Bollywood Kissa: आखिर क्यों Raj Kapoor के सामने Padmini Kohlapure ने Rishi Kapoor को मारे थे जोरदार थप्पड़, जानिए वजह…
Padmini Kohlapure Slapped Rishi Kapoor: साल 1982 में आई पद्ममिनी कोल्हापुरे (Padmini Kohlapure) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘प्रेम रोग’ (Prem Rog) आज भी दर्शकों के दिलों में छाई रहती है. ये फिल्म ही नहीं बल्कि इस फिल्म की स्टोरी लाइन, कलाकार और इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को याद हैं. फिल्म ‘प्रेमरोग’ उस दौर की की ब्लॉक बस्टर फिल्मों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने एक्टर ऋषि कपूर के 8 थप्पड़ जड़े थे. जिसके बाद ऋषि कपूर ने सालों बाद एक्ट्रेस से ऐसे बदला लिया, जिसे सुनकर शॉक्ड हो जाएंगे आप, चलिए जानते हैं इस दिलचस्प स्टोरी के बारे में…
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता और फिल्मेकर राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपने फिल्मी करियर में ना सिर्फ एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाईं, बल्कि डायरेक्शन के जरिए भी हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) को एक नई पहचान दिया और दर्शकों के दिलों पर राज किया. यूं तो भारतीय सिनेमा के इतिहास में राज कपूर की लगभग फिल्मों ने इतिहास रचा और उन्हीं में से एक साल 1982 में आई फिल्म ‘प्रेमरोग’ जी हां, प्रेमरोग का जादू आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है.
राज कपूर के इस फिल्म में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और दिग्गज अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे मेन लीड रोल में नजर आए थें. ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की रोमांटिक केमिस्ट्री उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों पर छाई हुई थी और आज भी छाई हुई है. चलिए जानते हैं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा के बारे में, जिसे सुनकर हैरान जाएंगे आप.
Padmini Kohlapure ने मारे थे Rishi Kapoor को थप्पड़
ये सच है की हिन्दी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता और फिल्मेकर राज कपूर ने अपने करियर में किसी भी फिल्मों को यादगार और ब्लॉकबस्टर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थें, राज कपूर अपनी फिल्मों खुद के साथ साथ फिल्म के कलाकार से भी कड़ी मेहनत करवाते थे. जिसे फिल्म में कोई कसर न रहे. और ऐसा ही कुछ उन्होंने साल 1982 में आई फिल्म ‘प्रेमरोग’ के दौरान किया.
View this post on Instagram
दरअसल, फिल्म ‘प्रेमरोग’ में एक सीन है जिसमें पद्मिनी कोल्हापुरे को अपने को-एक्टर ऋषि कपूर को थप्पड़ मारने थे और इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए फिल्म के निर्देशक राज कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर से काफी रीटेक करवाए थे. जिसकी वजह से पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर ने लगातार थप्पड़ जड़े थे. रीटेक के दौरान थप्पड़ खाते-खाते ऋषि कपूर की बहुत बुड़ी हालत हो गई थी. उनका चेहरा बुरी तरह से लाल हो गया था जिसके वजह से ऋषि कपूर काफी गुस्सा भी हो गए थे और उस वक्त उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरे से बदला लेने की सोच लिये थे.
ऋषि कपूर ने ऐसे लिया था बदला
बता दें, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर को कहने पर ऐसे किया था. फिल्म में राज कपूर को एक परफेक्ट रियल शॉट चाहिए था, जिसकी वजह से उन्होंने 8 री-टेक किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर ने इस बात का बदला तब लिया जब इन दोनों की एक और मूवी साथ में आई. जी हां, बताया जाता है कि जब ये जोड़ी किसी दूसरी फिल्म में नजर आई. तो उस दौरान ऋषि कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर से कहकर उस फिल्म में एक ऐसा सीन रखवाया. जिसमें वो अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे को थप्पड़ मारना था और उस सीन के जरिए ऋषि कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरे से अपना बदला पुरा किया था.
1982 में रिलीज हुई थी ‘प्रेम रोग’
बता दें, राज कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म प्रेम रोग साल 1982 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आए थें. फिल्म प्रेम रोग में मनोरमा का पद्मिनी कोल्हापुरे ने ऐसे निभाया कि वो आज भी दर्शकों के दिलों में आज भी बसी हुई है. ये फिल्म उस वक्त की सुपरहिट मूवी साबित हुई थी. आज भी लोग इस फिल्म के गाने और स्टोरी को काफी पसंद करते हैं. आज भी पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर की फिल्म प्रेम रोग के गाने लोग शादी-ब्याह में खूब सुनते हैं.