोडक्शन हाउस और निर्माता @kundan.singh.official (कुंदन सिंह) ने मुझे कई बार परेशान किया है.”
प्रोड्यूसर ने कृष्णा मुखर्जी को मेकअप रूम में कर दिया था बंद
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने आगे लिखा-“उन्होंने एक बार मुझे मेरे मेकअप रूम में भी बंद कर दिया था. क्योंकि मैं अस्वस्थ थी और मैंने शूटिंग न करने का फैसला किया क्योंकि वे मुझे मेरे काम के लिए भुगतान नहीं कर रहे थे और साथ ही मैं भी अस्वस्थ थी, वे मेरे मेकअप रूम के दरवाजे को पीट रहे थे जैसे कि वे इसे तोड़ देंगे, जब मैं अपने कपड़े बदल रही थी. उन्होंने आज तक 5 महीने तक मेरा भुगतान कभी नहीं किया। और यह सचमुच बहुत बड़ी रकम है. मैं प्रोडक्शन हाउस और दंगल ऑफिस गया हूं लेकिन उन्होंने कभी मुझे एंटरटेन ही नहीं किया. कई बार धमकी भी दी गई. मैं पूरे समय असुरक्षित और टूटा हुआ और डरा हुआ महसूस कर रहा था.”
कृष्णा मुखर्जी को मिली है कई बार धमकी
इसी पोस्ट में, एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने मेंशन किया कि कई बार उन्हें धमकी भी दी गई है. उन्होंने लिखा-“मैं असुरक्षित महसूस करती हूं. मैंने बहुत से लोगों से मदद मांगी लेकिन कुछ नहीं मिला, इसमें कोई कुछ नहीं कर सका. लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं कोई शो क्यों नहीं कर रहा? यही कारण है, मुझे डर लग रहा है कि अगर वही बात दोबारा हुई तो क्या होगा? इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने कहा मुझे न्याय चाहिए.”
यह भी पढ़े:-Sagar Parekh- Nishi Saxena Dating: डेटिंग रूमर्स के बीच, ये क्या कह गए Anupamaa फेम सागर पारेख…
डिप्रेशन से जूझ रही कृष्णा मुखर्जी
एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने इसी पोस्ट के कैप्शन में एक और नोट भी लिखा-“यह लिखते समय मेरे हाथ अभी भी कांप रहे हैं. लेकिन मुझे लिखना पड़ा, इसके कारण मैं एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रही हूं। हम अपनी भावनाओं को छिपाते हैं और सोशल मीडिया पर बेहतर पक्ष दिखाते हैं. लेकिन ये हकीकत है. मेरा परिवार मुझसे ये पोस्ट न करने के लिए कह रहा था क्योंकि वे अभी भी डरे हुए हैं कि अगर ये लोग आपको नुकसान पहुँचाएँगे तो क्या होगा? लेकिन मुझे क्यों डरना चाहिए? यह मेरा अधिकार है और मुझे न्याय चाहिए.”
कृष्णा मुखर्जी के स्पोर्ट्स में आए सेलिब्रिटीज
बता दें, अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी के इस पोस्ट के बाद अब टेलीविज़न जगत से लेकर आम जनता तक एक बड़ी संख्या में लोगों ने उनके लिए सपोर्ट दिखाना शुरू कर चुके हैं. बता दें, एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) ने कहा-“मैंने तुम्हें धैर्यवान और शांत रहते हुए देखा है, लेकिन अब और नहीं, बेबी. मुझे खुशी है कि तुमने इसके बारे में बात की क्योंकि हमें न्याय की जरूरत है.
कुछ गंभीर कार्रवाई करने का समय है!!! मजबूत रहो.”, वहीं अभिनेत्री श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने लिखा-“यह भयानक है, आइए हम सब मिलकर उनकी सही सेवा करें!!! आप अकेले नहीं हैं.”, एक्ट्रेस अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) ने लिखा-“न्याय दिया जाना चाहिए. आप जिस दौर से गुजरे हैं उसे जानकर मुझे दुख होता है.”